Sunday, January 31, 2021

भाजपा का निकायों में डूबा जहाज, फिर भी नेताओं की अकड़ नहीं गई- मंत्री खाचरियावास

जयपुर- परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का जहाज डूब गया लेकिन बड़बोले भाजपा नेताओं की अकड़ नहीं गई। झूठ फरेब और धोखे की राजनीति करने वाले भाजपा के नेता अभी भी भाजपा का जहाज डूबने के बाद कांग्रेस के जहाज की चिंता कर रहे हैं। भाजपा का जनाधार टूट गया, कांग्रेस के जहाज को जनता ने पार लगा दी फिर भी भाजपा सबक नहीं ले रही है।

 खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार के अच्छे कामों पर मोहर लगाकर भाजपा नेताओं को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से अब जनता परेशान हो चुकी है। अब लोगों को उन्नति तरक्की और विकास चाहिए वह कांग्रेस ही कर सकती है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया पल्स पोलियो अभियान का प्रदेश में शुभारम्भ

 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रदेश में शुभारम्भ किया। 

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन, निदेशक एनएचएम नरेश ठकराल, निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण सिंह औला एवं परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. रघुराज ​सिंह सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Saturday, January 30, 2021

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित, स्काउट गाइड ने किया रक्तदान


हिण्डौन सिटी - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ हिण्डौन सिटी द्वारा गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सुमन ब्लड बैंक हिण्डौन सिटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन कैलाश चन्द मीना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हिण्डौन,सीमा जादौन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड द्वारा सरस्वती जी, गाँधी जी के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।  

       रक्तदान शिविर में स्काउट सचिव मुकेश लहकोडिया ने अपने परिवार के साथ रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी पत्नी अनीता चौधरी ,भाई रामअवतार चौधरी, पुत्री आस्था व मधुरिमा जाट के साथ रक्तदान किया।

संयुक्त सचिव प्रियंका शर्मा एवं कोषाध्यक्ष जीतेश दत्तात्रेय ने बताया कि  ब्याख्याता दम्पती देशराज बैनीवाल एवं चाँदनी चाहर ने भी आज अपने विवाह की वर्षगाँठ पर रक्तदान किया । मंडल प्रशिक्षण आयुक्त हीरालाल रावत व ट्रेनिंग काउन्सलर रणजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रथम रक्तदाता डॉं अमृत मीना के साथ रक्तदाता राजवीर सिंह,पंकज शर्मा, कुंवर सिह सैनी, संजय धाकड मिनहाजुल आबिदीन, पवन गर्ग,दिनेश जाट,गणेश मीना,अमित ,चेतन शर्मा, हेमेन्द्र बैनीवाल ,वीरेन्द्र धोबी आदि ने रक्तदान किया।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

 इस अवसर पर ओ. पी. मंगल प्रधान, सुनील सिंहल उप प्रधान, निशि वशिष्ठ रेंजर लीडर, गाइड कैप्टीन कीर्ति शर्मा ,स्काउट साहब सिंह, ऋषि, बहादुर मीना,शिवम गुप्ता,अमित मंदौलिया ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।

राज्य मंत्री गर्ग ने किया पिंकसिटी प्रेस क्लब का नववर्ष कैलेंडर लॉन्च

जयपुर- सूचना,जनसंपर्क एवं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शनिवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से सदस्यो के लिए प्रकाशित नववर्ष कैलेंडर का विमोचन किया। 

नव वर्ष का कैलेंडर और डायरी जयपुर के अमर मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से तैयार की गई थी, जिसे लॉन्च करते हुए मंत्री गर्ग ने कहा कि सरकार और पत्रकारों के बीच परस्पर सहयोग की भावना है जिसका फायदा न केवल पत्रकारों को बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने पत्रकारों की सभी मांगों को सरकार द्वारा गंभीरता से लेने की बात भी कही। कार्यक्रम में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने शॉर्ट नोटिस पर कैलेंडर लॉन्चिंग कार्यक्रम में आने के लिए राज्य मंत्री गर्ग का धन्यवाद देते हुए समय-समय पर पत्रकार हितों को ध्यान में रखकर उनके द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की सराहना की। साथ ही काफी समय से लंबित पत्रकार आवास समस्या को दूर कराने की मांग की। मंत्री ने इस पर सरकार का पत्रकारों के प्रति सकारात्मक रुख होने की बात कही और समस्या के जल्द समाधान के लिए प्रयास किये जाने की बात कही। प्रेस क्लब के महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने धन्यवाद देते हुए पत्रकार अधिस्वीकरण नियमों में शिथिलता दिए जाने की मांग रखी। साथ ही विधानसभा और निर्वाचन कार्डों के आधार पर 10 वर्ष का अनुभव मानते हुए अधिस्वीकरण से वंचित पत्रकारों को भी इसका लाभ देने की मांग रखी। 

कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गौतम ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, अनीता शर्मा, राहुल भारद्वाज, ओमवीर भारगव, पुष्पेन्द्र सिंह, पूर्व महासचिव रोशनलाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अत्री कुमार दाधीच, सन्नी आत्रेय, सतेन्द्र शुक्ला, कमलेश गोयल सहित अन्य पत्रकार व क्लब सदस्य उपस्थित थे। क्लब सदस्यगण प्रेस क्लब कार्यालय से कैलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।

Friday, January 29, 2021

राजस्थान में कल से शुरू होगा ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना का नया चरण

जयपुर। प्रदेश में 30 जनवरी का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऎतिहासिक दिवस होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30 जनवरी (शनिवार) को ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना के नए चरण का आगाज करेंगे। यह अभिनव कदम प्रदेश की लगभग दो तिहाई आबादी की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

गौरतलब है कि राज्य में पूर्व में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 98 लाख लाभार्थी परिवारों के साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों को भी शामिल कर योजना का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण में अब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। 

इस योजना में वार्षिक प्रीमियम 1750 करोड़ रुपए का लगभग 80 प्रतिशत (1400 करोड़ रुपए) अंशदान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अब प्रति परिवार सालाना निःशुल्क उपचार सीमा को बढ़ाकर 3.30 लाख के स्थान पर 5 लाख रुपए तथा उपचार के लिए उपलब्ध 1401 पैकेज को बढ़ाकर 1576 किया गया है। सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध होगा। सरकारी के साथ-साथ सम्बद्ध निजी तथा राज्य में स्थित भारत सरकार के चिकित्सालयों में भी निःशुल्क इलाज मिलेगा। 

खास बात है कि भर्ती से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का चिकित्सा खर्च भी निःशुल्क पैकेज में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजन से इस अभिनव योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने और इस बारे में जागरूकता लाने की अपील की है ताकि जीवन रक्षा के इस मिशन में हम सब भागीदार बन सकें।

परिवहन विभाग का नाम बदलकर रखा जाएगा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग - मन्त्री खाचरियावास

 


जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा के महत्व एवं आवश्यकता को देखते हुए परिवहन विभाग का नाम अब ‘‘परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग’’ किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं,  खाचरियावास ने शुक्रवार को यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी आरटीओ, डीटीओ के साथ सड़क सुरक्षा, विभागीय राजस्व अर्जन लक्ष्यों एवं अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य में विकास कार्यों के लिए राजस्व संग्रहण का बड़ा हिस्सा परिवहन विभाग से आता है। कोरोना के कारण गाडियां कम बिकने एवं अन्य कारणों से कर संग्रहण का कार्य कुछ धीमा हुआ है लेकिन समीक्षा बैठक में सभी आरटीओ, डीटीओ को राजस्व संग्रहण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैंं।

खाचरियावास ने कहा कि वर्तमान में प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जारी हैं। यह आमजन की सुरक्षा एवं सरकार के लिए प्राथमिकता का विषय है। पिछले वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में 19 प्रतिशत की कमी आई है लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में और प्रभावी कमी के लिए सेल्फ डिसिप्लेन के साथ ही सभी को सम्मलित प्रयास भी करने होेंगे। राज्य सरकार इसीलिए विभाग के नाम को ‘‘परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग’’ करने की दिशा में आगे बढ रही है।

उन्होंने बताया कि एनएचआई की ओर से टोल वसूलने वाली एजेंसियों को विभाग के आरटीओ, डीअीओ द्वारा नोटिस दिए गए हैं एवं पैनल्टी लगाई गई है एवं केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी सड़क सुरक्षा खामियों एवं हाईवे की खामियों के बारे में नाराजगी जाहिर की गई है।

खाचरियावास ने बताया कि रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में यह निर्णय किया जा चुका है कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को कम करने के लिए आवश्यकतानुसार नई एम्बुलेंस की खरीद, विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट ठीक कराना जैसे काम किए जा सकेंगे। सड़कों के खड्डे भरवाए जाएंगे एवं ऎसी बेरिकेडिंग करवाई जाएगी जिससे जानवर ऊपर आकर दुर्घटना का कारण नहीं बन सकें। इसी तरह स्पीड लिमिट के लिए रोड सेफ्टी काउंसिल से ऎसे कैमरे लगाए जाएंगे जिनसे स्पीड लिमिट उल्लंघनकर्ता के मोबाइल पर अपने आप चालान पहुंच जाएगा।

वीडियो कांफ्रेंस में परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन जोधपुर से शामिल हुए। राज्य सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन आकाश तोमर, अपर परिवहन आयुक्त नियम आर.सी.यादव, अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा हरीश कुमार एवं परिवहन विभाग के अन्य कई अधिकारी इस वीसी में मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना के घायलों को मिले त्वरित इलाज, अस्पताल पहुंचाने वाले होंगे सम्मानित

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि डीटीओ हाईवे पर स्थित अस्पतालों, डिस्पेंसरियों में जाकर देखें कि वहां सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित इलाज के लिए किन संसाधनों की आवश्यकता है। एम्बुलेंस की आवश्यता हो तो बताएं, रोड सेफ्टी कौंसिल से इसे उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी आरटीओ, डीटीओ को कहा कि वे भी इस बात का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें कि सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल लेकर आने वाले से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। ऎसे लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा। इसे लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाए जाएं एवं मुख्यालय से भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

बसों से हटवाएं लगेज

परिवहन मंत्री ने सभी आरटीओ, डीटीओ को निर्देश दिए कि बसों की छतों पर लगेज रखने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाई जाए। ऎसे बस चालकों की समझाइश की जाए। उन्होंने तूड़ी भरकर ओवरलोड एवं बेडौल तरह से चलते हुए स्वयं एवं दूसरे वाहनों के लिए खतरा बनने वाले ट्रेक्टर एवं अन्य वाहनों को भी रोकने एवं चालकों की समझाइश करने के लिए कहा।

हर जिले में बनेगा ट्रेफिक पार्क 

खाचरियावास ने बताया कि हर जिले में ट्रेफिक पार्क स्थापित करने के लिए जमीन चयनित करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही परिवहन कार्यालयों में जहां भी जमीन उपलब्ध हो, ट्रेफिक पार्क स्थापित किए जाने चाहिए। खासकर जहां लाइसेंस प्रदान किया जाता है वहां ट्रेफिक पार्क एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा नियमों का प्रदर्शन किए जाने के निर्देश दिए गए हैंं।

भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: सीएम के निर्देश पर सख्त कार्रवाई, ये अधिकारी हुए निलंबित

 आबकारी अधिकारी, मांडलगढ़ सीओ एवं एसएचओ सहित 12 कार्मिक निलंबित

संभागीय आयुक्त को सौंपी जांच

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा शराब दुखांतिका पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उपचाररत व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही बरतने पर आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

गहलोत के निर्देश पर मांडलगढ़ के पुलिस वृत्ताधिकारी विनोद कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार जाट, बीट प्रभारी हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द तथा कांस्टेबल शिवराज, भीलवाड़ा के जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल महीपाल सिंह, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक विकासचंद शर्मा, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल सरदार सिंह, जमादार नरेन्द्र सिंह, सिपाही राजेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद एवं अरूण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की प्रशासनिक जांच संभागीय आयुक्त अजमेर को सौंपी गई है। वे सभी पहलुओं की जांच कर 15 दिवस में रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने शराब दुखांतिका के मृतक आश्रित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रूपए एवं उपचाररत लोगों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में अवैध शराब पर सख्त है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय: पेट्रोल-डीजल पर वैट में दो प्रतिशत की कमी

 


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी कर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को बड़ी राहत दी है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 28 जनवरी रात 12 बजे से प्रभावी होंगे।

कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने तथा राजस्व में आई कमी के बावजूद मुख्यमंत्री ने आमजन के हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इससे आमजन के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट एवं अन्य व्यवसाय को भी काफी राहत मिलेगी। वैट की दरों में कमी से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष राजस्व में अनुमानतः एक हजार करोड़ रूपए की कमी आयेगी। 

केन्द्र सरकार ले रही पेट्रोल पर 32.98 और डीजल पर 31.83 रु. प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी

 गहलोत ने कहा है कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम लंबे समय तक न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर होने से महंगाई बढ़ रही है और आमजन को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में पेट्रोल पर 32 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 31 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लिया जा रहा है, जो अत्यधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बेसिक एक्साइज ड्यूटी राज्यों को दिये जाने वाले डिविजिएबल पूल का हिस्सा होती है। जिसे लगातार कम करते हुये पेट्रोल पर 9.48 रुपये से 2.98 रुपये तथा डीजल पर   11.33 रुपये से 4.83 रुपये किया जा चुका है। जिससे राजस्थान सहित सभी राज्यों को राजस्व की भारी हानि हो रही है। 

केन्द्र भी दे राहत

 गहलोत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एडिशनल एक्साईज ड्यूटी को लगातार बढ़ाते हुये पेट्रोल एवं डीजल पर 8 रुपये से 18 रुपये प्रति लीटर तथा स्पेशल एक्साईज ड्यूटी को बढ़ाकर पेट्रोल पर 7 रुपये से 12 रुपये एवं डीजल पर शून्य से बढ़ाकर 9 रुपये प्रति लीटर किया जा चुका है। भारत सरकार की इस नीति के कारण राज्यों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही आमजन को महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो पहल की है, केन्द्र सरकार भी उसका अनुसरण करते हुये पेट्रोल एवं डीजल पर केन्द्रीय करों में कमी कर लोगों को राहत दे।

पुलिसकर्मी, महिला व बाल विकास समिति से जुड़े कार्मिकों ने लगवाइ वेक्सीन

 

हिण्डौन से विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट ✍️

हिण्डौन सिटी। शहर के राजकीय अस्पताल स्थित कोविड 19 वेक्सिनेशन केंद्र पर गुरुवार को कोतवाली,नई मंडी थाना व सदर थाना मे कार्यरत पुलिस कर्मियों व थाना अधिकारियों ने कोविड 19 के वेक्सिनेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान नई मंडी थाना प्रभारी रामरूप मीणा मय पुलिस कर्मियों के साथ कोविड 19 टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाया

इसी के साथ उन्होंने आमजन से अपील की है कोविड 19 वेक्सीन से जुड़ी भ्रामक बातों को नही फैलाये।देशभर में कोविड 19 वेक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है।इसी के साथ कोविड 19 वेक्सिनेशन में टीकाकरण कर रही चिकित्सा कर्मी रीना चौधरी ने बताया कि अभी तक कुल 700 से ज्यादा लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है।जिसमे सबसे पहले चिकित्सा कर्मियों ने कोविड 19 के वेक्सीन लगवाकर अभियान की शुरुआत की थी।उन्होंने बताया कि कोविड 19 शील्ड वेक्सीन सबसे सुरक्षित वेक्सीन है।किसी भी लाभार्थियों को इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

उन्होंने बताया कि वेक्सिनेशन को लेकर काफी उत्साह है।सम्बन्धित लाभार्थी सकारत्मक सोच के साथ वेक्सिनेशन अभियान में हिस्सा ले रहे है।उन्होंने बताया कि वेक्सीन लगवाने के बाद लाभार्थियों को कोविड 19 विश्राम कक्ष में करीब आधा घण्टा तक ठहराव कराया जाता है।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बांटे जरूरतमंदों को कम्बल

 


जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरूवार को मानसरोवर में गायत्री नगर विस्तार स्थित श्याम बाबा बाल्मिकी बस्ती में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए। 

डॉ. कल्ला ने वहां संचालित ‘मां की पर्ण कुटी‘ परिसर में गरीब एवं कमजोर तबके की महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों को कम्बल बांटे और उनके हाल-चाल जाने। इस अवसर पर ‘मां की पर्ण कुटी‘ की संचालिका श्रीमती सीमा वाष्र्णेय एवं रिन्यू पावर के वाइस प्रेसीडेंट मनोज गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Thursday, January 28, 2021

राजस्थान निवासी व झारखण्ड में एडीजी एमएल मीणा को मिला विशिष्ट सेवा पदक


जयपुर
- सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी उपखण्ड में मोचा का पुरा निवासी व झारखण्ड राज्य में एडीजी एमएल मीणा को इस बार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है

एडीजी के परिवारजन, भाई पीएनबी में बैंक मैनेजर शशि मीणा ने राजस्थान मीडिया को बताया की विशिष्ट सेवा पदक मिलने से पूरे जिले में ख़ुशी का माहौल है और राजस्थान का भी नाम हुआ है और इससे पूर्व वह 2 बार सम्मानित भी हो चुके हैं

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

Wednesday, January 27, 2021

पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन जोधपुर में आईटीआई करेगा स्थापित, राज्य सरकार के साथ किया समझौता

 


जयपुर- राज्य सरकार के कौशल, रोजगार नियोजन एवं उद्यमिता विभाग एवं पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच बुधवार को यहां एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन केन्द्र सरकार का ‘महारत्न’ दर्जा प्राप्त सार्वजनिक उपक्रम है। इस एमओयू के तहत पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन जोधपुर की शेरगढ़ तहसील में एक इंडस्टि्रयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) स्थापित करेगा। इस आईटीआई में स्टूडेंट्स के प्रशिक्षण के लिए सभी उपकरण एवं मशीनरी पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन की ओर से ही उपलब्ध करवाई जाएगी। 

समझौता ज्ञापन पर कौशल, रोजगार नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से शासन सचिव डॉ. नीरज के पवन और पॉवरग्रिड की ओर से नॉर्थ रीजन के कार्यकारी निदेशक डीके सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक प्रवीण के गवांडे, पॉवरग्रिड के कार्मिक निदेशक वीके सिंह, आईटीआई के उपनिदेशक सुनील जोशी भी उपस्थित थे।

कौशल, रोजगार नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिन नीरज के पवन ने बताया कि पॉवरग्रिड के साथ यह समझौता राजस्थान के युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। इसके जरिए एक और बेहतर आईटीआई राजस्थान में स्थापित हो सकेगी। साथ ही नए क्षेत्रों में राजस्थान के युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। युवाओं को प्रशिक्षित करवाकर रोजगार के अवसर दिलाने के सभी संभव प्रयास भी विभाग की ओर से किए जाएंगे। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

