हिण्डौन सिटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र में आज उद्योग मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमे औद्योगिक क्षेत्र में गत दिनों से विद्युत व्यवस्था में चल रहे गतिरोध ,सहित अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उद्योग मंडल के संरक्षक गोपाल शर्मा , अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल सहित रीको के क्षेत्रिय प्रबंधक महेश मीणा, रीको के विद्युत कनिष्ठ अभियंता परषोत्तम जाट भी मौजूद थे।
रीको उद्योग मंडल के प्रवक्ता एम.इक़बाल बब्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने उद्यमियों की बार बार ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करते हुए बताया कि इसमे सुधार करते हुए एक दो दिन में ही ब्रेकर लगा दिया जाएगा ताकि फॉल्ट आने पर बार बार पूरे एरिया की ट्रिपिंग को रोक जा सके। इसके अलावा एक सप्ताह के अंदर अंडर ग्राउंड केबल को भी बिछा कर अंडर ग्राउंड केबल से विद्युत सप्लाई सुचारू करवा दी जाएगी।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला के लिए संपर्क करें मोबाइल, व्हाट्सअप, 9214339633
रीको उद्योग मंडल के सामने टूटी हुई सड़क की समस्या पर क्षेत्रिय प्रबंधक महेश मीणा ने आश्वत किया कि निश्चित तौर पर अतिशीघ्र इस सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा, एवं डागुर हॉस्पिटल वाले नए लिंक रोड पर सकडे घुमाव को भी चौड़ा करवा दिया जाएगा ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके। इसके अलावा उद्योग मंडल की अन्य कई समस्याओं पर भी विचार विमर्श करते हुए उनका समाधान किया गया। इसके अलावा आगामी 12 जनबरी को उद्योग मंडल में प्रति वर्ष की भांति पौषबड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर उद्योग मंडल के महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा , गिरवर शरण जोशी, ओमी मोरडा, भीमसिंह चौधरी, पिंटू मसान,अंकित बंसल,हाकम सिंह, कपूर कंजौली,अशोक सोलंकी, मदनमोहन सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।