साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
करौली। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को आयोजित बैठक में अधीक्षण अभियंता वाटरशेड को कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए की चार्जशीट देने के साथ साथ जिले में संचालित आरओ की स्थिति जानने के लिये पत्र लिखने व संबंधित को आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थें।उन्होने बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल के एक वर्ष एवं 6 माह से अधिक पुराने प्रकरणांे का शीघ्रता से निस्तारण करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले मे सडक निर्माण सहित चल रहे अन्य कार्यों की प्रगति लाने, विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने, कृषि विभाग के अधिकारी को फुड प्रोसंेसिंग सहित अन्य आवंटित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने खनिज, श्रम एवं चिकित्सा विभाग समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथामिकता के साथ निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेें, जिससे लाभार्थी को समय पर ही योजना का लाभ मिल सके।उन्होने नगर परिषद को शहर में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिये।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें
बैठक में अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, कोषाधिकारी भरत लाल मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, पीएचईडी रामनिवास मीना, विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, सहित पशुपालन, वन, कृषि, समाज कल्याण, श्रम कल्याण व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।