Wednesday, January 27, 2021

पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन जोधपुर में आईटीआई करेगा स्थापित, राज्य सरकार के साथ किया समझौता

 


जयपुर- राज्य सरकार के कौशल, रोजगार नियोजन एवं उद्यमिता विभाग एवं पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच बुधवार को यहां एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन केन्द्र सरकार का ‘महारत्न’ दर्जा प्राप्त सार्वजनिक उपक्रम है। इस एमओयू के तहत पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन जोधपुर की शेरगढ़ तहसील में एक इंडस्टि्रयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) स्थापित करेगा। इस आईटीआई में स्टूडेंट्स के प्रशिक्षण के लिए सभी उपकरण एवं मशीनरी पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन की ओर से ही उपलब्ध करवाई जाएगी। 

समझौता ज्ञापन पर कौशल, रोजगार नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से शासन सचिव डॉ. नीरज के पवन और पॉवरग्रिड की ओर से नॉर्थ रीजन के कार्यकारी निदेशक डीके सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक प्रवीण के गवांडे, पॉवरग्रिड के कार्मिक निदेशक वीके सिंह, आईटीआई के उपनिदेशक सुनील जोशी भी उपस्थित थे।

कौशल, रोजगार नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिन नीरज के पवन ने बताया कि पॉवरग्रिड के साथ यह समझौता राजस्थान के युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। इसके जरिए एक और बेहतर आईटीआई राजस्थान में स्थापित हो सकेगी। साथ ही नए क्षेत्रों में राजस्थान के युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। युवाओं को प्रशिक्षित करवाकर रोजगार के अवसर दिलाने के सभी संभव प्रयास भी विभाग की ओर से किए जाएंगे। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

आईटीआई के उपनिदेशक सुनील जोशी ने बताया कि पॉवरग्रिड जोधपुर में आईटीआई स्थापित करने के साथ ही संस्थान में फर्नीचर, क्लासरूम सेटअप, प्रशिक्षण से जुड़े उपकरण, प्रशिक्षण सामग्री मुहैया करवाएगी। साथ ही आठ अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षित करने में भी मदद करेगी। इन क्षेत्रों में युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए समय-समय पर पॉवरग्रिड की सहायता से वर्कशॉप भी आयोजित करवाई जाएगी।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...