Friday, January 22, 2021

लालकोठी एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की जमीन विकसित करेगा जेडीए

कंसलटेंसी फर्म द्वारा करवाई जाएगी प्लानिंग, आमजन भी दे सकते है सुझाव

जेडीए आवासन मण्डल को देगा विधायक आवासों निर्माण हेतु 250 करोड रूपये

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने शुक्रवार को लालकोठी एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि का जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर भूमि की प्लानिंग करने के निर्देश दिए।

जेडीसी ने लालकोठी एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि पर निर्मित आवासों के स्ट्रक्चर्स ध्वस्तीकरण के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए का विचार है कि जालूपुरा भूमि जो मिर्जा इस्माइल रोड एवं संसार चंद्र रोड पर है, पर ऐसा विकास प्लान बनाया जाये जो पर्यटकों एवं शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र हो व साथ-साथ क्षेत्र को व्यावसायिक कमी की पूर्ति भी करें। 

इस उद्देश्य के लिए आमजन से भी राय ली जायेगी व विशेष विशेषज्ञ परामर्श भी लिया जायेगा। लालकोठी मुख्य रूप से आवासीय क्षेत्र है वहॉ जेडीए सर्व सुविधा युक्त उच्च श्रेणी के आवास/भूखण्ड उपलब्ध करवायेगा। जयपुर के सेंट्रल भाग में घर बनाने का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध करायेगा। 

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा राजस्थान आवासन मण्डल को विधानसभा नगर पश्चिम (वेस्ट) में विधायक आवास निर्माण हेतु 250 करोड रूपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। जेडीए द्वारा पहली किस्त 50 करोड रूपए की राशि आवासन मण्डल को हस्तांतरित कर दी गई है, जिससे आवास निर्माण में किसी तरह की रूकावट उत्पन्न ना हो। जेडीए द्वारा शेष राशि आगामी तीन वर्षो में हस्तांतरित की जाएगी।


राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय के तहत राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विधानसभा नगर पश्चिम (वेस्ट) में विधायक आवास निर्माण करवाये जा रहे है एवं जेडीए द्वारा लालकोठी (ईस्ट) एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि का विकास कर ऑक्शन करेगा। चंूकि राजस्थान आवासन मण्डल आवास निर्माण में विशेषज्ञता रखता है एवं जयपुर विकास प्राधिकरण की विशेषज्ञता भूमि की प्लानिंग एवं विकसित करने में है। उपरोक्त दोनों ही राज्य सरकार की सिस्टर कनसनर्ड संस्थाएं है, अतः मिलकर कार्य कर रही है। 

निरीक्षण के दौरान जेडीए सचिव हृदयेश शर्मा, निदेशक वित्त वृद्धिचंद बुनकर, निदेशक अभियांत्रिकी वी.एस. सुण्डा एवं उनकी टीम, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक रिंकू बंसल, जोन उपायुक्त-02 एवं 03 उपस्थित थे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...