आईटीआई के उपनिदेशक सुनील जोशी ने बताया कि पॉवरग्रिड जोधपुर में आईटीआई स्थापित करने के साथ ही संस्थान में फर्नीचर, क्लासरूम सेटअप, प्रशिक्षण से जुड़े उपकरण, प्रशिक्षण सामग्री मुहैया करवाएगी। साथ ही आठ अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षित करने में भी मदद करेगी। इन क्षेत्रों में युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए समय-समय पर पॉवरग्रिड की सहायता से वर्कशॉप भी आयोजित करवाई जाएगी।

हैल्पलाईन नं. के अलावा भी उपभोक्ता अब ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत

 


जयपुर।  प्रदेश में अब उपभोक्ता राज्य उपभोक्ता हेल्प लाइन नं. 1800-180-6030 के अलावा वेबसाईट consumeradvice.in पर भी अपने हितों की रक्षा एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है। 

उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत संचालित राज्य उपभोक्ता हेल्प लाइन नं. एवं वाट्स एप नं. 7230086030 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10.00 से सांय 05.00 बजे तक संचालित रहती है, जहां पर काउंसलर द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण हेतु निःशुल्क सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को हेल्प लाइन पर समस्याओं के निराकरण हेतु निःशुल्क परामर्श प्रदान करने के साथ-साथ उपभोक्ता मंचों में परिवाद दायर करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। 

शासन सचिव ने बताया कि राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करके विपक्षी को पत्र जारी कर जवाब या स्पष्टीकरण मांगा जाता है तत्पश्चात उपभोक्ता की प्रतिक्रिया जानने के लिए पत्र भेजा जाता है। शिकायतकर्ता को पंजीकृत मोबाईल नं. पर शिकायत की स्थिति के बारे मेें जानकारी दी जाती है। अगर विपक्षी द्वारा तृतीय स्मरण-पत्र जारी होने के उपरान्त कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है तो उपभोक्ता को राज्य एवं जिला आयोग में जाने की सलाह दी जाती है। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

शासन सचिव ने बताया कि राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन नं. पर एयरलाईन्स बैंकिग शिक्षा, ई-कॉमर्स, विद्युत, वित्त, स्वास्थ्य, बीमा, पेट्रोलियम, एलपीजी, पीडीएस, रेल्वे, टेलीकॉम आदि से संबंधित शिकायतें प्रतिदिन प्राप्त होती है। उन्होने बताया कि राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन द्वारा मार्च, 2011 से दिसम्बर, 2020 तक 47 हजार 899 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।

नगर परिषद की पहली बैठक में वार्डों में पेयजल संकट ,क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा छाया

शहर के विकास के लिए 11 प्रस्ताव

हिण्डौनसिटी से पत्रकार विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट✍️

हिण्डौन नगर परिषद की चुनाव बाद पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई पहली साधारण बोर्ड बैठक में पार्षदों ने वार्डो में व्याप्त पेयजल समस्या,क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण और खारी नाला की पुलियाओं के अधूरे निर्माण के मुद्दे पर शिकायत पेश की। एसडीएम सुरेश कुमार यादव व आयुक्त प्रेमराज मीना ने सम्बन्धित विभाग के अभियंताओं को उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया।

यह बोले नए सभापति बृजेश जाटव 👇

बैठक को सम्बोन्धित करते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे सभापति बृजेश जाटव ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में नए आयामों से विकास कराया जाएगा।सभी पार्षद अपने क्षेत्रों की समस्याएं व आवश्यक निर्माण कार्यों को लिखित रूप से शीघ्र ही प्रस्तुत करें। 

इन मामलों पर भी हुई चर्चा 👇

शहर के विकास को लेकर 11 बिन्दुओ पर कार्ययोजना बनाने के लिए उन्हें प्रस्ताव में लिया गया जिसमें  नगर पालिका अधिनियम 2009 में विभिन्न धाराओं के प्रत्यायोजन ,नए कार्यालय भवन निर्माण,आय स्रोत बढाने,सरकारी भूमि व भूखंडों से अवैध कब्जा हटवाकर उनकी नीलामी किये जाने,अमृत योजना में नगर परिषद क्षेत्र के 20 प्रतिशत राशि 20 करोड़ रुपये का ऋण हुडको से लिये जाने,नगर परिषद क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए डेवीयसन प्रस्ताव रुडिस्को भिजवाने आदि बिंदु प्रस्ताव में लिए गए है। बैठक में पार्षद बृजकिशोर शर्मा ने नो पार्किंग क्षेत्र की घोषणा के साथ वाहन पार्क करने पर जुर्माना वसूलने का सुझाव दिए। पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने शिकायत की है वार्ड संख्या 1 से 6 के वार्डवासियों के लिए पेयजल योजना में प्रस्तावित टँकी का निर्माण भी स्थानीय क्षेत्र के भामाशाहों के सहयोग से कराया गया। चार वर्ष बीतने के बाद भी नवीन टँकी से पेयजल आपूर्ति शुरू नही हो पाई है।पार्षद सत्यप्रकाश शर्मा ने सुझाव दिया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास चौपड़ सर्किल से हरदेव जी मन्दिर तक जाने वाला मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है जिसका निर्माण कराया जाए।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

बैठक में प्रतिपक्ष नेता दिनेश चंद सैनी ने खारी नाला के पटाव व ढकाव कार्य मे राविल द्वारा बरती गई अनियमिताओं की शिकायत की ओर उन्होंने कहा कि शहर के चार मुख्य स्थानों की पुलिया काफी दिनों से टूटी पड़ी पड़ी हुई है जिनका निर्माण कराया जाना आवश्यक है।उन्होंने बताया कि चौबे पाड़ा, दुब्बे पाड़ा, जाटव बस्ती व हरिजन बस्ती की पुलियाओं का शीघ्र निर्माण होना चाहिए।इस मामले में आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि डीएलबी में इसकी शिकायत की जा चुकी है।वही डीएलबी द्वारा राविल को खारी नाला निर्माण में पुलिया निर्माण के लिए 2 करोड़ का बजट भी रोक दिया गया है।इस अवसर पर उपसभापति लेखेंद्र चौधरी,पार्षद प्रांजुल जंगम,शिवकुमार सैनी,पार्षद राम ठेकेदार, पार्षद सलीम खान ,पार्षद कैलाश जाट आदि ने भी वार्ड क्षेत्र की समस्यायों से सभापति को अवगत कराया।बैठक के दौरान विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के. के. शर्मा,पीएचईडी के सहायक अभियंता,आरएसआरडीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एनयूजे और डीजेए ने की किसानों के प्रदर्शन में मीडियाकर्मियों पर हमले की निंदा

 सरकार से पत्रकारों से हुई बदसलूकी की जांच की मांग

 


नई दिल्ली- नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) संबंद्ध इंटरनेशनल फेडरेशन आफ जर्नलिस्ट्स (आईएफजे) और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों पर हुए हमले की घोर निंदा की है। सोशल मीडिया पर भी कई महिला पत्रकारों ने अपने साथ हुई छेड़खानी और बदसलूकी की शिकायतें की है।

एनयूजे (आई) के अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा, हम मीडिया पर हमले की निंदा करते हैं और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। पत्रकारों को उनका काम करने दिया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस के जवानों पर जानलेवा हमले किए, यह घटना निंदनीय है। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। कई महिला पत्रकारों ने अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायतें की है।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

प्रेस काउंसिल के सदस्य और एनयूजे (आई) के संगठन सचिव आनंद राणा, डीजेए के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के पी मलिक ने कहा कि उपद्रवियों को मीडियाकर्मियों से बदसलूकी और महिला पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले प्रर्दशनकारियों की पहचान कर पुलिस को उनके खिलाफ खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। दोनों संगठनों की तरफ से कहा गया है कि मीडियाकर्मियों से साथ बदसलूकी की शिकायत प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय प्रेस परिषद से की जाएगी।

Tuesday, January 26, 2021

सीएम गहलोत ने शासन सचिवालय में किया झंडारोहण, अमर जवान ज्योति पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में झंडारोहण किया। 

गहलोत ने सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य, वरिष्ठ अधिकारी तथा  सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों सहित सचिवालय सेवा के कार्मिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतन्त्र दिवस पर मंगलवार को अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीदों को याद किया। मुख्यमंत्री ने यहां पुष्पचक्र अर्पित कर देश के लिए शहादत देने वाले महान सैनिकों को नमन किया। इस अवसर पर भारतीय सेना एवं राज्य सरकार के अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन तथा आमजन उपस्थित थे।

Monday, January 25, 2021

गणतंत्र दिवस पर राजस्थान रोडवेज मुख्यालय में 21 कर्मचारियों को किया जावेगा सम्मानित

 


जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा जनवरी से दिसम्बर 2020 के दौरान सर्वाधिक डीजल औसत व दुर्घटना रहित वाहन संचालन वाले चालकों एवं ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों को 26 जनवरी, 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा।  

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर  सिंह ने बताया कि जयपुर स्थित आगारों के श्रेष्ठ डीजल औसत व दुर्घटना रहित वाहन संचालन करने वाले 3 चालकों एवं ईमानदारी व निष्ठापूर्वक मार्ग पर ड्यूटी करने वाले 6 परिचालकों एवं अन्य 12 कर्मचारी व अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए 26 जनवरी, 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर रोडवेज मुख्यालय में सम्मानित किया जावेगा तथा अन्य चालक-परिचालकों को आगार स्तर पर मुख्य प्रबन्धक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। 

मुख्यालय में सम्मानित होने वाले चालक सर्वश्री मालीरामशर्मा, रामकिशोर खोखर, गोपाल सिंह व परिचालक सर्वश्री रिछपाल यादव, जयवीर मीणा, सुनिता कुमारी, श्रीमती सुनिता गुर्जर, महेन्द्र चौधरी, जयप्रकाश वर्मा एवं अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी सर्वश्री अनिल कुमार अग्रवाल सहायक लेखाधिकारी, मक्खन लाल काण्डा, सहायक लेखाधिकारी, पवन कुमार जैन निजी सहायक, विष्णु कुमार पारीक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पवन सिंह गुर्जर, कनिष्ठ अभियन्ता ब, दीपेश नागर, सहायक यांत्रिक अभियन्ता, सुबोध सिन्हा, संगणक, प्रेम सिंह, वरिष्ठ सहायक, संतोषकुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक, रामफूल रैगर, वरिष्ठ सहायक, सुनिल कुमार, वरिष्ठ सहायक, नितिन शर्मा, वरिष्ठ सहायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

कार्य में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता वाटरशेड को 17 सीसीए की चार्जशीट

 साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

   करौली। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को आयोजित बैठक में अधीक्षण अभियंता वाटरशेड को कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए की चार्जशीट देने के साथ साथ जिले में संचालित आरओ की स्थिति जानने के लिये पत्र लिखने व संबंधित को आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

    जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थें।उन्होने बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल के एक वर्ष एवं 6 माह से अधिक  पुराने प्रकरणांे का शीघ्रता से निस्तारण करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले मे सडक निर्माण सहित चल रहे अन्य कार्यों की प्रगति लाने, विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने, कृषि विभाग के अधिकारी को फुड प्रोसंेसिंग सहित अन्य आवंटित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने खनिज, श्रम एवं चिकित्सा विभाग समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथामिकता के साथ निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेें, जिससे लाभार्थी को समय पर ही योजना का लाभ मिल सके।उन्होने नगर परिषद को शहर में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिये।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

बैठक में अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, कोषाधिकारी भरत लाल मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, पीएचईडी रामनिवास मीना, विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, सहित पशुपालन, वन, कृषि, समाज कल्याण, श्रम कल्याण व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिण्डौन रीको की पंजाब नेशनल बैंक की दो शाखाओं का हुआ विलय

 


हिंडौन सिटी-
  हिंडौन सिटी रीको औद्योगिक क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक की दो शाखाओं का सोमवार को विलय हो गया ।

  पंजाब नेशनल बैंक के जयपुर दौसा मंडल प्रमुख सुनील कुमार अनेजा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2020 से ओ बी सी बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने पर रीको औद्योगिक क्षेत्र हिंडौन में पंजाब नेशनल बैंक की दो शाखाएं हो गई थी जो दोनों बैंक आस पास में ही थी । पूर्व में रीको ओ बी सी वाली शाखा का पंजाब नेशनल बैंक रीको शाखा में 25 जनवरी से विलय हो गया है और पूर्व रीको ओबीसी वाली शाखा के सभी व्यावसायिक कार्य व लेन देन पंजाब नेशनल बैंक रीको शाखा में होंगे।इस अवसर पर मंडल प्रमुख सुनील कुमार अनेजा , जिला समन्वयक अधिकारी विनय कुमार मीना, पंजाब नेशनल बैंक रीको हिंडौन के मैनेजर शशि कुमार मीना, भरत लाल मीना, पंजाब नेशनल बैंक हिंडौन की अन्य शाखाओं के प्रबंधक ब्रजलाल मीना, भंवर लाल मीना, महेश गोयल एडवोकेट,  मुनेश कुमार मीना, जगपाल मीना ,व बैंक के अधिकारी व अन्य स्टाफ के साथ रीको के गणमान्य व्यवसायी मौजूद रहे।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

Sunday, January 24, 2021

जयपुर में सिख समाज रत्न सम्मान समारोह हुआ आयोजित


जयपुर- सिख वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सिख रत्न सम्मान का आयोजन शनिवार को साहिब कॉरपोरेट इन्न राजा पार्क मे आयोजित हुआ।

कार्यक्रम संयोजक जगजीत सिंह सूरी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में समाज के 15 विशिस्ट जन को सिख समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। इस मोके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह,आई जी रुपिन्दर सिंह,डी आई जी अमनदीप सिंह कपूर,मेजर गुरप्रीत सिंह ,रिटायर्ड जज गुरचरन सिंह होरा, अल्प संख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जसवीर सिंह,एस बी आई के उप महा प्रबन्धक जसविन्दर पाल सिंह,UDB के एम डी रविन्दर सिंह ठक्कर, डॉक्टर तरण्जीत सिंह मक्कर,डॉक्टर रविन्दर सिंह, आर ए एस रमणिका कौर ,डॉक्टर मनमिन्दर कौर,डॉक्टर मनजीत कौर,हरचरन कौर,रिम्पल कौर रहे जिन्हें सिख समाज रत्न समारोह के तहत मोमेन्टो गुलाब का फूल व शोल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक जगजीत सिंह सूरी ने बताया की इस प्रोग्राम का उदेश्य बच्चो को प्रशानिक सेवाओं के लिए प्रेरित करना था। व कैसे आगे बढ़कर सिख समाज का नाम रोशन कर सके इस के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं प्रोग्राम की प्रशंशा की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी गई कोरोना गाइडलाइन की पूर्णता पालना की गई । समारोह मेँ सिख वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्य जगजीत सिंह सूरी,अमरवीर सिंह (शंटी),जसवीर सिंह छाबडा,हरविंदर सिंह,मनिन्दर सिंह साकेत,रविन्दर सिंह,कुलवन्त सिंह परविन्दर सिंह  सहित कई गण मान्य जन उपिस्थित थे।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

Saturday, January 23, 2021

कथा के तीसरे दिन भक्ति के 9 रुप बताएं

 


हिंडौन सिटी - किशन नगर अग्रसेन विहार कॉलोनी स्थित मां चामुंडा मंदिर में चल रही श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिवस पर कथाव्यास मदन मोहन शास्त्री ने अजामिल की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि अजामिल ने बहुत पाप करने पर भी अंत समय नारायण भगवान का नाम लिया तो उसका भी उद्धार हो गया। कथाव्यास ने नवधा भक्ति का वर्णन करते हुए बताया कि प्रथम भक्ति संतो का संग, द्वितीय भक्ति कथा श्रवण,  तृतीय भगवान कीर्तन,  चोथी भगवान के नाम का स्मरण, पांचवीं भक्ति भगवान का अर्चन, छटवी भक्ति भगवान के प्रति श्रद्धा व प्रेम सातवीं दूसरों का भला परोपकार करना सहित भक्ति के नौ रूप बताए। भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन भी किया।कथा व्यास के साथ आए भक्त कलाकारों ने भजन गाए जिनको सुनकर भक्त श्रोता गदगद हो गए।कथा का आयोजन 27 जनवरी तक होगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कथा सुनने वाले भक्त मौजूद रहे। इस अवसर पर महेश गोयल एडवोकेट हिंडौन सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहें 

चहेतों को फायदा, गैरो पर सितम : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से जुड़ा है मामला

 


अर्जित गुप्ता व राजेश विश्नाई को लगातार मौका देने से उठने लगे सवाल

जयपुर संवाददाता की रिपोर्ट -

जयपुर- कोरोना के बाद खेल प्रतियोगिता भले ही अनलॉक हो गई हो लेकिन चहेतों को फायदा पहुंचाने का खेल अभी जारी है। ताजा मामला बीसीसीआई की ओर से आयोजित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता टी 20 सैयद मुश्ताक अली प्रतियोगिता से जुड़ा है। पिछले मैच में राजस्थान ने इंदौर में आखिरी लीग मैच में सौराष्ट को शिकस्त देते हुए नॉक आऊट आधार पर अगले मुकाबले में जगह बना ली हो लेकिन कुछ खिलाडिय़ों के कमजोर प्रदर्शन के बाद भी बाहर का रास्ता नहीं दिखाए जाने से सवाल भी उठने लगे है। खेल संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान टीम के मध्यमक्रम के बल्लेबाज अर्जित गुप्ता व राजेश विश्नोई ने पांच मैचों में महज 15 की औसत से रन बनाए है। इसके बाद भी लगातार मौका दिया जा रहा है। जबकि प्रतियोगिता के लिए 15 में शामिल कई खिलाडिय़ों को एक भी मौका नहीं दिया गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि बेहद कमजोर परफोरमेंस के दौर से गुजरने वाले खिलाडिय़ों के स्थान पर दूसरे खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता है। इधर, टीम प्रबंधन की ओर से विनिंग टीम के क्रम में कोई बदलाव  नहीं करने का तर्क दिया जा रहा है। जबकि कई खिलाड़ी ऐसे है जो इस प्रतियोगिता के पिछले दौर में काफी बेहतर कर चुके हैं। ऐसे खिलाडिय़ों को मौका नहीं मिलने से सवाल उठने लगे है।

भारत, आकाश सिंह और गढ़वाल

भारत, आकास  सिंह और आदित्य गढ़वाल जैसे युवाओं को आगामी मैचों में मौका मिलने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इनमें से दो युवाओं के नामों को लेकर कप्तान अशोक मेनारिया ने चर्चा भी हुई है। युवा सलमान खान और सीपी सिंह को भी मौका नहीं मिला है

