हिंडौन सिटी- शहर में जलदाय अधिकारियों की ओर से पानी समस्या को लेकर बरती जा रही लापरवाही की शिकायत अब सरकार तक जा पहुंची है। जलदाय मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं, मंत्री बीडी कल्ला ने व्यक्तिगत रूप से हिंडौन एक्सईएन को फोन किया और पानी की समस्या को जल्द से जल्द समाधान कर रिपोर्ट भिजवाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
यह है पूरा मामला -
हिंडौन सिटी के चौबे पाड़े में पानी की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। स्थानीय लोगों की यह शिकायत गत दिनों जलदाय मंत्री तक पहुंची। मंत्री के फोन पर निर्देश के बाद जलदाय विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में जलदाय अधिकारियों ने इसके समाधान के प्रयास तेज कर दिए हैं। पिछले ही दिनों जलदाय अभियंताओं की टीम चौबे पाड़े में पहुंची और समाधान किया जा रहा है।