Saturday, January 23, 2021

राजस्थान रोडवेज 559 बस सारथी अनुबन्ध पर लेगा

 


जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा 01 जनवरी, 2021 से षीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन करने पर परिचालकों की कमी को देखते हुये डिपो स्तर पर 559 बस सारथी लिये जाने की स्वीकृति दी गई है। 

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा 01 जनवरी, 2021 से शीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन करने से परिचालकों की कमी को देखते हुये रोडवेज में कार्यरत 418 बस सारथियों के अतिरिक्त 559 बस सारथी और अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति डिपो के मुख्य प्रबन्धकों को जारी की गई है।  सिंह ने बताया कि बस सारथी योजना में बस सारथी को राशि का लक्ष्य दिया जाता है जिससे रोडवेज को एक निश्चित राजस्व मिलता है। बस सारथी को दिया जाने वाला लक्ष्य पिछले तीन माह में मार्ग पर प्राप्त राजस्व को ध्यान में रखकर डिपो कमेटी द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

यहॉ यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा 01 जनवरी, 2021 से 3875 बसों से 9340 परिचक्र व 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन संचालित कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा परिवहन साधन उपलब्ध कराने के साथ ही 5 करोड़ रू0 प्रतिदिन राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य है। लक्ष्य को देखते हुये अजमेर जोन को 107, भरतपुर जोन को 121, बीकानेर जोन को 132, जयपुर जोन को 57, जोधपुर जोन को 193, कोटा जोन को 165, सीकर को 73 और उदयपुर जोन को 129 सहित कुल 977 बस सारथी अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति दी गई है।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...