इसलिए सीनियर आगे

राजस्थान की टीम में इस बार छह खिलाड़ी आईपीएल खेलने वाले शामिल हुए है। एेसे में चार युवा खिलाडि़यों को उम्मीदों के हिसाब से मौका नहीं मिला है। खेल के जानकारों का कहना है कि गु्रप डी में राजस्थान पहले स्थान पर है। राजस्थान की टीम पांच में से चार मैच जीत चुकी है। एेसे में प्रबंधन ने टीम के क्रम में बदलाव नहीं किया था

राजस्थान की टीम

अशोक मनेरिया (कप्तान), महिपाल लोमरोर (उप कप्तान), महेंद्र सिंह, भरत शर्मा, आदित्य गढ़वाल, अर्जित गुप्ता, राजेश बिश्नोई (सीनियर), अंकित लाम्बा, अनिकेत चौधरी, खलील अहमद, दीपक चाहर, तनवीर उल हक, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, रजत चौधरी, आकाश सिंह, अजयराज सिंह, यश कोठारी, सलमान खान और सीपी सिंह।


पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में कोविड- 19 टीकाकरण की हुई शुरुआत

 

उदयपुर- पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के  वाईस चांसलर डॉ. ए. पी. गुप्ता, डॉ. डी. पी अग्रवाल,चिकित्सा अधीक्षक  डॉ.आर. के. सिंह ,सर्जरी विभाग के  डॉ.एम एम मंगल, डॉ. के सी व्यास,न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, आई वी एफ विशेषज्ञ डॉ. मनीषा वाजपेयी, यूरोलोजिस्ट डॉ. हनुवंत सिंह राठौड़, गैस्ट्रो सर्जन डॉ. विकेश जोशी, मेडिसिन विभाग से डॉ. जगदीश विशनोई सहित चिकित्सा पेशे से जुड़े लगभग 200  लोगो  ने शनिवार  को कोविड-19 का  टीका लगवाया।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 


राजस्थान रोडवेज 559 बस सारथी अनुबन्ध पर लेगा

 


जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा 01 जनवरी, 2021 से षीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन करने पर परिचालकों की कमी को देखते हुये डिपो स्तर पर 559 बस सारथी लिये जाने की स्वीकृति दी गई है। 

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा 01 जनवरी, 2021 से शीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन करने से परिचालकों की कमी को देखते हुये रोडवेज में कार्यरत 418 बस सारथियों के अतिरिक्त 559 बस सारथी और अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति डिपो के मुख्य प्रबन्धकों को जारी की गई है।  सिंह ने बताया कि बस सारथी योजना में बस सारथी को राशि का लक्ष्य दिया जाता है जिससे रोडवेज को एक निश्चित राजस्व मिलता है। बस सारथी को दिया जाने वाला लक्ष्य पिछले तीन माह में मार्ग पर प्राप्त राजस्व को ध्यान में रखकर डिपो कमेटी द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

यहॉ यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा 01 जनवरी, 2021 से 3875 बसों से 9340 परिचक्र व 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन संचालित कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा परिवहन साधन उपलब्ध कराने के साथ ही 5 करोड़ रू0 प्रतिदिन राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य है। लक्ष्य को देखते हुये अजमेर जोन को 107, भरतपुर जोन को 121, बीकानेर जोन को 132, जयपुर जोन को 57, जोधपुर जोन को 193, कोटा जोन को 165, सीकर को 73 और उदयपुर जोन को 129 सहित कुल 977 बस सारथी अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति दी गई है।

Friday, January 22, 2021

लालकोठी एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की जमीन विकसित करेगा जेडीए

कंसलटेंसी फर्म द्वारा करवाई जाएगी प्लानिंग, आमजन भी दे सकते है सुझाव

जेडीए आवासन मण्डल को देगा विधायक आवासों निर्माण हेतु 250 करोड रूपये

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने शुक्रवार को लालकोठी एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि का जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर भूमि की प्लानिंग करने के निर्देश दिए।

जेडीसी ने लालकोठी एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि पर निर्मित आवासों के स्ट्रक्चर्स ध्वस्तीकरण के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए का विचार है कि जालूपुरा भूमि जो मिर्जा इस्माइल रोड एवं संसार चंद्र रोड पर है, पर ऐसा विकास प्लान बनाया जाये जो पर्यटकों एवं शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र हो व साथ-साथ क्षेत्र को व्यावसायिक कमी की पूर्ति भी करें। 

इस उद्देश्य के लिए आमजन से भी राय ली जायेगी व विशेष विशेषज्ञ परामर्श भी लिया जायेगा। लालकोठी मुख्य रूप से आवासीय क्षेत्र है वहॉ जेडीए सर्व सुविधा युक्त उच्च श्रेणी के आवास/भूखण्ड उपलब्ध करवायेगा। जयपुर के सेंट्रल भाग में घर बनाने का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध करायेगा। 

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा राजस्थान आवासन मण्डल को विधानसभा नगर पश्चिम (वेस्ट) में विधायक आवास निर्माण हेतु 250 करोड रूपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। जेडीए द्वारा पहली किस्त 50 करोड रूपए की राशि आवासन मण्डल को हस्तांतरित कर दी गई है, जिससे आवास निर्माण में किसी तरह की रूकावट उत्पन्न ना हो। जेडीए द्वारा शेष राशि आगामी तीन वर्षो में हस्तांतरित की जाएगी।


राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय के तहत राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विधानसभा नगर पश्चिम (वेस्ट) में विधायक आवास निर्माण करवाये जा रहे है एवं जेडीए द्वारा लालकोठी (ईस्ट) एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि का विकास कर ऑक्शन करेगा। चंूकि राजस्थान आवासन मण्डल आवास निर्माण में विशेषज्ञता रखता है एवं जयपुर विकास प्राधिकरण की विशेषज्ञता भूमि की प्लानिंग एवं विकसित करने में है। उपरोक्त दोनों ही राज्य सरकार की सिस्टर कनसनर्ड संस्थाएं है, अतः मिलकर कार्य कर रही है। 

निरीक्षण के दौरान जेडीए सचिव हृदयेश शर्मा, निदेशक वित्त वृद्धिचंद बुनकर, निदेशक अभियांत्रिकी वी.एस. सुण्डा एवं उनकी टीम, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक रिंकू बंसल, जोन उपायुक्त-02 एवं 03 उपस्थित थे।

पर्यावरण एवं क्षेत्रवासियों की सुविधा के मद्देनजर पौड्रिंक उद्यान में पार्किंग बनाने का निर्णय बर्दाश्त नहीं- कालीचरण सराफ

 

जयपुर - पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इकलौते पार्क पौंड्रिंक उद्यान जहां क्षेत्र से लाखों लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से घूमने के लिए आते हैं उसमें वाहन पार्किंग बनाने के निर्णय का विरोध करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है।

सराफ ने कहा कि पौंड्रिंक उद्यान शहर के परकोटा क्षेत्र का एक मात्र स्थल है जहां बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से भ्रमण के लिए आते हैं। पार्किंग बनाने के लिए वहां अनेक पेड़ काटे जाएंगे जिससे हरियाली समाप्त होगी तथा क्षेत्र पर्यावरण को नुकसान होगा। यह निर्णय लेकर प्रशासन ने लाखों लोंगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। इस निर्णय से स्थानीय लोंगो में बहुत रोष है और वे सरकार के समक्ष सामूहिक विरोध दर्ज करवा चुके हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि दो किलोमीटर की दूरी पर पहले से उपलब्ध 1500 वाहन क्षमता वाले रामनिवास गार्डन में मात्र 15 प्रतिशत वाहन ही पार्किंग में खड़े हो रहे हैं और 630 वाहन क्षमता वाले चौगान स्टेडियम में जिस पर 15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं उसका भी पूरा उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उसके बिल्कुल नजदीक पौंड्रिंक उद्यान में पार्किंग स्थल बनाकर प्रशासन द्वारा अनावश्यक फिजूलखर्ची करने के साथ लोंगों की सेहत से समझौता भी किया जा रहा है जो कतई सहन नहीं किया जाएगा। सराफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से पैसे का दुरुपयोग करके और लोंगों की स्वास्थ्य सुविधा को नजर अंदाज तथा पर्यावरण को दूषित करने के प्रशासन के पौंड्रिंक उद्यान में वाहन पार्किंग का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 



रोडवेज राजस्थान की लाइफ लाइन, सभी रूटों पर शुरू होगी ग्रामीण परिवहन सेवा- खाचरियावास

जयपुर- परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज प्रदेश की लाइफ लाइन है और लोगों का रोडवेज पर बहुत ज्यादा भरोसा है। रोडवेज ने कम दुर्घटनाओं में पूरे देश में पहले स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। रोडवेज सबसे कम एक्सीडेंट करने वाली निगम है जो देश में ना के बराबर दुर्घटनाएं करती है।

 खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज सहित रोडवेज में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अब फाइन भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिना टिकट काटे जो कर्मचारी बसों का संचालन करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, आगे भी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज में पहली बार लगभग 900 बसें ब्लू लाइन की खरीदी गई थी, अगले छह-सात दिन में 50 इलेक्ट्रिक बसे रोडवेज में शुरू की जा रही है। यह बसें जयपुर से दिल्ली अजमेर मार्ग पर चालू की जाएगी और अब यह बसें बीकानेर हाउस तक जा पाएंगी।

 खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज के साथ ही उन मार्गों पर जहां पर कोई भी बस नहीं चलती है ऐसे ग्रामीण मार्गों पर परिवहन विभाग ग्रामीण परिवहन सेवा नए कलेवर में नई प्लानिंग के साथ लेकर आ रहा है। इसमें इस तरह की प्लानिंग की जा रही है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे और बिना बस चले कोई भी गड़बड़ नहीं हो। जिन रूटों पर एक भी बस नहीं चलती है वहां परमिट जारी किए जाएंगे तथा ऐसे रूटों पर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को टैक्स में छूट दी जाएगी लेकिन इस नई योजना में राज्य सरकार पर कोई भी वित्तीय भार नहीं आएगा।खाचरियावास ने कहा कि ग्रामीण रूटों पर जहां कोई भी यातायात का साधन नहीं है वहां पर विधायकों से ऐसे रूटों की जानकारी प्राप्त की जा रही है और यहां पर जल्दी ही परमिट जारी करके यातायात के साधन शुरू किए जायेंगे।राजस्थान रोडवेज की सभी बसें बहरोड मिडवे सहित अन्य आरटीडीसी के मिडवे पर रोकी जाएगी जिससे आरटीडीसी भी मजबूत होगी और यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

राज्य स्तरीय हेल्पलाइन ‘‘उम्मीद’’ आरम्भ, टोल फ्री नम्बर पर बच्चों की समस्याओं का होगा समाधान


जयपुर। बच्चों में मानसिक तनाव को दूर करने, बाल अपराधों की शिकायते दर्ज करने व बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु बनाए गये कानूनों की जानकारी देने के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन, माइन्ड पाइपर व इंडस एक्शन के सहयोग से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन ‘‘उम्मीद’’ को आरम्भ किया गया है। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव, महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेन्टल हैल्प एण्ड सॉइको-सोशल सर्पोट प्लस (MHPSS+) टोल फ्री नम्बर 0141-4932233 पर सोमवार से शनिवार प्रातः 10ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक बालकों में होने वाले तनाव, अवसाद आदि समस्याओं का विशेषज्ञों द्वारा सुनकर समाधान किया जाएगा।

Thursday, January 21, 2021

अलवर में जल्द स्थापित होगा प्रदेश का तीसरा सैनिक स्कूल

 मुख्यमंत्री की निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए मंजूरी

जयपुर। प्रदेश में चित्तौड़गढ़ और झुन्झुनूं के बाद तीसरा सैनिक स्कूल अलवर जिले में जल्द ही स्थापित होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस स्कूल की स्थापना के लिए जिले की मालाखेड़ा तहसील के हल्दीना गांव में निःशुल्क भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अक्टूबर 2013 में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ अलवर जिले में सैनिक स्कूल सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा संचालित सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए एक सहमति-पत्र हस्ताक्षरित किया था। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क भूमि आवंटन किया जाना था। जून 2015 में जिला कलक्टर, अलवर द्वारा सैनिक स्कूल के लिए गांव हल्दीना में 23.59 हैक्टेयर भूमि चिन्हि्त की गई थी।

गहलोत ने सैनिक स्कूल के लिए यह भूमि आवंटित करने के वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। प्रस्तावित भूमि की कीमत लगभग 8.41 करोड़ रूपये है। राज्य सरकार के इस निर्णय से अलवर तथा आस-पास के जिलों के स्थानीय बच्चों को अच्छी शिक्षा और उसके बाद सेना में भर्ती होकर देश सेवा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

Wednesday, January 20, 2021

समर्थ इंडिया की अनूठी पहल, पहनने के लिए वस्त्र पाकर मुस्कराया बचपन

 


हिंडौन सिटी- समर्थ इंडिया टीम द्वारा प्रदेश में समर्थ इंडिया अॉन काल ब्लड हैल्पलाइन, मनाये अपने जन्मदिन शादी की वर्षगाँठ की खुशियाँ जरूरत मंदो के साथ, पहनने योग्य वस्त्रो को समर्थ इंडिया के संग्रहण केंद्र पर जमाकर जरूरत मंदो तक पहुँचाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अॉनलाईन संकल्प व सर्टिफिकेट अभियान चलाकर सेवा का अनूठा प्रयास किया जा रहा है 

समर्थ इंडिया वस्त्र वितरण कार्यक्रम संयोजक निशि वशिष्ठ व सुनील कम्बलवाल ने बताया कि समर्थ इंडिया प्रांत संयोजक सुनील सिंघल, लायंस क्लब हिंडौन सेंट्रल अध्यक्ष ओ पी मंगल व बजरंग गोयल के नेतृत्व में  समर्थ इंडिया के वस्त्र संग्रहण केंद्रो पर एकत्रित किये गये पहनने योग्य वस्त्रों का वितरण किया गया। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

डा चंद्रशेखर गुप्ता ने समर्थ इंडिया टीम द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समर्थ इंडिया द्वारा  पहनने योग्य कपडो का संग्रहण कर सर्दी में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने अपील की कि इस अभियान के तहत समाज के अधिक से अधिक लोगों को जुड़कर अपने बक्सों में वर्षों से बंद पहनने योग्य कपडों व साडियो को अपने शहर के समर्थ इंडिया वस्त्र संग्रहण केंद्र पर जमा कराकर खुशियाँ बाटने की मुहिम का हिस्सा बने अभियान में शिवम गुप्ता, माया गोयल, उदित जैन, आशीष गोयल, अशोक अरोड़ा, रविन्द्र अग्रवाल, सुनील सोनी, नमन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की करौली कार्यकारिणी का विस्तार

 करौली - राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा , राष्ट्रीय संगठन मंत्री मदनमोहन पाण्डेय , राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जितेन्द्र श्रीवास्तव , अध्यक्ष राजस्थान युवा प्रकोष्ठ धनेंद्र पाण्डेय ने जयपुर निवासी नीरज जोशी अधिवक्ता हाई कोर्ट को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है एवं करौली जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ महेश गोयल एडवोकेट की सहमति से वीरेंद्र सिंह धाबाई ऐडवोकेट को करौली तहसील अध्यक्ष , जयंत गोस्वामी ऐडवोकेट को हिंडौन तहसील अध्यक्ष , देवेन्द्र शर्मा एडवोकेट को टोडाभीम तहसील अध्यक्ष , राजबहादुर मीना एडवोकेट को नादौती तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है। सभी पदाधिकारियों से अधिवक्ता हित में कार्य करने कहा है।


Tuesday, January 19, 2021

हाईवेज की दशा सुधारने के लिए केंद्र सरकार टोल कंपनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें- खाचरियावास


मंत्री खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में पेट्रोल डीजल की दरें केंद्र के द्वारा कम करने की उठाई मांग

 दिल्ली - परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में परिवहन विकास परिषद की 40 वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हाईवे पर हो रही है और इसके लिए एनएचएआई की ढुलमुल नीति जिम्मेदार है। एनएचएआई ने टोल कंपनियों को खुली छूट दे रखी है। टोल कंपनियां लोगों से पैसे वसूल करती है लेकिन हाईवेज की सुरक्षा के लिए पूरे नियम और कायदों के लिए काम नहीं करती। यही कारण है हाईवेज की स्थिति बहुत खराब है।

 खाचरियावास ने कहा कि आप खुद जयपुर दिल्ली हाईवे का दौरा करके घोषणा कर चुके थे कि यह सब निश्चित समय में बिल्कुल ठीक हो जाएगा लेकिन वह भी एनएचएआई ठीक नहीं कर पाई इसलिए आपको टोल कंपनियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने चाहिये। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केंद्रीय सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट में यह प्रावधान किया जाए कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति किसी भी नजदीकी अस्पताल में जाए चाहे वह प्राइवेट ही हो इलाज के लिए जाता है तो उसका तुरंत इलाज होना चाहिए । यदि कोई अस्पताल पैसे के अभाव में इलाज नहीं करें तो ऐसे अस्पतालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान किया जाए।

 खाचरियावास ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग की कि वह केंद्र सरकार में अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी करवाएं, जिससे करोना संकट में महंगाई से परेशान लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए देशभर से आए परिवहन मंत्रियों को भरोसा दिलाया कि भारत सरकार परिवहन के मामले में राज्य सरकारों को पूरी मदद करेगी। इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और परिवहन विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

हिण्डौन रीको उद्योग मंडल संरक्षक की फैक्ट्री पर चोरी, उद्यमियों में रोष व्याप्त

 


हिण्डौन सिटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र में चोरों ने धीरे धीरे एक बार फिर से रंग दिखाना शुरू कर दिया है।आये दिन विभिन्न फैक्टरियों में हो रही चोरियों के बाद सोमबार की रात को उद्योग मंडल के संरक्षक गोपाल शर्मा की रीको पुलिस चौकी के पास स्थित फैक्ट्री गायत्री स्टोन से लगभग 35 हजार रुपये से भी अधिक कीमत की गणेश जी की मूर्ति को चोरी कर लिया। लगभग एक क्विंटल वजन की इस कलात्मक मूर्ति के चोरी होने की खबर मंगलवार को फैक्ट्री स्टाफ के पहुंचने पर लगी। चोरी की सूचना नई मंडी थाना पर दी गई।

 इस पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। चोरी की रिपोर्ट नई मंडी थाना में दर्ज करवा दी है। इधर आएं दिन चोरी की घटनाओं से रीको उद्यमियों में गहरा रोष व्याप्त है 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

Monday, January 18, 2021

विवाह पंजीकरण प्रक्रिया आसान होगी, पढ़े पूरी खबर

 


