अजय शर्मा की रिपोर्ट-
हिण्डौन सिटी- स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठतम अधिवक्तागणों के सम्मान में सूरौठ पैलेस में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हिण्डौन टोडाभीम श्रीमहावीर जी के न्यायिक अधिकारीगण व बार संघ के अध्यक्ष व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बतौर अतिथि मौजूद रहे।
महेश गोयल एडवोकेट हिंडौन ने बताया कि बार संघ द्वारा वरिष्ठतम अधिवक्ता लखन लाल गोयल, जगदीश प्रसाद गुप्ता, कन्हैया लाल शर्मा , रामभरोसी गोयल, मुरारीलाल वसिष्ठ एवम नव निर्वाचित पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा,दिलीप मावई, खेमसिंह गुर्जर, अब्दुल मुगनी के अलावा हिंडौन के न्यायिक अधिकारी स्वाति परेवा , शैला फौजदार , श्री महावीर जी न्यायिक अधिकारी राजीव दत्तात्रेय, टोडाभीम न्यायिक अधिकारी अमित शर्मा , बाल कल्याण समति के अध्यक्ष विनोद कुमार, हिंडौन बार अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा , श्रीमहावरजी बार अध्यक्ष विजय सिंह गुर्जर टोडाभीम बार अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा आदि का हिंडौन बार संघ के अधिवक्ताओ ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस दौरान हिंडौन टोडाभीम श्री महावीर जी के अधिवक्तागण व पत्रकार मौजूद रहे। उसके पश्चात हिंडौन बार संघ के अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा ने सभी को भोजन कराया।