Sunday, January 31, 2021

भाजपा का निकायों में डूबा जहाज, फिर भी नेताओं की अकड़ नहीं गई- मंत्री खाचरियावास

जयपुर- परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का जहाज डूब गया लेकिन बड़बोले भाजपा नेताओं की अकड़ नहीं गई। झूठ फरेब और धोखे की राजनीति करने वाले भाजपा के नेता अभी भी भाजपा का जहाज डूबने के बाद कांग्रेस के जहाज की चिंता कर रहे हैं। भाजपा का जनाधार टूट गया, कांग्रेस के जहाज को जनता ने पार लगा दी फिर भी भाजपा सबक नहीं ले रही है।

 खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार के अच्छे कामों पर मोहर लगाकर भाजपा नेताओं को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से अब जनता परेशान हो चुकी है। अब लोगों को उन्नति तरक्की और विकास चाहिए वह कांग्रेस ही कर सकती है।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...