Thursday, January 7, 2021

हिण्डौन कोतवाली में सीएलजी सदस्यों ने पुलिस अफसरों के सामने रखें जनहित के ये मुद्दे

 

हिण्डौन सिटी - कोतवाली पर आज लंबे समय के बाद सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, प्रशिक्षु आरपीएस नागेंद्र कुमार तक्षक, कोतवाली इंचार्ज सी आई हरेंद्र चौधरी मौजूद रहे। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने स्मेक पर रोक लगाने, तेज गति के वाहन चालकों पर अंकुश लगाने, बिजली खां के चौक पर प्रभावी गश्त बढ़ाने, सिग्मा पुलिस की गतिविधियों को बढ़ाने की मांग करते हुए प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला के लिए संपर्क करें मोबाइल, व्हाट्सअप, 9214339633

शाहगंज पुलिस चौकी पर स्थायी स्टाफ नियुक्त कर उनको वहीं बनाये रखने की बात भी सीएलजी सदस्यो ने उठाई। सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर बीट कांस्टेबल और थाना अधिकारी के मोबाईल नम्बर लिखवाए जाने की बात भी  कही जिस पर थाना अधिकारी ने जल्द ही नम्बर लिखवाए जाने का आस्वासन दिया।वहीं डिप्टी एस पी किशोरीलाल ने मौजूद सदस्यों विशेषकर व्यपारियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आग्रह करते हुए बताया कि इससे कानून व्यवस्था बनाये रखने में काफी मदद मिलेगी।इस अवसर पर सी एलजी सदस्यों में एम इक़बाल बबलू, डॉक्टर तरणजीत सिंह मक्कड़, लज्जारानी, हरभान सिंह एडवोकेट, मदन टीटी, रिंकी गुम्बर, मिर्जा मुश्ताक़,सहित कई लोग मौजूद रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...