जयपुर- परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज प्रदेश की लाइफ लाइन है और लोगों का रोडवेज पर बहुत ज्यादा भरोसा है। रोडवेज ने कम दुर्घटनाओं में पूरे देश में पहले स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। रोडवेज सबसे कम एक्सीडेंट करने वाली निगम है जो देश में ना के बराबर दुर्घटनाएं करती है।
खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज सहित रोडवेज में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अब फाइन भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिना टिकट काटे जो कर्मचारी बसों का संचालन करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, आगे भी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज में पहली बार लगभग 900 बसें ब्लू लाइन की खरीदी गई थी, अगले छह-सात दिन में 50 इलेक्ट्रिक बसे रोडवेज में शुरू की जा रही है। यह बसें जयपुर से दिल्ली अजमेर मार्ग पर चालू की जाएगी और अब यह बसें बीकानेर हाउस तक जा पाएंगी।
खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज के साथ ही उन मार्गों पर जहां पर कोई भी बस नहीं चलती है ऐसे ग्रामीण मार्गों पर परिवहन विभाग ग्रामीण परिवहन सेवा नए कलेवर में नई प्लानिंग के साथ लेकर आ रहा है। इसमें इस तरह की प्लानिंग की जा रही है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे और बिना बस चले कोई भी गड़बड़ नहीं हो। जिन रूटों पर एक भी बस नहीं चलती है वहां परमिट जारी किए जाएंगे तथा ऐसे रूटों पर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को टैक्स में छूट दी जाएगी लेकिन इस नई योजना में राज्य सरकार पर कोई भी वित्तीय भार नहीं आएगा।खाचरियावास ने कहा कि ग्रामीण रूटों पर जहां कोई भी यातायात का साधन नहीं है वहां पर विधायकों से ऐसे रूटों की जानकारी प्राप्त की जा रही है और यहां पर जल्दी ही परमिट जारी करके यातायात के साधन शुरू किए जायेंगे।राजस्थान रोडवेज की सभी बसें बहरोड मिडवे सहित अन्य आरटीडीसी के मिडवे पर रोकी जाएगी जिससे आरटीडीसी भी मजबूत होगी और यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें