हिण्डौन से विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट ✍️
हिण्डौन सिटी। शहर के राजकीय अस्पताल स्थित कोविड 19 वेक्सिनेशन केंद्र पर गुरुवार को कोतवाली,नई मंडी थाना व सदर थाना मे कार्यरत पुलिस कर्मियों व थाना अधिकारियों ने कोविड 19 के वेक्सिनेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान नई मंडी थाना प्रभारी रामरूप मीणा मय पुलिस कर्मियों के साथ कोविड 19 टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाया।
इसी के साथ उन्होंने आमजन से अपील की है कोविड 19 वेक्सीन से जुड़ी भ्रामक बातों को नही फैलाये।देशभर में कोविड 19 वेक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है।इसी के साथ कोविड 19 वेक्सिनेशन में टीकाकरण कर रही चिकित्सा कर्मी रीना चौधरी ने बताया कि अभी तक कुल 700 से ज्यादा लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है।जिसमे सबसे पहले चिकित्सा कर्मियों ने कोविड 19 के वेक्सीन लगवाकर अभियान की शुरुआत की थी।उन्होंने बताया कि कोविड 19 शील्ड वेक्सीन सबसे सुरक्षित वेक्सीन है।किसी भी लाभार्थियों को इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें
उन्होंने बताया कि वेक्सिनेशन को लेकर काफी उत्साह है।सम्बन्धित लाभार्थी सकारत्मक सोच के साथ वेक्सिनेशन अभियान में हिस्सा ले रहे है।उन्होंने बताया कि वेक्सीन लगवाने के बाद लाभार्थियों को कोविड 19 विश्राम कक्ष में करीब आधा घण्टा तक ठहराव कराया जाता है।