Sunday, January 24, 2021

जयपुर में सिख समाज रत्न सम्मान समारोह हुआ आयोजित


जयपुर- सिख वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सिख रत्न सम्मान का आयोजन शनिवार को साहिब कॉरपोरेट इन्न राजा पार्क मे आयोजित हुआ।

कार्यक्रम संयोजक जगजीत सिंह सूरी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में समाज के 15 विशिस्ट जन को सिख समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। इस मोके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह,आई जी रुपिन्दर सिंह,डी आई जी अमनदीप सिंह कपूर,मेजर गुरप्रीत सिंह ,रिटायर्ड जज गुरचरन सिंह होरा, अल्प संख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जसवीर सिंह,एस बी आई के उप महा प्रबन्धक जसविन्दर पाल सिंह,UDB के एम डी रविन्दर सिंह ठक्कर, डॉक्टर तरण्जीत सिंह मक्कर,डॉक्टर रविन्दर सिंह, आर ए एस रमणिका कौर ,डॉक्टर मनमिन्दर कौर,डॉक्टर मनजीत कौर,हरचरन कौर,रिम्पल कौर रहे जिन्हें सिख समाज रत्न समारोह के तहत मोमेन्टो गुलाब का फूल व शोल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक जगजीत सिंह सूरी ने बताया की इस प्रोग्राम का उदेश्य बच्चो को प्रशानिक सेवाओं के लिए प्रेरित करना था। व कैसे आगे बढ़कर सिख समाज का नाम रोशन कर सके इस के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं प्रोग्राम की प्रशंशा की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी गई कोरोना गाइडलाइन की पूर्णता पालना की गई । समारोह मेँ सिख वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्य जगजीत सिंह सूरी,अमरवीर सिंह (शंटी),जसवीर सिंह छाबडा,हरविंदर सिंह,मनिन्दर सिंह साकेत,रविन्दर सिंह,कुलवन्त सिंह परविन्दर सिंह  सहित कई गण मान्य जन उपिस्थित थे।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...