Sunday, February 28, 2021

राजस्थान में कोविड वैक्सीनेशन नए चरण की शुरुआत कल से, निजी अस्पताल में भी हो सकेगा टीकाकरण

 

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया के प्रदेश में एक मार्च से प्रदेश में 2.0 कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत होने जा रही है। नए चरण में सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सकेगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रति डोज की दर 250 रुपए निर्धारित की है, जो निजी अस्पतालों में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति द्वारा सम्बंधित अस्पताल को चुकानी होगी। 

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जिसमे 150 रुपये वैक्सीन कीमत और 100 रुपये निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी और अन्य सभी टीकाकरण सम्बन्धी व्यवस्थाये निजी अस्पताल की रहेगी।

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने रविवार को 2.0 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के सबंध में राज्य के सभी सीएमएचओ व आरसीएचओ के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के करीब एक हजार संस्थाओं व 88 निजी चिकित्सालयों में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने वीसी में अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं इसके लिए एसडीएम सहित सरपंच, टीचर, राशन डीलर्स का भी सहयोग लिया जाए। चिकित्सा सचिव ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर दूसरी डोज के अतिरिक्त प्रथम डोज भी लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक मार्च को प्रदेश में एक से डेढ़ लाख लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 

चिकित्सा सचिव ने बताया कि 45 से 59 वर्ष की उम्र के जटिल बीमारियों से ग्रसित उन्हीं व्यक्तियों के टीके लगाए जा सकेंगे जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त होंगे। ऎसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रक्टिनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इन अनिवार्य चिकित्सकीय डॉक्यूमेंट के बिना व्यक्ति को इस चरण में टीकाकरण की सुविधा नही मिलेगी।

Saturday, February 27, 2021

राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड (RFID) की ऑनलाईन मिलेगी अब रजिस्ट्रेशन सुविधा

 


जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा रियायती, निःशुल्क एवं मासिक पास यात्रा सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड (RFID) के ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।   

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि वर्तमान में रियायती, निःशुल्क एवं मासिक पास यात्रा सुविधा के लिये (RFID) कार्ड का रजिस्ट्रेशन रोडवेज के निर्धारित केन्द्रों पर किया जाता है। रजिस्ट्रेशन केन्द्रों पर लोगों की असुविधा को देखते हुये स्मार्ट कार्ड (RFID) रजिस्ट्रेशन मोबाईल एप, वेबसाईट या घरों के नजदीक उपलब्ध ई-मित्र से रजिस्ट्रेषन करने  की सुविधा देने के लिये (RFID) कार्ड बनाने वाली फर्म को LOI जारी कर दिया गया है।       

 सिंह ने बताया कि (RFID) कार्ड बनाने वाली फर्म के द्वारा मोबाईल एप एवं वेबसाईट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध करायी जावेगी। इसमें स्मार्ट कार्ड बनाने वाले व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्रेशन करते समय फोटो, व्यक्तिगत विवरण एवं वांछित दस्तावेज स्केन कर अपलोड करने होंगे। रजिस्ट्रेशन होने के बाद सम्बन्धित अधिकारी द्वारा परीक्षण कर अनुमोदन पश्चात् कार्ड बनाने के लिये फर्म को निर्देशित किया जावेगा। स्मार्ट कार्ड बनने के बाद नजदीकी डिपों/बस स्टेण्ड़/RFID केन्द्रो से प्राप्त किया जा सकेगा। वर्तमान में उपलब्ध रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी जारी रहेगी। 

यहां यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों को रियायती, निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसके लिये स्मार्ट कार्ड (RFID) बनवाया जाना आवष्यक है। राजस्थान रोडवेज मुख्यतः अन्तर्राष्ट्रीय खेलो में पद्क विजेता, पद्म पुरस्कार से सम्मानित, गैलेण्ट्री अवार्ड विजेता, अधिस्वीकृत पत्रकार, विशेष योग्यजन, वरिष्ठ नागरिक, 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी, मासिक पास धारकों को मुख्यतः यात्रा सुविधा प्रदान की जाती है।

जीवन में अहंकार न आने पाये ऐसा प्रयत्न शील रहना चाहिए- भूषण बृजेन्द्र शास्त्री

 

हिंडौन सिटी - मोहननगर एस डी ओ कोर्ट के सामने हिंडौन सिटी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छटवे दिवस पर चित्रकूट से आये कथावाचक भागवत भूषण बृजेन्द्र शास्त्री ने कंस वध की कथा सुनाकर लोगों को प्रेरणा दी कि जीवन में अहंकार न आने पाये ऐसा प्रयत्न शील रहना चाहिए ।भले हि भय से प्रभु स्मरण करें पर सर्वदा ईश्वर के श्री चरणों में चित्त को एकाग्र करें। आगे रुक्मिणी श्री कृष्ण के मंगल विवाहोत्सव की कथा सुनाकर जीवन  में सदा युगल रूप का स्मरण करने की प्रेरणा दी। कथा सुनकर  हजारों की संख्या में प्रभु भक्त भाव विभोर हो गए।

भगवान श्री कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई

श्रीमद्भागवत कथा में हजारों की संख्या में भक्तजनों ने मौजूद रहकर कथा सुनी।भागवत कथा 28 फरवरी रविवार तक चलेगी। इस अवसर पर कथा में मुकेश गुप्ता एवम भागवत प्रवक्ता के साथ आए हरिनारायण शास्त्री, नित्यकिशोर शास्त्री, गजेंद्र पाण्डेय, हरिशंकर शास्त्री, सत्यनारायण शास्त्री,महेश गोयल एडवोकेट आदि का विशेष सहयोग रहा। 

 

Thursday, February 25, 2021

टोल नाकों पर पत्रकारों से अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला, हिण्डौन में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

हिण्डौन सिटीशहर के पत्रकारों ने गुरुवार को जर्नलिस्ट एसोशिएशन ऑफ राजस्थान के नेतृत्व में तहसीलदार महेंद्र मीना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर टोल नाकों पर पत्रकारों से जबरन अवैध टोल वसूली करने व अभद्र व्यवहार की शिकायत की है।

संगठन के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आरएसआरडीसी के अधीन अधिकांश टोल नाकों पर कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से कई पत्रकार आहत हुए है।वाहनों से आवागमन के दौरान टोल कर्मी पत्रकारों से जबरन अवैध टोल वसूली करते है और पत्रकारों द्वारा पहचान पत्र व आईडी दिखाने के बाद भी टोल वसूली करते है।

उन्होंने बताया कि जिले के अंतर्गत आने वाले टोल नाकों के अतिरिक्त महवा मार्ग स्थित गाजीपुर के टोल नाका पर भी कार्यरत कर्मचारी मनमर्जी करते है।कई बार पत्रकारों से झगड़ा व मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।क्षेत्र के पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्टेट हाइवे के टोल नाकों पर पत्रकारों को टोल फ्री करने व अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए संसाधनों को बढाने की भी मांग की है।इस अवसर पर संघठन से जुडे पत्रकार पुनीत भारद्वाज,अशोक अरोड़ा,विशाल चतुर्वेदी,चंदू शर्मा,मनोज तिवाडी सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।

Friday, February 19, 2021

शिक्षकों के लगाई कोविड वैक्सीन

हिण्डौन सिटी -शिक्षकों के भी अब कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, सरकारी अस्पताल में कोविड-19 प्रभारी डॉ दीपक चौधरी ने बताया की महावीर जी में 78 हिंडौन में 475 और सूरौठ में 130 शिक्षकों के कोविड- वैक्सीन लगाई गई है

Thursday, February 18, 2021

संस्कृति को बढावा देने के साथ शहर के विकास में सहायक है मेला- सभापति वृजेश जाटव

 मनीराम पार्क के पास लघु उद्योग, हस्तशिल्प शॉपिंग सेल मेले का नगर परिषद के सभापति वृजेश जाटव ने किया उदघाटन

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर और पूर्व उपसभापति नफीस अहमद रहे विशिष्ट अतिथि 

हिण्डौन सिटी। नगर परिषद के सभापति वृजेश जाटव ने कहा कि संस्कृति को बढावा देने के साथ शहर के विकास में मेलों का आयोजन बडा सहायक है। ऐसे आयोजनों से मनोरंजन के साथ रोजगार के अवसरों को बढावा मिलता है। सभापति वृजेश जाटव गुरूवार को यहां मनीराम पार्क के पास आयोजित लघु उद्योग, हस्तशिल्प शॉपिंग सेल मेले का उदघाटन कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड़वोकेट विजेन्द्र गुर्जर, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस मेल में हर दिन काफी संख्या में महिला-पुरूष और बच्चे शामिल हो रहे हैं। 

नगर परिषद के सभापति वृजेश जाटव एवं अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलवित कर एवं भोग लगाकर विधिवत मेले का उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मेले के मुख्य प्रबंधक अमरनाथ शुक्ला, पत्रकार दीनदयाल सारस्वत, पुनीत भारद्वाज, जयप्रकाश शुक्ला, योगेश धाकड़, कृष्ण मुरारी राजौरा आदि ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभापति वृजेश जाटव ने कहा कि कोरोना बीमारी के बाद मनोरंजन एवं चहल-पहल के लिए मेले के आयोजन की बडी आवश्यकता महशूस की जा रही थी। ऐसे में यह मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन व दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की खरीद के लिए एक बडा स्थान साबित होगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे। उपस्थित लोगों को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की प्राचीन पहचान है। इससे आमजन को सैर सपाटे के साथ उचित दामों पर मनपसंद वस्तुओं की खरीद का मौका मिलता है। नगर परिषद के पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने कहा कि मेले का आयोजन शहर में सदभाव बनाए रखने के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए भी उचित स्थान है। मेले के माध्यम से शहर को नई पहचान मिलती है। इस दौरान एड़वोकेट अमृत खटाना, एडवोकेट मदनमोहन शर्मा, एडवोकेट अशोक नीमनका, एडवोकेट शैलेन्द्र जैन, एडवोकेट रघुवीर जाटव, एडवोकेट अशोक बैंसला आदि भी उपस्थित थे, जिनका भी मेला आयोजकों ने स्वागत सत्कार किया। 

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड की प्राइम लोकेशन पर चोखी ढाणी के पास jda एप्रूव्ड नई टाउनशिप में प्लॉट खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

मेले में शॉपिंग का भरपूर अवसर

मेले के मुख्य प्रबंधक अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि मेले में आमजन के लिए शॉपिंग का भरपूर अवसर है। मेले में मुंबई और लुधियाना के रेडिमेड कपडे, पानीपत की रजाइयां, कंबल, हेण्डीक्रॉफ्ट ज्वैलरी, बीकानेरी नमकीन, भुजिया, पापड, जयपुरी चूरन, सुपारिया, सहारनपुर के फर्नीचर, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, बच्चों के खिलौने, आयुर्वेदिक दवाइयां, लेडिज-जेंटस फुटवियर, किचन वेयर आदि शॉपिंग के सामान उपलब्ध हैं।

Monday, February 15, 2021

वसंत पंचमी कल, जानिए मुहूर्त

वसंत पंचमी को कल मंगलवार को सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की जाएगी। 16 फरवरी को सुबह 03 बजकर 36 मिनट पर पंचमी तिथि लगेगी जो कि अगले दिन यानी 17 फरवरी को सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में पंचमी तिथि 16 फरवरी को पूरे दिन रहेगी।

उज्जैन के पंडित दीपक गुरु ने राजस्थान मीडिया को बताया कि वसंत पंचमी पर विशेष मुहूर्त पे काल सर्प दोष पूजा करें और काल सर्प दोष से मुक्त हो सकते है और वसन्त पंचमी तिथि को नागराज तक्षक जयंती भी है जो की काल सर्प दोष पूजा पूजा के लिय विशेष मुहूर्त है, काल सर्प दोष पूजा के लिए पंडित दीपक गुरु को +91 76977 13477 नंबर पर कॉल करे और पूजा की तिथि बुक करें।

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में करौली जिले के ये अस्पताल हुए अधिकृत

 पंजीकृत निजी चिकित्सालयों से भी हो सकेगा ईलाज

करौली। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण में अभी तक जिलेभर से सात प्राईवेट अस्पताल अधिकृत हुऐ है जिसमे ंआमजन को इस योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार एवं गंभीर बीमारी के लिए चार लाख पचास हजार रूपए तक का प्रति परिवार ईलाज मुफ्त होगा।

     सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि योजनांतर्गत प्राईवेट अस्पताल बागडी हॉस्पीटल, भारत हॉस्पीटल, सिंघल हॉस्पीटल, विनीता हॉस्पीटल, पारस हॉस्पीटल एवं राजगिरीश हॉस्पीटल को राज्यस्तर के निर्देशानुसार एमओयू कर अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी और आर्थिक एवं सामाजिक आधारित जनगणना (एसईसीसी) सर्वे में चयनित लोग इस योजना का लाभ प्राईवेट हॉस्पीटल में ईलाज दौरान ले सकेंगे।

‘‘जन आधार कार्ड साथ लाना होगा आवश्यक‘‘

  डॉं. मीना ने बताया कि योजना के तहत 1572 प्रकार की बीमारियों के पैकेज शामिल किए गए है। इन पैकेज के अलावा कोविड-19 एवं डायलिसिस का ईलाज भी राज्य सरकार की ओर से देय होगा। योजना के तहत पूर्व की सभी बीमारियां कवर होंगी। परिवार के आकार व आयु की कोई सीमा बाध्य नहीं होगी। एक वर्ष तक के शिशु बिना परिवार कार्ड में नाम के भी योजना में कवर होंगे। विगत योजना में तीन लाख रूपए तक की बीमा राशि लाभार्थी को इलाज के लिए मिलती थी लेकिन इस बार सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार एवं चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए साढे चार लाख रूप्ए का बीमा कवर प्रतिवर्ष होगा। वहीं मरीज के भर्ती होने के पांच दिन पहले एवं मरीज के डिस्चार्ज होने के 15 दिवस बाद की दवाईयां भी चयनित पैकेज में शामिल होंगी।

     उन्होंने बताया कि आमजन जब भी अस्पताल आएं, अपना जनआधार कार्ड अवश्य साथ लेकर जाएं।अस्पताल से डिस्चार्ज के समय फीडबैक फॉर्म अवश्य भरें। अस्पताल में इलाज के दौरान सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं ताकि आपको बीमा बॉलेट की जानकारी एसएमएस से मिल सके। योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001806127 रहेंगे।

जयपुर में पार्टी सेलिब्रेशन में दिखे फैशन के रंग, लाइव बैंड पर मॉडल्स ने की रैम्प वॉक

 

फैशन विद पैशन थीम पर साथ हुआ वैलेंटाइन ईव पार्टी का आयोजन

राजधानी जयपुर में रविवार को आर.के. इवेंट्स व इंडिया ग्लैम आर्गेनाइजेशन द्वारा टोंक रोड स्थित "द ब्लैक बॉक्स क्लब" में वैलेंटाइन पार्टी का आयोजन किया गया। जहाँ प्यार के जुनून के साथ साथ फैशन की बहार देखने को मिली। इस कार्यक्रम में इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने अपनी खूबसूरत अदाओं के साथ रैम्प वॉक किया और समां बाँधा। 

द ब्लैक बॉक्स के ऑनर डॉक्टर सुंदर गुज़र, डॉक्टर रवि चारण एवं इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि इस दौरान लाइव बैंड सोल्स ऑन फायर की तरफ़ से विशाल शर्मा और विशाल कंसोटिया ने म्यूज़िकल प्रेजेंटेशन दी और बॉलीवुड रोमांटिक सांग्स को प्ले किया। इस प्रोग्राम में कपल्स के लिए इंजॉय व एंटरटेनमेंट के सभी इंतजाम किए गए। इस दौरान बहुत से सरप्राइज गिफ्ट, नाइट क्लब पार्टी, मनोरंजन एक्टिविटीज भी कराई गई। जानी मानी सिंगर व मिस इंडिया ग्लैम फाइनलिस्ट मधु भट्ट ने अपनी सिंगिंग से सबको इम्प्रेस किया। 

इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक एवं ब्लैक बॉक्स के जनरल मैनेजर सौरभ वर्मा ने बताया कि इस वैलेंटाइन ईव पार्टी में मॉडल्स की रैम्प वॉक के अलावा फैशन कॉम्पिटिशन भी आयोजित किया गया। जिसमें कपल्स में अंकिता एवं विक्रम को बेस्ट वैलेंटाइन  कपल, मिस वैलेंटाइन विनिता वर्मा एंड मिसेज वैलेंटाइन सुगन्ध, बेस्ट आऊटफिट दीपिका, बेस्ट  रैम्प वॉक नेहा, बेस्ट कपल डांस डॉ. दीपक एवं सीमा  को दिया गया।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर  अपैक्स स्कूल ऑफ डिज़ाइन एंड मीडिया कम्युनिकेशन के डीन डॉ. मौलिक शाह, सोशल एक्टिविस्ट हुकुम सिंह आंकड़ावस, और एफ बी टेक के चैयरमैन डाक्टर संदीप शर्मा उपस्थित रहे। वहीं मिसेज इंडिया ग्लैम 2021 स्नेहा राठौड़, मिसेज इंडिया ग्लैम फर्स्ट रनरअप प्रियंका शर्मा, मिसेज इंडिया ग्लैम सेकेंड रनर अप डाक्टर सर्वान्शी खलोरा तथा मिस इंडिया ग्लैम 2021 ऋशिका मुदगल,मिस इंडिया ग्लैम फर्स्ट रनरअप मुस्कान कामदार, मिस इंडिया ग्लैम फाइनलिस्ट सुप्रसिद्ध सिंगर मधु भट्ट, सुपर डांसर रागिनी, एक्ट्रेस एवं मॉडल शालू, मॉडल कृतिका जैमन, मॉडल एवं एयर होस्टेस मीना शर्मा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं।

विधिक जागरूकता शिविर में कानूनों को दी जानकारी


हिण्डौनसिटी-   स्थानीय वर्धमान नगर स्थित रतनदेवी टी टी कॉलेज व लहचोड़ा स्थित मदर टेरेसा टी टी कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
 इन कॉलेजों में मुख्य वक्ता हिंडौन सिटी कोर्ट के महेश गोयल एडवोकेट ने प्रशिक्षणार्थियों को जन उपयोगी कानूनों की जानकारी प्रदान की। विधिक जागरूकता  शिविर में एडवोकेट महेश गोयल ने लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, निशुल्क विधिक सहायता , मध्यस्थता , परिवाद, जन हित याचिका आदि कानूनों को बताया। इस अवसर पर रतनदेवी टी टी कॉलेज के निदेशक घनश्याम चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ यजुवेंद्र बंसल, आचार्य संजय शर्मा, बृजलता चोधरी, दिवाकर , नितेश कुमार एवम  इसी तरह मदर टेरेसा टी टी कॉलेज में प्राचार्य डॉ रविन्द्र सिंह राजावत, आचार्य प्रभाकर शर्मा, अरविंद सिंह, मनोज जैन, प्रेमप्रकाश, दरब सिंह, नरेन्द्र शर्मा, प्रकाश कुमार, हनुमान दास , सरोज कुमारी आदि उपस्थित रहे।


