हिण्डौन सिटी । हिण्डौन में चौपड़ सर्किल के पास पार्क में कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक आमसभा का आयोजन किया गया, आमसभा के संयोजक हुकमसिंह कश्यप ने इस मोके पर बताया कि ये कृषि कानून किसानों के लिए फंदा साबित होंगे आमसभा को संबोधित करते हुए अमर सिंह रैकवार ने कहा कि आज हम सब को किसानों का समर्थन करने की आवश्यकता है क्योंकि किसान ही है जो मेहनत करके अन्न उपजाता है और हम सब का पेट भरता है । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हुकमसिंह कश्यप ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक सहित विभिन्न संगठनों का भारी कर्ज है जिसे चुकाने के लिए और अपने चहेते पूंजीपतियो को फायदा पहुंचाने के लिए यह कृषि बिल गैरकानूनी ढंग से लाए हैं इन बिलों के विरोध में लाखों की संख्या में किसान पिछले 56 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं ।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें
पूर्व पार्षद किसान नेता तारा गुर्जर, करौली से आये हुए किसानों ने कृषि बिलों की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि ये बिल सिर्फ किसान ही नहीं आमजन के लिए भी बेहद खतरनाक है । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष, वार्ड 17 पार्षद पति उदय धाकड़ ने आमजन से किसानों का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि जब तक आमजन किसानों के साथ इस संघर्ष में नहीं लगेगा तब तक आने वाली पीढ़ी का भविष्य बड़े अंधकार में रहेगा ।
कॉमरेड रामभरोसे खन्ना ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार चंपारण में अंग्रेजों ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों का दमन किया उसी प्रकार यह तीनों कृषि बिल आज पूरे देश के किसानों और आमजन के दमन के लिए बनाए गए हैं इनके विरोध में हमें किसानों के साथ जुड़ कर किसान आंदोलन में सहयोग करना चाहिए । सिकरौदा मीणा गांव के कृषि औजार बनाने वाले लोहारो ने कहा कि इस लड़ाई में मजदूर वर्ग पूरी तरह साथ है । इस अवसर पर आम सभा में शिवचरण मीणा, कृपाल डागुर, हरिमोहन गुर्जर प्रशांत सिंह चौहान, फौरन सिंह , शिवचरण तिवारी, जीतू सेन, संतोष शर्मा सैकड़ों की संख्या में किसान समर्थक उपस्थित रहे ।