Wednesday, January 20, 2021

समर्थ इंडिया की अनूठी पहल, पहनने के लिए वस्त्र पाकर मुस्कराया बचपन

 


हिंडौन सिटी- समर्थ इंडिया टीम द्वारा प्रदेश में समर्थ इंडिया अॉन काल ब्लड हैल्पलाइन, मनाये अपने जन्मदिन शादी की वर्षगाँठ की खुशियाँ जरूरत मंदो के साथ, पहनने योग्य वस्त्रो को समर्थ इंडिया के संग्रहण केंद्र पर जमाकर जरूरत मंदो तक पहुँचाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अॉनलाईन संकल्प व सर्टिफिकेट अभियान चलाकर सेवा का अनूठा प्रयास किया जा रहा है 

समर्थ इंडिया वस्त्र वितरण कार्यक्रम संयोजक निशि वशिष्ठ व सुनील कम्बलवाल ने बताया कि समर्थ इंडिया प्रांत संयोजक सुनील सिंघल, लायंस क्लब हिंडौन सेंट्रल अध्यक्ष ओ पी मंगल व बजरंग गोयल के नेतृत्व में  समर्थ इंडिया के वस्त्र संग्रहण केंद्रो पर एकत्रित किये गये पहनने योग्य वस्त्रों का वितरण किया गया। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

डा चंद्रशेखर गुप्ता ने समर्थ इंडिया टीम द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समर्थ इंडिया द्वारा  पहनने योग्य कपडो का संग्रहण कर सर्दी में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने अपील की कि इस अभियान के तहत समाज के अधिक से अधिक लोगों को जुड़कर अपने बक्सों में वर्षों से बंद पहनने योग्य कपडों व साडियो को अपने शहर के समर्थ इंडिया वस्त्र संग्रहण केंद्र पर जमा कराकर खुशियाँ बाटने की मुहिम का हिस्सा बने अभियान में शिवम गुप्ता, माया गोयल, उदित जैन, आशीष गोयल, अशोक अरोड़ा, रविन्द्र अग्रवाल, सुनील सोनी, नमन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...