Saturday, February 13, 2021

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हिंडौन में भव्य शुभारंभ


हिंडौनसिटी - शहर में मोहन नगर स्थित न्यू ज्योति नगर कॉलोनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आज शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ,  कथावाचक पंडित शुभम कृष्ण जी महाराज चित्रकूट वाले द्वारा कथा का वाचन प्रारंभ किया गया,  इस अवसर पर प्रथम दिन श्रीमद् भागवत महातम में बताया कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और भक्ति वैराग्य ज्ञान का ओतप्रोत होता है, इस अवसर पर कई श्रद्धालु मौजूद रहे,  19 फरवरी तक कथा जारी रहेगी एवं हवन के द्वारा विधिवत समापन होगा

Friday, February 12, 2021

प्रदेश भर में खोले जायेंगे जनता क्लिनिक -मंत्री डॉ. रघु शर्मा

  


जयपुरचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में कोविड का प्रभाव कम होते ही प्रदेश भर में जनता क्लिनिक खोले जायेंगे।

डॉ. शर्मा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 2019-20 की बजट घोषणा के बाद 5 महीने में ही 12 जनता क्लिनिक शुरू कर दिये गये थे। घोषणा के तहत दानदाताओं तथा समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध करवाये गये भवनों में इनका संचालन किया जायेगा तथा सीएसआर फण्ड द्वारा ही इनके संचालन का खर्चा वहन किया जायेगा। जनता क्लिनिक में चिकित्सक विभाग द्वारा तथा नर्सिंग स्टाफ एनएचएम द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को उनके निवास स्थान के नजदीक ही तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लिनिक की योजना लाई गई है। इसमें निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा उपलब्ध करवाई जाती है।  प्रदेश भर से कुल 172 तथा जयपुर शहर से 50 जनता क्लिनिक खोलने की मांग आई है। उन्होंने बताया कि सांगानेर विधानसभा  क्षेत्र में तीन जनता क्लिनिक खोले गये है। 

इससे पहले विधायक अशोक लाहोटी के मूल प्रश्न के जवाब में शर्मा ने बताया कि दिसम्बर 2020 तक जयपुर जिले में 12 जनता क्लिनिक प्रारम्भ किये गये हैं । उन्होंने बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के कारण अन्य जिलों में जनता क्लिनिक नहीं खोले जा सकें। उन्होंने जयपुर शहर में खोले गए जनता क्लिनिकों की सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2019-20 में जयपुर शहर में निश्चित संख्या में जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा नहीं की गयी थी। जनता क्लिनिक पर वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में किये गये व्यय का विवरण भी उन्होंने सदन के पटल पर रखा।


डॉ. शर्मा ने बताया कि जनता क्लीनिक के नॉर्म्स के अनुसार कुल नौ पद निर्धारित किये गये हैं, जिनमें चिकित्सा अधिकारी का एक पद, नर्स श्रेणी द्वितीय के 2, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का एक, फार्मासिस्ट का एक, सपोर्टिग स्टाफ के 3 तथा सफाईकर्मी का एक पद शामिल है।

Wednesday, February 10, 2021

सरकारी चिकित्सकों के आवास पर निजी मेडिकल आदि संचालन के विरोध में किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

 हिंडौन में सरकारी चिकित्सकों के आवास पर निजी मेडिकल आदि संचालन होने का है आरोप, सौपा ज्ञापन 

