Tuesday, December 22, 2020

बयाना में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास ने कम उम्र में गणित का परचम फहराया

कुमार प्रवीण की रिपोर्ट-

बयाना। सरस्वती सेवा संस्थान परिसर में प्रज्ञा साहित्य परिषद की ओर से मंगलबार को राष्ट्रीय गणित दिवस मोनू गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री चेतना शर्मा ने की।प्रमुख वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ0 कुमार शास्त्री ने महान भारतीय गणितज्ञ श्री निवास अयंगर रामानुजन के जीबन परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणितज्ञ श्रीनिवास ने अल्पायु में ही अनेको  थ्योरम का शोध कर गणित को शिखरता प्रदान की। भारत सरकार ने उनकेजन्म दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाए जाने की पहल की। इस मौके प्रिंसिपल मनोज दीक्षित,दिशा सिंघल,भूमि गोयल,अमीषा गोयल,दिया सिंघल,सलौनी धाकड़ आदि मौजूद रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...