शहर के विकास के लिए 11 प्रस्ताव
हिण्डौनसिटी से पत्रकार विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट✍️
हिण्डौन नगर परिषद की चुनाव बाद पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई पहली साधारण बोर्ड बैठक में पार्षदों ने वार्डो में व्याप्त पेयजल समस्या,क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण और खारी नाला की पुलियाओं के अधूरे निर्माण के मुद्दे पर शिकायत पेश की। एसडीएम सुरेश कुमार यादव व आयुक्त प्रेमराज मीना ने सम्बन्धित विभाग के अभियंताओं को उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया।
यह बोले नए सभापति बृजेश जाटव 👇
बैठक को सम्बोन्धित करते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे सभापति बृजेश जाटव ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में नए आयामों से विकास कराया जाएगा।सभी पार्षद अपने क्षेत्रों की समस्याएं व आवश्यक निर्माण कार्यों को लिखित रूप से शीघ्र ही प्रस्तुत करें।
इन मामलों पर भी हुई चर्चा 👇
शहर के विकास को लेकर 11 बिन्दुओ पर कार्ययोजना बनाने के लिए उन्हें प्रस्ताव में लिया गया जिसमें नगर पालिका अधिनियम 2009 में विभिन्न धाराओं के प्रत्यायोजन ,नए कार्यालय भवन निर्माण,आय स्रोत बढाने,सरकारी भूमि व भूखंडों से अवैध कब्जा हटवाकर उनकी नीलामी किये जाने,अमृत योजना में नगर परिषद क्षेत्र के 20 प्रतिशत राशि 20 करोड़ रुपये का ऋण हुडको से लिये जाने,नगर परिषद क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए डेवीयसन प्रस्ताव रुडिस्को भिजवाने आदि बिंदु प्रस्ताव में लिए गए है। बैठक में पार्षद बृजकिशोर शर्मा ने नो पार्किंग क्षेत्र की घोषणा के साथ वाहन पार्क करने पर जुर्माना वसूलने का सुझाव दिए। पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने शिकायत की है वार्ड संख्या 1 से 6 के वार्डवासियों के लिए पेयजल योजना में प्रस्तावित टँकी का निर्माण भी स्थानीय क्षेत्र के भामाशाहों के सहयोग से कराया गया। चार वर्ष बीतने के बाद भी नवीन टँकी से पेयजल आपूर्ति शुरू नही हो पाई है।पार्षद सत्यप्रकाश शर्मा ने सुझाव दिया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास चौपड़ सर्किल से हरदेव जी मन्दिर तक जाने वाला मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है जिसका निर्माण कराया जाए।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें
बैठक में प्रतिपक्ष नेता दिनेश चंद सैनी ने खारी नाला के पटाव व ढकाव कार्य मे राविल द्वारा बरती गई अनियमिताओं की शिकायत की ओर उन्होंने कहा कि शहर के चार मुख्य स्थानों की पुलिया काफी दिनों से टूटी पड़ी पड़ी हुई है जिनका निर्माण कराया जाना आवश्यक है।उन्होंने बताया कि चौबे पाड़ा, दुब्बे पाड़ा, जाटव बस्ती व हरिजन बस्ती की पुलियाओं का शीघ्र निर्माण होना चाहिए।इस मामले में आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि डीएलबी में इसकी शिकायत की जा चुकी है।वही डीएलबी द्वारा राविल को खारी नाला निर्माण में पुलिया निर्माण के लिए 2 करोड़ का बजट भी रोक दिया गया है।इस अवसर पर उपसभापति लेखेंद्र चौधरी,पार्षद प्रांजुल जंगम,शिवकुमार सैनी,पार्षद राम ठेकेदार, पार्षद सलीम खान ,पार्षद कैलाश जाट आदि ने भी वार्ड क्षेत्र की समस्यायों से सभापति को अवगत कराया।बैठक के दौरान विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के. के. शर्मा,पीएचईडी के सहायक अभियंता,आरएसआरडीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।