हिंडौन सिटी - राजकीय सामान्य चिकित्सालय हिंडौन सिटी के सरकारी चिकित्सकों द्वारा कथित रुप से सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने अपने घरों पर मेडिकल लैब,  हॉस्पिटल आदि मेडिकल संस्थाएं संचालित करने के आरोप से जुडा मामला सामने आया है और आज इस मामले में कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आला अधिकारीयों को ज्ञापन दिया है,   ज्ञापन में बताया है की इस तरह संचालन सरकार के नियम के खिलाफ हैं तथा आवासीय परिसर होते हुए भी व्यवसायिक मेडिकल संस्थाएं खोल रखी हैं जिसके कारण सरकार के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है तथा सरकार की निशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना को भी डॉक्टरों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है,  हिंडौन शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियो की एक बैठक आज विवेकानंद पार्क मोहन नगर में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया  समाज सेवी कृष्णा सौमली के नेतृत्व मे सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक में निर्णय लिया कि जब तक सरकारी डॉक्टरों के आवास में संचालित हॉस्पिटल, मेडिकल आदि मेडिकल संस्थाएं बंद नहीं कर दी जाती तब तक सभी समाज सेवी एवं सामाजिक संगठनों  द्वारा आंदोलन जारी रहेगा तथा प्रशासन को 5 दिन का समय भी दिया गया है कार्यवाही करने के लिए 5 दिन बाद अगर प्रशासन इन पर कार्रवाई नहीं करता है तो सभी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना एवं भूख हड़ताल करेंगे,  इस दौरान समाजसेवी कृष्णा सौमली, गजेंद्र सोलंकी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामवीर तिघरिया,महाराजा सूरजमल  फाउंडेशन के गुड्डू चौधरी, मोरध्वज पहलवान युवा जाट 24 अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन के नाहर सिंह डागुर, समाजसेवी संदीप बेनीवाल, थान सिंह धाकड़, शिशुपाल सिंह, रविंद्र रारहा, हिटलर सिंह, रघु सराय, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमेर छतरीपुरा, मणिरत्न सोलंकी, विजय डागुर, महावीर चौधरी, आलोक देशवाल, विक्की चौधरी, सेट कई कार्यकर्ता मौजूद थे

Tuesday, February 9, 2021

राजस्थान बनेगा देश का शीर्ष पर्यटन केंद्र- मुख्य सचिव

पर्यटन को मजबूती देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि “पधारो म्हारे देश“ का नारा देने वाले राजस्थान में पर्यटकों को आकृषित करने के मामले में देश का शीर्ष राज्य बनने की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में पर्यटन क्षेत्र को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पर्यटन क्षेत्र में विकास के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोरोना काल में उपजी नई परिस्थितियों और पर्यटन बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का प्रजेंटेशन दिया गया। 

बैठक में पर्यटन क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने होटल क्षेत्र द्वारा महसूस की जा रही परेशानियों पर भी अधिकारियों से चर्चा की। बिजली दरों, नियमन शुल्कों , नवीनीकरण शुल्कों पर रियायतों के संबंध में भी चर्चा की। मुख्य सचिव ने राजस्थान में नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने, मार्केटिंग पर और ज्यादा ध्यान देने सहित विभिन्न आइडियाज भी सामने रखे। आर्य ने कहा कि राजस्थान ने कोरोना महामारी से निपटने के सार्थक और सारगर्भित प्रयास किए हैं, जिनकी सराहना पूरे विश्व में हुई है। राज्य को शीर्ष पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए इस गुडविल का उपयोग भी किया जा सकता है।


बैठक में वित्त, नगरीय विकास, पर्यटन, और ऊर्जा विभागों के प्रमुख शासन सचिवों के साथ ही स्वायत्त शासन और परिवहन विभाग के शासन सचिवों ने भी हिस्सा लिया।

Saturday, February 6, 2021

जयपुर में कवरेज करने पहुंचे पत्रकार होटल के लिफ्ट में फंसे, एक की तबीयत खराब

 


जयपुर
एमआई रोड पर आकाशवाणी के सामने स्थित होटल आंगन में आज शनिवार दोपहर 3 बजे एक कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों में से पांच पत्रकार होटल के एक लिफ्ट से चौथी मंजिल पर जाने के दौरान लिफ्ट में ही फंस गए। पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह ने बताया की लिफ्ट में फंसे पांचों पत्रकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजकों को कॉल करके सूचित करने और लिफ्ट को जोर-जोर से बजाने के बाद भी लगभग आधे घण्टे तक होटल का कोई भी कर्मचारी लिफ्ट से पत्रकारों को बाहर निकालने लिए नहीं आए। 


इसके बाद लिफ्ट में फंसे पत्रकारों द्वारा पुलिस और अपने परिचितों को कॉल करने के बाद जैसे-तैसे 1 घण्टे की मशक्कत के बाद लिफ्ट में सरिया डालकर पत्रकारों की जान बचाकर बाहर निकाला जा सका। लिफ्ट में फंसे पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय, युवा पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह, शंकर सैनी, रमेश भगत शामिल हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा खबर लिखे जाने तक हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जिनका इलाज जारी है।

Friday, February 5, 2021

कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने वाला होगा प्रदेश का बजट : सीएम गहलोत

 राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य का आने वाला बजट विकास को गति देने वाला एक संतुलित बजट हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं राजस्व पर बुरा असर डाला है। इससे तेजी से उबरने की इच्छाशक्ति के साथ हम सभी के सुझावों के आधार पर ऎसा समावेशी बजट लाने का प्रयास करेंगे, जिससे राज्य में उद्योगों और निवेश को प्रोत्साहन मिले, रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो तथा समाज के हर वर्ग की उन्नति हो।

गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से राज्य बजट 2021-22 को लेकर सुझाव लिए।

राजस्व पर विपरीत असर के बावजूद हर वर्ग को दी राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से चली लंबी जंग के कारण देश के सभी राज्यों की राजस्व आय प्रभावित हुई है। राजस्थान भी इसके विपरीत असर से जूझ रहा है। साथ ही केन्द्र से जीएसटी में राज्य को पूरा हिस्सा भी नहीं मिल रहा है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने बजट में पेट्रोल एवं डीजल पर सैस लगाया है और बेसिक एक्साइज डयूटी को लगातार कम किया जा रहा है, लेकिन स्पेशल एक्साइज डयूटी और एडिशनल एक्साइज डयूटी बढ़ाई जा रही है। इसके कारण डिविजिएबल पूल के रूप में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा काफी घट गया है। अधिकतर केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में भी राज्य का हिस्सा बढ़ाते हुए केन्द्र के अंश को कम किया गया है। इन सबका प्रतिकूल असर राज्यों के राजस्व पर हो रहा है। इन तमाम आर्थिक चुनौतियों के बावजूद हमारी सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम कर आमजन को महंगाई की मार से राहत दी है। इतना ही नहीं कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक प्रभावित पर्यटन एवं होटल उद्योग तथा बस ऑपरेटर्स सहित अन्य वर्गाें को राहत देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। 

बेहतर वित्तीय प्रबंधन से करेंगे चुनौती का सामना

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की सराहना पूरे देश में हुई है। पिछले करीब एक साल से सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, सोशल एक्टिविस्टों, व्यापारिक संगठनों सहित तमाम प्रदेशवासियों से हमें भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिला है। आगे भी इसी भावना के साथ हम सभी के सहयोग से इन मुश्किल आर्थिक हालातों का सामना बेहतर वित्तीय प्रबंधन से करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना के कारण आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहा है, ऎसे में उद्योग जगत की बड़ी भूमिका है। वे ऎसे सुझाव दें, जिनसे अर्थव्यवस्था को गति मिल सके। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए हर पहलू पर काम कर रही है। 

इस अवसर पर सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, फोर्टी, सहित पर्यटन, खाद्य पदार्थ व्यापार, एग्रीकल्चर इण्डस्ट्री, ऑयल इण्डस्ट्री, हैण्डीक्राफ्ट, कपड़ा उद्योग, सीमेंट मैन्यूफैक्चरर्स, मार्बल एवं स्टील उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुडे़ औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं व्यापार तथा उद्योग से जुडे़ विशेष आमंत्रित सदस्यों ने आगामी राज्य बजट को लेकर सुझाव दिए। सभी ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कोरोना प्रबंधन तथा उद्योगों के प्रति सकारात्मक रवैये की सराहना की।बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

हिण्डौन की मोनिका ने चार्टेड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की

हिण्डौन सिटी - मोहन नगर निवासी मोनिका शर्मा पुत्री देवेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने चार्टेड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की की है। मोनिका शर्मा ने बताया कि मेरी पढ़ाई में मेरे पिता देवेन्द्र शर्मा एडवोकेट व मां सरोज देवी व भाई तरुण शर्मा इंजीनियर व निखिल शर्मा डॉक्टर का विशेष सहयोग रहा।मोनिका शर्मा के सी ए बनने पर के के शर्मा वैद्य व हिंडौन व टोडाभीम के अधिवक्ता के के पुरी,  अमृत खटाना, महेश गोयल, मदनमोहन शर्मा, सुनील जिंदल, सुरेश शर्मा , शैलेन्द्र जैन आदि ने खुशी जताई है।

Thursday, February 4, 2021

मीडिया जगत से एक बुरी खबर, रिपब्लिक भारत के उभरते इस पत्रकार का निधन


दिल्लीमीडिया जगत से एक बुरी खबर है, रिपब्लिक भारत के उभरते हुए तेजतर्रार एंकर विकास का निधन गुरुवार की शाम हुआ है

सूत्रों का कहना है उन्हें बहुत पहले कोरोना हुआ था अभी हाल फिलहाल में टायफाइड हुआ था

विकास ‘रिपब्लिक भारत’ चैनल में बतौर एंकर चैनल से जुड़े थे, विकास शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है और   वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे 

Wednesday, February 3, 2021

ज्योतिषाचार्य पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक के सानिध्य में इन हस्तियों ने करवाया विशेष अनुष्ठान

उज्जैन - ज्योतिषाचार्य पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक के सानिध्य में उज्जैन तीर्थ स्थल पर विश्व के माने जाने रत्न व्यापारी लक्ष्मी नारायण धमाणी और उनकी पुत्री मोनिका व दामाद राकेश राजोरिया और श्री मंगलम ग्रुप के चेयरमैन राधे शरण खंडेलवाल का विशेष अनुष्ठान करवाया गया।

