Tuesday, December 22, 2020

हिंडौन अस्पताल में आधुनिक ट्रूनाट मशीन शुरू, सीएमएचओ ने फीता काटकर शुभारंभ किया

  


करौली। टीबी रोगियों की समयानुरूप जांच एवं उपचार शुरूआत हेतू उप जिला अस्पताल हिंडौन में स्वदेशी आधुनिक ट्रूनाट मशीन की शुरूआत की गई, जांच कक्ष का सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएच पीएमओ डाॅ. नमोनारायण मीना, डीटीओ डाॅ. विजयसिंह मीना, सहित टीबी यूनिट हिंडौनसिटी मौजूद रही। 
    सीएमएचओ डाॅ. मीना ने बताया कि टीबी रोग उन्मूलन में प्रगति हेतू स्वदेशी आधुनिक ट्रूनाट मशीन लगाई गई है, जिससे टीबी के सामान्य रोगियों एवं एमडीआर रोगियों की पहचान सुगमता से हो पायेगी और क्षेत्र के रोगियों की समय पर जांच हो पायेगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन आरटीपीसीआर की नवीनतम तकनीक पर आधारित है एवं डब्ल्यूएचओ तथा आईसीएमआर के मानकों से प्रमाणित है। उन्होंने बताया कि इस मशीन की जांच द्वारा टीबी रोगियों को पता लगाने में सुगमता होगी। 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...