Sunday, January 17, 2021

हिण्डौन में चोबे पाड़ा व दुब्बे पाड़ा की खारी नाले के पुलियाओं के निर्माण की मांग


हिण्डौन सिटी।शहर के चौबे पाड़ा व दुब्बे पाड़ा स्थित खारी नाले की क्षतिग्रस्त पुलियाओं के निर्माण को लेकर पत्रकार व वार्ड 47 निवासी विशाल चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आपदा प्रबंधन में निर्माण कराने की मांग की है।उन्होंने बताया कि शहर के अधिकांश कॉलोनियो,मुख्य बाजारों में जलभराव के प्रमुख कारणों में खारी नाला की अधूरा पड़ा रहना है।उन्होंने बताया कि करीब 17 करोड़ की लागत से शहर के मध्य स्थित 3 किमी लम्बाई में विस्तारित खारी नाले का ढकाव व पटाव कार्य राविल द्वारा कराया गया जिसमें नाले के मध्य पुलियाओं का निर्माण भी कराया जाना था इसके बाद भी पुलियाएं नही बनाई गई।वर्तमान में चौबे पाड़ा में पुलिया काफी क्षतिग्रस्त है और इसके आसपास रह रहे लोगो के लिए हादसें का कारण भी है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है उक्त कार्य के उपरांत पुलियाओं के निर्माण के लिए शेष रहे बजट की उच्च स्तरीय जांच कराई जावे एवम अधूरे पड़े हुए पुलियाओं का शीघ्र निर्माण के लिए आपदा प्रबंधन के तहत बजट  जारी किया जाए।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला के लिए संपर्क करें मोबाइल, व्हाट्सअप, 9214339633

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...