नववर्ष मिलन समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में टीम अग्रवाल समाज के लोगों ने नववर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।इसके बाद आगामी दिनों में होने वाले चुनावों में शहर में रह रहे समाज के सभी लोगो को मतदाता बनाने के साथ ही अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराने का निर्णय लिया।कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद व छात्रों के लिये उच्च शिक्षा में मदद करने का भी निर्णय लिया।
विज्ञापन-
बैठक में टीम अग्रवाल समाज के लोगों ने एक दूसरे की हर समय मदद करने का,प्रत्येक माह बैठक,रक्तदान शिविर आयोजित करने व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने जैसे अहम निर्णय लिए। इस मौके पर ओकी गुप्ता, नरेश गुप्ता,नीरज जिंदल,नरेश रामपुरा,मोहित मित्तल,कपूरचंद गुप्ता,अकलेश गुप्ता, नरेन्द्र गोयल,पुष्पेंद्र बंसल,राजकुमार मित्तल,भरतलाल गुप्ता, मुकेश खण्डीप, जगदीश गुप्ता, अभिषेक गर्ग,विजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, जयप्रकाश सिंघल,त्रिलोक संघई, कमल गुप्ता, दीपक,पीयूष गर्ग,बंटी जिंदल,डॉ देवेंद्र गुप्ता, दीनदयाल सिंघल,त्रिलोकनाथ, राहुल गर्ग,रिंकू मंगल,अंकुर गोयल,आशु बिंदल,योगेश जमालपुर, भविष्य गुप्ता, प्रवीण, डॉ आनन्द अग्रवाल, राकेश जिंदल,गोविंद गुप्ता, अंकित गोयल,राजेंद्र बंसल,संजीव गुप्ता, गिर्राज मित्तल,संजय गर्ग,दीपेंद्र,मदनमोहन, ललित जेतवाल, सतीश गोयल,राजकुमार संघई, मुकेश जेतवाल, पवन मित्तल,अविनाश, प्रदीप गर्ग,छैलबिहारी गर्ग,विकास गुप्ता, लक्ष्मण गोंयका, बनबारी गुप्ता, उमेश मित्तल,महेंद्र गुप्ता, नरेश अग्रवाल, ललित गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।