मंत्री ने 14 महीने पहले बहादुर गुर्जर को एपीओ किया था, अब फिर हिडौन प्रबंधक लगाया
जयपुर में चर्चा : किसी स्थानीय कांग्रेसी नेता ने की थी डिजाइर
जयपुर। राजस्थान रोडवेज में हाल ही जारी हुई एक तबादला सूची को लेकर विवाद सामने आ गया है। रोडवेज ने हिंडौन आगार में मुख्य प्रबंधक पद पर बहादुर सिंह गुर्जर को एक बार फिर लगा दिया है और गुर्जर के प्रबंधक बनाए जाने से जहां रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है वहीं कुछ स्थानीय लोग भी नाराज बताए जा रहें है। इधर विवाद गहराए जाने के बाद सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बहादुर सिंह गुर्जर को जयपुर तलब किया है और इतना ही नहीं उन्होंने पूरे मामले की जानकारी भी ली है। इधर जयपुर में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि किसी स्थानीय कांग्रेसी नेता की डिजाइर पर बहादुर सिंह गुर्जर को पुनः हिडौन प्रबंधक लगाया हैं। खास बात है कि परिवहन मंत्री ने ही 14 महीने पहले गुर्जर को एपीओ किया था। गौरतलब है कि हिंडौन डिपो में कार्यरत महिला बस सारथि से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत से की गई थी।
विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला के लिए संपर्क करें मोबाइल, व्हाट्सअप, 9214339633