मंत्री खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में पेट्रोल डीजल की दरें केंद्र के द्वारा कम करने की उठाई मांग
दिल्ली - परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में परिवहन विकास परिषद की 40 वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हाईवे पर हो रही है और इसके लिए एनएचएआई की ढुलमुल नीति जिम्मेदार है। एनएचएआई ने टोल कंपनियों को खुली छूट दे रखी है। टोल कंपनियां लोगों से पैसे वसूल करती है लेकिन हाईवेज की सुरक्षा के लिए पूरे नियम और कायदों के लिए काम नहीं करती। यही कारण है हाईवेज की स्थिति बहुत खराब है।
खाचरियावास ने कहा कि आप खुद जयपुर दिल्ली हाईवे का दौरा करके घोषणा कर चुके थे कि यह सब निश्चित समय में बिल्कुल ठीक हो जाएगा लेकिन वह भी एनएचएआई ठीक नहीं कर पाई इसलिए आपको टोल कंपनियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने चाहिये। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केंद्रीय सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट में यह प्रावधान किया जाए कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति किसी भी नजदीकी अस्पताल में जाए चाहे वह प्राइवेट ही हो इलाज के लिए जाता है तो उसका तुरंत इलाज होना चाहिए । यदि कोई अस्पताल पैसे के अभाव में इलाज नहीं करें तो ऐसे अस्पतालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान किया जाए।
खाचरियावास ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग की कि वह केंद्र सरकार में अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी करवाएं, जिससे करोना संकट में महंगाई से परेशान लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए देशभर से आए परिवहन मंत्रियों को भरोसा दिलाया कि भारत सरकार परिवहन के मामले में राज्य सरकारों को पूरी मदद करेगी। इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और परिवहन विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें