Friday, January 22, 2021

पर्यावरण एवं क्षेत्रवासियों की सुविधा के मद्देनजर पौड्रिंक उद्यान में पार्किंग बनाने का निर्णय बर्दाश्त नहीं- कालीचरण सराफ

 

जयपुर - पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इकलौते पार्क पौंड्रिंक उद्यान जहां क्षेत्र से लाखों लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से घूमने के लिए आते हैं उसमें वाहन पार्किंग बनाने के निर्णय का विरोध करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है।

सराफ ने कहा कि पौंड्रिंक उद्यान शहर के परकोटा क्षेत्र का एक मात्र स्थल है जहां बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से भ्रमण के लिए आते हैं। पार्किंग बनाने के लिए वहां अनेक पेड़ काटे जाएंगे जिससे हरियाली समाप्त होगी तथा क्षेत्र पर्यावरण को नुकसान होगा। यह निर्णय लेकर प्रशासन ने लाखों लोंगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। इस निर्णय से स्थानीय लोंगो में बहुत रोष है और वे सरकार के समक्ष सामूहिक विरोध दर्ज करवा चुके हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि दो किलोमीटर की दूरी पर पहले से उपलब्ध 1500 वाहन क्षमता वाले रामनिवास गार्डन में मात्र 15 प्रतिशत वाहन ही पार्किंग में खड़े हो रहे हैं और 630 वाहन क्षमता वाले चौगान स्टेडियम में जिस पर 15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं उसका भी पूरा उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उसके बिल्कुल नजदीक पौंड्रिंक उद्यान में पार्किंग स्थल बनाकर प्रशासन द्वारा अनावश्यक फिजूलखर्ची करने के साथ लोंगों की सेहत से समझौता भी किया जा रहा है जो कतई सहन नहीं किया जाएगा। सराफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से पैसे का दुरुपयोग करके और लोंगों की स्वास्थ्य सुविधा को नजर अंदाज तथा पर्यावरण को दूषित करने के प्रशासन के पौंड्रिंक उद्यान में वाहन पार्किंग का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...