Monday, January 25, 2021

हिण्डौन रीको की पंजाब नेशनल बैंक की दो शाखाओं का हुआ विलय

 


हिंडौन सिटी-
  हिंडौन सिटी रीको औद्योगिक क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक की दो शाखाओं का सोमवार को विलय हो गया ।

  पंजाब नेशनल बैंक के जयपुर दौसा मंडल प्रमुख सुनील कुमार अनेजा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2020 से ओ बी सी बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने पर रीको औद्योगिक क्षेत्र हिंडौन में पंजाब नेशनल बैंक की दो शाखाएं हो गई थी जो दोनों बैंक आस पास में ही थी । पूर्व में रीको ओ बी सी वाली शाखा का पंजाब नेशनल बैंक रीको शाखा में 25 जनवरी से विलय हो गया है और पूर्व रीको ओबीसी वाली शाखा के सभी व्यावसायिक कार्य व लेन देन पंजाब नेशनल बैंक रीको शाखा में होंगे।इस अवसर पर मंडल प्रमुख सुनील कुमार अनेजा , जिला समन्वयक अधिकारी विनय कुमार मीना, पंजाब नेशनल बैंक रीको हिंडौन के मैनेजर शशि कुमार मीना, भरत लाल मीना, पंजाब नेशनल बैंक हिंडौन की अन्य शाखाओं के प्रबंधक ब्रजलाल मीना, भंवर लाल मीना, महेश गोयल एडवोकेट,  मुनेश कुमार मीना, जगपाल मीना ,व बैंक के अधिकारी व अन्य स्टाफ के साथ रीको के गणमान्य व्यवसायी मौजूद रहे।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...