संयुक्त सचिव प्रियंका शर्मा एवं कोषाध्यक्ष जीतेश दत्तात्रेय ने बताया कि ब्याख्याता दम्पती देशराज बैनीवाल एवं चाँदनी चाहर ने भी आज अपने विवाह की वर्षगाँठ पर रक्तदान किया । मंडल प्रशिक्षण आयुक्त हीरालाल रावत व ट्रेनिंग काउन्सलर रणजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रथम रक्तदाता डॉं अमृत मीना के साथ रक्तदाता राजवीर सिंह,पंकज शर्मा, कुंवर सिह सैनी, संजय धाकड मिनहाजुल आबिदीन, पवन गर्ग,दिनेश जाट,गणेश मीना,अमित ,चेतन शर्मा, हेमेन्द्र बैनीवाल ,वीरेन्द्र धोबी आदि ने रक्तदान किया।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें
इस अवसर पर ओ. पी. मंगल प्रधान, सुनील सिंहल उप प्रधान, निशि वशिष्ठ रेंजर लीडर, गाइड कैप्टीन कीर्ति शर्मा ,स्काउट साहब सिंह, ऋषि, बहादुर मीना,शिवम गुप्ता,अमित मंदौलिया ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।