मुख्यमंत्री ने दी प्रस्तावों को स्वीकृति, जन्म पंजीकरण की अवधि बढ़ेगी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विवाहों के पंजीकरण तथा जन्म रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रियाओं में सुधार कर इन्हें आसान बनाने का निर्णय लिया है। इससे राजस्थान में विवाह अधिनियम तथा जन्म पंजीकरण के नियमों की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जा सकेगी।गहलोत ने इसके लिए राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2009 और राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000 में आवश्यक संशोधन करने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। 

आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2009 में प्रस्तावित संशोधन कर राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में जिला विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ-साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जिला विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और ब्लॉक विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही, इस अधिनियम के तहत विवाह पंजीकरण की आयु और रजिस्ट्रीकरण के लिए ज्ञापन की विधि आदि से संबंधित संशोधन कर रजिस्ट्रीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

इसी प्रकार, राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000 में संशोधन के लिए आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के एक अन्य प्रस्ताव के अनुसार, बालक या बालिका के जन्म रजिस्ट्रीकरण को 15 वर्ष से अधिक हो जाने की स्थिति में भी रजिस्ट्रीकरण के नये नियमों के लागू होने के 5 वर्ष बाद तक नाम दर्ज करवाए जा सकेंगे। जन्म रजिस्ट्रीकरण को 15 वर्ष से अधिक हो जाने पर नाम दर्ज करवाने के लिए 5 रूपये विलम्ब शुल्क देय होगा।

प्रदेश में 4.14 लाख बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को होगा राशन का वितरण’

10 किलो गेंहू प्रति व्यक्ति एवं 2 किलो चना साबुत प्रति परिवार निःशुल्क होगा वितरण’

राशन का वितरण पोस मशीन के माध्यम से हुआ शुरू’

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश में दुबारा किए गए सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए ऎसे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है ऎसे 4.14 लाख बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए 13 हजार 734 मैट्रिक टन गेहूं एवं लगभग 648 मेट्रिक टन साबुत चना का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इन परिवारों को एक मुश्त 10 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति एवं 2 किलो चना साबुत प्रति परिवार निःशुल्क वितरण किया जाएगा।  इन परिवारों को राशन का वितरण का कार्य पोस मशीन के माध्यम से प्रारंभ हो गया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि आवंटित किए गए गेहूं एवं चना का वितरण केवल नॉन एनएफएसए के बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को ही किया जाएगा।उन्होंने बताया कि लाभार्थी को खाद्यान्न प्राप्त करते समय अपना जन-आधार या आधार कार्ड लेकर आना होगा। उचित मूल्य दुकानदार  गेहूं एवं चना बांटते समय मोबाइल पर लाभार्थी का आधार या जन- आधार नंबर डालने पर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन का वितरण कर सकेगा।

उन्होंने बताया कि अगर किसी लाभार्थी का जनाधार या आधार में दर्ज मोबाइल नंबर बदल गया है तो उसी समय नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा कर उस पर ओटीपी प्राप्त कर अपना राशन ले सकेगा।शासन सचिव ने बताया कि राशन वितरण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी SOP का पूर्णता ध्यान रखना होगा। वितरण संबंधी सभी स्थानों को समय-समय पर सैनिटाइजर करवाया जाना जरूरी होगा।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

गौरतलब है कि सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए ऎसे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का सर्वे करवाया था जिन्हें राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता नहीं थी ऎसे में विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण की तर्ज पर एक बार दोबारा सर्वेक्षण करवाया गया जिसमें 4.14 लाख परिवार सहित 15 लाख 36 हजार व्यक्ति चिन्हित किए गए थे।

Sunday, January 17, 2021

कृषि बिल के बिरोध में हिण्डौन में आमसभा आयोजित, उपजिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

 
             हर्षवर्धन कश्यप की रिपोर्ट -

हिण्डौन सिटी । हिण्डौन में चौपड़ सर्किल के पास पार्क में कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक आमसभा का आयोजन किया गया, आमसभा के संयोजक हुकमसिंह कश्यप ने इस मोके पर बताया कि ये कृषि कानून किसानों के लिए फंदा साबित होंगे आमसभा को संबोधित करते हुए अमर सिंह रैकवार ने कहा कि आज हम सब को किसानों का समर्थन करने की आवश्यकता है क्योंकि किसान ही है जो मेहनत करके अन्न उपजाता है और हम सब का पेट भरता है । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हुकमसिंह कश्यप ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक सहित विभिन्न संगठनों का भारी कर्ज है जिसे चुकाने के लिए और अपने चहेते पूंजीपतियो को फायदा पहुंचाने के लिए यह कृषि बिल गैरकानूनी ढंग से लाए हैं इन बिलों के विरोध में लाखों की संख्या में किसान पिछले 56 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं । 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

पूर्व पार्षद किसान नेता तारा गुर्जर,  करौली से आये हुए किसानों ने कृषि बिलों की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि ये बिल सिर्फ किसान ही नहीं आमजन के लिए भी बेहद खतरनाक है । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष, वार्ड 17 पार्षद पति उदय धाकड़ ने आमजन से किसानों का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि जब तक आमजन किसानों के साथ इस संघर्ष में नहीं लगेगा तब तक आने वाली पीढ़ी का भविष्य बड़े अंधकार में रहेगा ।

 कॉमरेड रामभरोसे खन्ना ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  जिस प्रकार चंपारण में  अंग्रेजों ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग  के जरिए किसानों का दमन किया उसी प्रकार यह तीनों कृषि बिल आज पूरे देश के किसानों और आमजन के दमन के लिए बनाए गए हैं इनके विरोध में हमें किसानों के साथ जुड़ कर किसान आंदोलन में सहयोग करना चाहिए । सिकरौदा मीणा गांव के कृषि औजार बनाने वाले लोहारो ने कहा कि इस लड़ाई में मजदूर वर्ग पूरी तरह साथ है । इस अवसर पर आम सभा में शिवचरण मीणा, कृपाल डागुर, हरिमोहन गुर्जर प्रशांत सिंह चौहान, फौरन सिंह , शिवचरण तिवारी, जीतू सेन, संतोष शर्मा सैकड़ों की संख्या में किसान समर्थक उपस्थित रहे ।

हिंडौन की इस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

 *विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट ✍️

हिण्डौन सिटी। नई मंडी थाना क्षेत्र में टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे के पास स्थित एक बेकर्स शॉप में बीती रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिसमें दुकान में रखे हुए खाध वस्तुयों सहित लाखो रुपये का सामान जलकर खाख हो गया।

सूचना पर उपसभापति लेखेंद्र चौधरी ,पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता भी मौके पर पहुंचे ओर दमकल बुलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया काफी प्रयास के बाद आग तो बुझ गई लेकिन तब तक लाखो का सामान जलकर नष्ट हो चुका था।इस मामले में पीड़ित दुकानदार मनीष ने नई मंडी थाने में रिपोर्ट पेश की है।बताया जा रहा कि शनिवार की देर रात करीब 2 बजे दुकान में आग लग गई।लपटे दुकान से बाहर निकलते देख आसपास लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई और दुकान मालिक को सूचना दी।जिसके बाद दुकान मालिक सहित नगर परिषद के उपसभापति भी मौके पर पहुंच गए।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

हिण्डौन में चोबे पाड़ा व दुब्बे पाड़ा की खारी नाले के पुलियाओं के निर्माण की मांग


हिण्डौन सिटी।शहर के चौबे पाड़ा व दुब्बे पाड़ा स्थित खारी नाले की क्षतिग्रस्त पुलियाओं के निर्माण को लेकर पत्रकार व वार्ड 47 निवासी विशाल चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आपदा प्रबंधन में निर्माण कराने की मांग की है।उन्होंने बताया कि शहर के अधिकांश कॉलोनियो,मुख्य बाजारों में जलभराव के प्रमुख कारणों में खारी नाला की अधूरा पड़ा रहना है।उन्होंने बताया कि करीब 17 करोड़ की लागत से शहर के मध्य स्थित 3 किमी लम्बाई में विस्तारित खारी नाले का ढकाव व पटाव कार्य राविल द्वारा कराया गया जिसमें नाले के मध्य पुलियाओं का निर्माण भी कराया जाना था इसके बाद भी पुलियाएं नही बनाई गई।वर्तमान में चौबे पाड़ा में पुलिया काफी क्षतिग्रस्त है और इसके आसपास रह रहे लोगो के लिए हादसें का कारण भी है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है उक्त कार्य के उपरांत पुलियाओं के निर्माण के लिए शेष रहे बजट की उच्च स्तरीय जांच कराई जावे एवम अधूरे पड़े हुए पुलियाओं का शीघ्र निर्माण के लिए आपदा प्रबंधन के तहत बजट  जारी किया जाए।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला के लिए संपर्क करें मोबाइल, व्हाट्सअप, 9214339633

Saturday, January 16, 2021

संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती की प्रोविजनल चयन सूची जारी


विज्ञापित पदो की संख्या के दुगने अभ्यर्थियों की विचारित सूची 

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, निदेशालय द्वारा संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती हेतु स्क्रीनिंग परीक्षा-2020 के अन्तर्गत कुल 6 हजार 310 विज्ञापित पदों के लिए लिखित स्क्रीनिग परीक्षा की विचारित सूची शनिवार को जारी कर दी गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि यह परीक्षा 10 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि बाद में प्राप्त अतिरिक्त स्वीकृति अनुसार 1500 पद ओर जोडे गये। इस प्रकार कुल 7 हजार 810 पदों की भर्ती की जानी है।

