Saturday, January 23, 2021

चहेतों को फायदा, गैरो पर सितम : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से जुड़ा है मामला

 


अर्जित गुप्ता व राजेश विश्नाई को लगातार मौका देने से उठने लगे सवाल

जयपुर संवाददाता की रिपोर्ट -

जयपुर- कोरोना के बाद खेल प्रतियोगिता भले ही अनलॉक हो गई हो लेकिन चहेतों को फायदा पहुंचाने का खेल अभी जारी है। ताजा मामला बीसीसीआई की ओर से आयोजित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता टी 20 सैयद मुश्ताक अली प्रतियोगिता से जुड़ा है। पिछले मैच में राजस्थान ने इंदौर में आखिरी लीग मैच में सौराष्ट को शिकस्त देते हुए नॉक आऊट आधार पर अगले मुकाबले में जगह बना ली हो लेकिन कुछ खिलाडिय़ों के कमजोर प्रदर्शन के बाद भी बाहर का रास्ता नहीं दिखाए जाने से सवाल भी उठने लगे है। खेल संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान टीम के मध्यमक्रम के बल्लेबाज अर्जित गुप्ता व राजेश विश्नोई ने पांच मैचों में महज 15 की औसत से रन बनाए है। इसके बाद भी लगातार मौका दिया जा रहा है। जबकि प्रतियोगिता के लिए 15 में शामिल कई खिलाडिय़ों को एक भी मौका नहीं दिया गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि बेहद कमजोर परफोरमेंस के दौर से गुजरने वाले खिलाडिय़ों के स्थान पर दूसरे खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता है। इधर, टीम प्रबंधन की ओर से विनिंग टीम के क्रम में कोई बदलाव  नहीं करने का तर्क दिया जा रहा है। जबकि कई खिलाड़ी ऐसे है जो इस प्रतियोगिता के पिछले दौर में काफी बेहतर कर चुके हैं। ऐसे खिलाडिय़ों को मौका नहीं मिलने से सवाल उठने लगे है।

भारत, आकाश सिंह और गढ़वाल

भारत, आकास  सिंह और आदित्य गढ़वाल जैसे युवाओं को आगामी मैचों में मौका मिलने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इनमें से दो युवाओं के नामों को लेकर कप्तान अशोक मेनारिया ने चर्चा भी हुई है। युवा सलमान खान और सीपी सिंह को भी मौका नहीं मिला है

इसलिए सीनियर आगे

राजस्थान की टीम में इस बार छह खिलाड़ी आईपीएल खेलने वाले शामिल हुए है। एेसे में चार युवा खिलाडि़यों को उम्मीदों के हिसाब से मौका नहीं मिला है। खेल के जानकारों का कहना है कि गु्रप डी में राजस्थान पहले स्थान पर है। राजस्थान की टीम पांच में से चार मैच जीत चुकी है। एेसे में प्रबंधन ने टीम के क्रम में बदलाव नहीं किया था

राजस्थान की टीम

अशोक मनेरिया (कप्तान), महिपाल लोमरोर (उप कप्तान), महेंद्र सिंह, भरत शर्मा, आदित्य गढ़वाल, अर्जित गुप्ता, राजेश बिश्नोई (सीनियर), अंकित लाम्बा, अनिकेत चौधरी, खलील अहमद, दीपक चाहर, तनवीर उल हक, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, रजत चौधरी, आकाश सिंह, अजयराज सिंह, यश कोठारी, सलमान खान और सीपी सिंह।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...