Tuesday, January 5, 2021

अपनाघर सेवा समिति शाखा बयाना की बैठक हुई आयोजित सेवा कार्यों की गई समीक्षा


-कुमार प्रवीण-

 बयाना। अपनाघर सेवा समिति शाखा बयाना की बैठक रविबार को अग्रवाल मैरिज होम में दामोदर आरौदा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में समीक्षात्मक विचार विमर्श किया गया तथा आगामी सेवा कार्यो की सेवा दायित्व कार्यकर्ताओं को दिए गए।संस्था संरक्षक डॉ0 वेद प्रकाश आर्य को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।बैठक में एडबोकेट बनबारी लाल हरजाई,डॉ0 कुमार शास्त्री, अशोक खत्री,नरेंद्र तिवारी,साहब सिंह चौधरी,सन्तोष कारबारी,हीरालाल,योगेश सर्राफ,त्रिलोक उपाध्याय,महिला शाखा सचिव इंदु शर्मा,बबिता जैन,सुनीता खत्री,बॉबी गर्ग,किरण जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...