Sunday, January 10, 2021

जेडीए दस्ते की प्रभावी कार्यवाही, अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

 


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा कार्रवाई करते हुए जोन-14 में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया एवं ज़ोन-10 में  छ: डुप्लेक्स निर्माणों को ध्वस्त किया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-14 के क्षेत्राधिकार ग्राम वाटिका में सेटलमेंट कॉलोनी के पास करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-14 के राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। 

कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने, के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त को लिखा गया है। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली व अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरूद्ध रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखे जाने की कार्यवाहियॉ सुनिश्चित की जा रही हैं; ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका जा सके।

 उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-14, प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन मेें पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। 

उन्होंने बताया कि जोन-10 में आगरा रोड पर सिद्धार्थ नगर में निर्माणाधीन 6 अवैध डुप्लेक्स एवं अन्य अवैध निर्माणों को जोन-10 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त किया गया एवं आगरा रोड पर पिंकसिटी  सिटी मार्केट में उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिका री जोन-10, प्रवर्तन दस्ते की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से निर्माण करने हेतु उपयोग में लिए जा रहे उपकरण औजार, पानी की मोटर, पराते, पावडे पाइप इत्यादि सामान ज़ब्त किए गए।

उक्त कार्यवाही  उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-10 व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, स्थानीय पुलिस थाना, लेबर गार्ड, जोन मेें पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...