Sunday, January 10, 2021

जार की करौली जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

हिण्डौन सिटी। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के करौली जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ला ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर ब्लॉक अध्यक्षो की भी घोषणा की है।जिला अध्यक्ष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी की सहमति से जिला कार्यकारिणी में सभी वर्ग के मीडियाकर्मियों को शामिल किया गया है जिसमे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार जार कार्यकारिणी में पदाधिकारी व सदस्य मनोनीत किये गए है। 

कार्यकारिणी में  वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल चतुर्वेदी,अशोक अरोड़ा शोकी, सत्यनारायण जोशी, उपाध्यक्ष पद पर रामकेश गुर्जर,राधारमण सारास्वत,प्रमोद तिवाड़ी,महासचिव पद पर पुनीत भारद्वाज व शोभित पाराशर,सचिव पद पर चंदू शर्मा,वसीम खान ,कोषाध्यक्ष पद पर मुरारी लाल शर्मा व सह कोषाध्यक्ष पद पर  सतीश अग्रवाल को मनोनीत किया गया है।इसी प्रकार जिला मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन कश्यप व कलामुद्दीन खान को मनोनीत किया है।जिला कार्यसमिति सदस्यों में कपिल गुप्ता, राजकुमार सोलंकी,मुकेश सोलंकी,श्याम सिंह सैनी को मनोनीत किया है।कार्यकारिणी में मुख्य परामर्शदाता समिति में सतीश शर्मा,श्याम प्रसाद गुप्ता को प्रमुखता से शामिल किया गया है।इसी के साथ जार की नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक 13 जनवरी को आयोजित होगी जिसमें ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी एवम जार के  सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...