जयपुर - सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी उपखण्ड में मोचा का पुरा निवासी व झारखण्ड राज्य में एडीजी एमएल मीणा को इस बार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है
एडीजी के परिवारजन, भाई पीएनबी में बैंक मैनेजर शशि मीणा ने राजस्थान मीडिया को बताया की विशिष्ट सेवा पदक मिलने से पूरे जिले में ख़ुशी का माहौल है और राजस्थान का भी नाम हुआ है और इससे पूर्व वह 2 बार सम्मानित भी हो चुके हैं
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें