Sunday, January 3, 2021

बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार किए वितरित

 


हिण्डौन सिटी। रामद्वारा बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।क्लब के सचिव ओम प्रकाश धाकड़ ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ तरनजीत सिंह सिंह मक्कड़ ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीतने वाले खिलाड़ियों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए और हारने वालों को निराश नहीं होना चाहिए।

क्लब के अध्यक्ष निहाल सिंह धाकड़ ने बताया कि ओपन वर्ग में हिंडौन सिटी के सोमनाथ शर्मा विजेता और राजीव गोयल उपविजेता रहे जबकि युगल वर्ग में सोमनाथ शर्मा व राजीव गोयल विजेता और बिजेंदर डोई व चंदन धाकड़ उपविजेता रहे।19 वर्ष आयु वर्ग में करौली के आदित्य शर्मा विजेता और हिंडौन के मोहित अवस्थी उपविजेता रहे जबकि युगल वर्ग में कृष्णा गुर्जर करौली व सक्षम अरोड़ा विजेता और आदित्य शर्मा व देवराज करौली उपविजेता रहे।इसी प्रकार 15 वर्ष आयु वर्ग में हिंडौन के आर्यन विजेता व रवि उपविजेता रहे जबकि युगल वर्ग में हिंडौन के कान्हा व आशीष हरसाना विजेता और रवि जागा व आर्यन उपविजेता रहे।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि नफीस अहमद ने कहा कि हिंडौन की खेल प्रेमियों को एकजुट होकर खेल स्टेडियम की मांग पुरजोर तरीके से रखी होगी।कार्यक्रम में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव रोहित आर्य ने कहा कि खेलों के माध्यम से समाज की बालिकाओं को भी आगे लाने का प्रयास करना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय पार्षद राहुल हरसाना ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाह का भी सम्मान किया गया। गौरतलब है कि आयोजकों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सभी प्रतिभागियों को मास्क पहना कर ही प्रतियोगिता स्थल पर आने की अनुमति दी।

29 दिसंबर 2020 को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में जिले भर के 82 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसका आज 2 जनवरी 2021 को दोपहर 3:00 बजे समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक गुलाब सिंह बेनीवाल अन्य उभरती हुई खेल प्रतिभा वंश शर्मा व चिराग गुप्ता गुप्ता का भी सम्मान किया गया। समापन समारोह में अजीत जैन,  एम इकबाल, डॉ प्रेम राज डागुर, रवि दत्तात्रेय,  विजेंद्र सिंघल,  देवेंद्र शर्मा,  अमृत लाल मीणा,  छैल बिहारी,  अवस्थी गोविंद गुप्ता मनीष शर्मा लक्षण शर्मा ओम प्रकाश शर्मा भुवनेश गोयल भुवनेश जागा सहित दर्जनों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भाग लिया। मंच संचालन हिंडौन के आरजे राजेंद्र जांगिड़ ने किया।प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...