Monday, December 28, 2020

करौली जिले के निजी विद्यालयों के संचालकों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने दिया धरना, जानिए कारण


करौली - करौली जिले के समस्त ब्लॉकों के निजी विद्यालयों के संचालकों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना एवं सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया गया।जिसमें राज्य सरकार द्वारा निजी विद्यालय और सरकारी विद्यालयों में भेदभाव पूर्ण रवैया रखने ,राज्य के सभी निजी विद्यालयों को शीघ्र ही खोलने, आरटीई का पैसा निजी विद्यालयों को समय पर देने, तथा विद्यार्थियों के एडमिशन हेतु निजी स्कूलों का पोर्टल खुलवाने हेतु ज्ञापन ए डी एम करौली के माध्य्म से मुख्यमंत्री  को प्रेषित किया गया।

कलेक्ट्रेट पर धरने में सभी ब्लॉकों से विद्यालय संचालक जिनमें मुख्य रुप से हिंडोन , टोडाभीम , करौली , सपोटरा मासलपुर मण्डरायल,कैलादेवी, नादौती ब्लॉक से विद्यालय संचालक धरना एवं विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे । सभी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा अपने-अपने ब्लॉक की समस्याओं का खुलासा किया गया तथा सरकार से यह मांग की गई कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाए।राजस्थान के प्रत्येक जिले में स्कूल शिक्षा परिवार टीम द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर इसी प्रकार विरोध प्रदर्शन किया गया।

धरना एवम विरोध प्रदर्शन में स्कूल शिक्षा परिवार टीम के निर्वाचित जिला अध्यक्ष रवि दत्तात्रेय हिंडौन सिटी तथा संभाग प्रभारी धीरेंद्र चौधरी ,मंत्री मनोज जैन, उपाध्यक्ष ब्रम्ह सिंह,कोषाध्यक्ष वर्धमान जैन,टोडाभीम से फजलू रहमान एवम अशोक कुमार जागा, करौली ब्लाक से कमल गौतम,सुधीर ,धीरज शुक्ला,  मासलपुर से विक्रम सिंह एवं देवेंद्र शर्मा सपोटरा से मोहन लाल मीणा मंडरायल से महेश शर्मा एवं कैलादेवी ब्लॉक से संतोष तिवारी की टीमें मौजूद थी।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...