 ठकराल ने बताया कि उक्त परीक्षा सफल अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच हेतु विज्ञापित पदो की संख्या के दुगने अभ्यर्थियों की विचारित सूची (Provisional List of Candidates for Eligibility Checking) में अस्थाई रूप से शामिल किया जाता है।

मिशन निदेशक ने बताया कि यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित की जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से हैं तथा यह चयन सूची वरीयता सूची नही है। अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची, दस्तावेज सत्यापन के पश्चात् जारी की जावेगी। दस्तावेज सत्यापन कार्य संभाग मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर अजमेर, उदयपुर बीकानेर एवं कोटा पर किया जाना प्रस्तावित है। भरतपुर संभाग  के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कार्य जयपुर में किया जाएगा। काउन्सलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में विभाग की वेबसाईट एवं अन्य माध्यम से यथासमय पृथक से सूचित कर दिया जायेगा।

विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच, सीएचओ भर्ती परीक्षा हेतु जारी विज्ञापन की शर्तो/ नियमों के अनुसार की जायेगी। पात्रता की समस्त शर्ते नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता विभाग द्वारा रद्द कर दी जायेगी तथा पात्र पाये गये अम्यर्थियों में से ही, नियमानुसार मुख्य चयन सूची एवं आरक्षित सूची जारी की जावेगी।उन्होंने बताया कि उक्त विचारित सूची विभागीय वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है ।

Friday, January 15, 2021

प्रदेश के सभी पुलिस थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

 प्रथम चरण के लिए 8 करोड़ रूपये मंजूर 

निगरानी के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय समितियाें के गठन को मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य की मॉनिटरिंग तथा इसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय निगरानी समितियां गठित करने को मंजूरी दी है। उन्होंने थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रथम चरण के लिए 8.40 करोड़ रूपये के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है। 

 गहलोत ने इस संबंध में गृह विभाग एवं वित्त विभाग के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी हैै। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी थानों में प्रवेश एवं निकासी द्वार सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की परियोजना की कुल लागत राशि 16.80 करोड़ रूपये से अधिक है।

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, राज्य स्तरीय निगरानी समिति प्रमुख शासन सचिव गृह की अध्यक्षता में गठित होगी। प्रमुख शासन सचिव वित्त, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष तथा महानिरीक्षक पुलिस इस समिति केे सदस्य तथा संयुक्त शासन सचिव, पुलिस सदस्य सचिव होंगे। यह समिति प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का नियमित पर्यवेक्षण करेगी तथा इस संबंध में आवश्यक रूप-रेखा तैयार करेगी। 

इसी प्रकार, संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय निगरानी समितियों में संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट, संबंधित नगरीय निकाय प्रमुख (शहरी क्षेत्रों के लिए), जिला प्रमुख (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) तथा पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपायुक्त सदस्य होंगे।

Monday, January 11, 2021

यूडीएच मंत्री ने आमजन की सुविधा हेतु लांच किया जेडीए एप



 मोबाईल एप गूगल प्ले स्टोर  एवं आईफोन एप स्टोर से किया जा सकेगा डाउनलोड

जेडीए की सभी सेवाओं उपलब्ध होंगी एप पर

जयपुर।  स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा जयपुर रीजन के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अपने क्रिया-कलापो की सटीक जानकारी हेतु विकसित जेडीए मोबाईल एप लांच किया गया। 


उन्होंने बताया कि मोबाईल एप गूगल प्ले स्टोर एवं आईफोन एप स्टोर पर उपलब्ध होगा। मोबाईल एप को सरल 7 खण्डों में विभाजित किया गया है। यह खण्ड़ मुख्यतः हॉट लिंक, सर्विसेज, लैण्ड बैंक, टाउन प्लानिंग, प्रोजेक्टस, नोटिस बोर्ड एवं अबाउट जेडीए से संबंधित है। 


जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु जेडीए मोबाईल एप पर जविप्रा योजनाओं का विवरण, आवंटियों की सूचना, अनुमोदित मानचित्रों का विवरण, पटटेधारियों का ब्यौरा, सहकारी समिति की अनुमोदित/गैर अनुमोदित  योजनायो की सूची एवं प्रस्तुत योजनाओं के मानचित्र, सदस्यो के नाम हस्तान्तरण से संबंधित सूचना उपलब्ध है। 


जेडीए मोबाईल एप पर जविप्रा के अनुमोदित सैक्टर प्लान, ड्राफ्ट सैक्टर प्लान एवं सैक्टर प्लान का मानचित्र उपलब्ध है। साथ हीं जविप्रा के जोनल डवलपमेन्ट प्लान, मास्टर डवलपमेन्ट प्लान 2025, 2011 एवं 1971-1998 से संबंधित सूचना भी इस एप पर उपलब्ध है। 


जविप्रा सीमा क्षेत्र के पार्को की सूची एवं इन पार्को के रखरखाव से संबंधित अधिकारियों का विवरण मय मोबाईल नम्बर की सूचना भी इस एप पर उपलब्ध है। इस मोबाईल एप के जरिये आप जविप्रा के ऑक्शन, पोस्ट ऑक्शन, लॉटरी रिजल्ट, नवीन समाचार, नियमन कैंप की सूचना, सामान्य सूचना एवं ऑब्जेक्शन एण्ड सजेशन की सूचना भी देख सकते है। 

जेडीए मोबाईल एप पर अनुमोदित भवन मानचित्रों की सूची एवं मानचित्र की सूचना उपलब्ध  है। जविप्रा द्वारा वर्ष 1982 से आदिनांक तक संस्थाओ को आवंटित की गई भूमि की सूचना एवं रिजर्व प्राईज से संबंधित आदेशों को भी देखा जा सकता है। 


जविप्रा द्वारा जयपुर में स्मार्ट सिटी से संबंधित विडियो सर्विलेन्स, ईन्टरएक्टिव कियोस्क, पार्किग सॉल्यूशन एवं रेन वाटर हारवेस्टिंग की जानकारी भी आपको इस एप के द्वारा मिल जावेगी। 


इस मोबाईल एप में जविप्रा के  अध्यक्ष, आयुक्त एवं सचिव के कार्यकाल की सूचना, जविप्रा की विभिन्न वैधानिक समितियों के कार्यवाही विवरण, जविप्रा के एक्ट एण्ड बॉयलॉज एवं टेलीफोन डायरेक्टरी की सूचना भी उपलब्ध करवायी जा रही है। 


जेडीए मोबाईल एप को विकसित करते हुये शीघ्र ही ऑनलाईन आवेदन संबंधी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जावेगी।

Sunday, January 10, 2021

जार की करौली जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

हिण्डौन सिटी। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के करौली जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ला ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर ब्लॉक अध्यक्षो की भी घोषणा की है।जिला अध्यक्ष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी की सहमति से जिला कार्यकारिणी में सभी वर्ग के मीडियाकर्मियों को शामिल किया गया है जिसमे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार जार कार्यकारिणी में पदाधिकारी व सदस्य मनोनीत किये गए है। 

कार्यकारिणी में  वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल चतुर्वेदी,अशोक अरोड़ा शोकी, सत्यनारायण जोशी, उपाध्यक्ष पद पर रामकेश गुर्जर,राधारमण सारास्वत,प्रमोद तिवाड़ी,महासचिव पद पर पुनीत भारद्वाज व शोभित पाराशर,सचिव पद पर चंदू शर्मा,वसीम खान ,कोषाध्यक्ष पद पर मुरारी लाल शर्मा व सह कोषाध्यक्ष पद पर  सतीश अग्रवाल को मनोनीत किया गया है।इसी प्रकार जिला मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन कश्यप व कलामुद्दीन खान को मनोनीत किया है।जिला कार्यसमिति सदस्यों में कपिल गुप्ता, राजकुमार सोलंकी,मुकेश सोलंकी,श्याम सिंह सैनी को मनोनीत किया है।कार्यकारिणी में मुख्य परामर्शदाता समिति में सतीश शर्मा,श्याम प्रसाद गुप्ता को प्रमुखता से शामिल किया गया है।इसी के साथ जार की नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक 13 जनवरी को आयोजित होगी जिसमें ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी एवम जार के  सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा

जेडीए दस्ते की प्रभावी कार्यवाही, अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

 


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा कार्रवाई करते हुए जोन-14 में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया एवं ज़ोन-10 में  छ: डुप्लेक्स निर्माणों को ध्वस्त किया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-14 के क्षेत्राधिकार ग्राम वाटिका में सेटलमेंट कॉलोनी के पास करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-14 के राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। 

कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने, के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त को लिखा गया है। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली व अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरूद्ध रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखे जाने की कार्यवाहियॉ सुनिश्चित की जा रही हैं; ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका जा सके।

 उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-14, प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन मेें पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। 

उन्होंने बताया कि जोन-10 में आगरा रोड पर सिद्धार्थ नगर में निर्माणाधीन 6 अवैध डुप्लेक्स एवं अन्य अवैध निर्माणों को जोन-10 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त किया गया एवं आगरा रोड पर पिंकसिटी  सिटी मार्केट में उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिका री जोन-10, प्रवर्तन दस्ते की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से निर्माण करने हेतु उपयोग में लिए जा रहे उपकरण औजार, पानी की मोटर, पराते, पावडे पाइप इत्यादि सामान ज़ब्त किए गए।

उक्त कार्यवाही  उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-10 व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, स्थानीय पुलिस थाना, लेबर गार्ड, जोन मेें पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...