आचार्य गजेंद्र गुरु दीपक गुरु पंकज शर्मा आशीष शर्मा प्रदीप पाठक अशोक अशोक शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा का आयोजन किया।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

Monday, February 1, 2021

कोविड-19 टीकाकरण में करौली जिला दूसरे स्थान पर

78.60 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्मिक हूये टीकाकृत, सघन मॉनीटरिंग ने दिलाई सफलता, फ्रंट लाईन वर्कर के टीकाकरण की बनाई जा रही है कार्य योजना

करौलीवैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए संचालित कोविड-19 टीकाकरण में करौली प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रहा है, जिले में 78.60 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्मिक अभियान दौरान टीकाकृत हुऐ हैं। 

मुख्य चिकित्सा एंव स्थास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर सिदार्थ सिहाग के मार्गदर्शन में 16 जनवरी से 29 जनवरी तक कोविड-19 टीकाकरण 91 वैक्सीन सत्रों का संचालन हुआ, जिसमें सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड 8092 लाभार्थीयों में से 6360 को टीकाकृत किया गया।  उन्होंने बताया कि वैक्सीकरण साईट पर प्रभारियों द्वारा सघन मॉनीटरिंग की गई एवं लाभार्थीयों के निरंतर सपर्क बनाये रखा एवं उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रभारियों ने अपने-अपने ब्लॉक पर अधिकाधिक टीकाकरण की सू़क्ष्म कार्य योजना बनाई गई, प्रदेशभर में महाअभियान के तहत द्वितीय स्थान प्राप्त करने मे आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय की फील्ड बिजिट व मॉनीटरिंग तथा डीएनओ रूपसिंह धाकड व उनकी टीम द्वारा कोविन एप मे स्थास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन ने सफलता हासिल हुई है। 

वैक्सीनेशन साईट प्रभारियों रहा योगदान

डॉ. मीना ने बताया कि पखवाडे भर चले वैैक्सीनेशन में 91 सत्रों पर टीकाकरण हुआ, जिसमें अधिकाधिक लाभार्थीयों को टीकाकृत करने में साईट प्रभारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वैक्सीनेशन का नहीं दिखा प्रतिकूल प्रभाव

उन्होंने बताया कि अभी तक हुये टीकाकृत स्वास्थ्य कर्मियों में किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित

आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है, आगामी दिनों में फ्रंट लाईन वर्कर के टीकाकरण की कार्य योजना बनाई जा रही है।

प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थी 8 फरवरी से स्कूल जा सकेंगे

 कोरोना संक्रमण एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक

संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी पूरी सतर्कता बरतें: मुख्यमंत्री 

जयपुरमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी आने और स्थिति के नियंत्रण में रहने के दृष्टिगत आगामी 8 फरवरी से स्कूलों को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों और कॉलेजों को स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हैल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और स्विमिंग पूल आदि भी खुल सकेंगे। सामाजिक एवं अन्य आयोजनों में 200 लोगों तक उपस्थिति की छूट होगी। 

 गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई कोरोना संक्रमण और टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पटाखों की दुकानों तथा विभिन्न धर्मों के मेलों के आयोजन के विषय में पूर्व में लगाए गए प्रतिबन्धों में शिथिलता देने के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार करने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है। ऐसे में, सभी को अभी भी अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

गहलोत ने अधिकारियों को स्कूलों-कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना के प्रति अधिक सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की तरह कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए भी 50 प्रतिशत उपस्थिति सहित हैल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करने की शर्त के साथ ही खोलने की अनुमति होगी। इसी प्रकार, कॉलेजों के लिए भी अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के सम्बन्ध में पूर्व में लागू 50 प्रतिशत उपस्थिति सहित अन्य शर्तें प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लिए विद्यार्थियों के लिए लागू होंगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा, थिऐटर, मल्टीप्लेक्स आदि को कुल क्षमता की 50 प्रतिशत सीटों तक ही खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा कुंभ मेले के लिए जारी दिशा-निर्देशों (एसओपी) के अनुरूप ही प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक मेलों के लिए नए एसओपी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शादी-विवाह समारोह के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए जिला कलेक्टर को पूर्व सूचना देने तथा सभी हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना की शर्त के साथ अब ऐसे आयोजनों में आगन्तुकों की उपस्थिति 200 व्यक्ति तक रह सकेगी।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

मुख्यमंत्री ने राजस्थान में हैल्थकेयर वर्कर्स के कोविड टीकाकरण अभियान में और अधिक तेजी लाकर लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में टीकाकरण अभियान का संचालन बेहतरीन है, लेकिन जयपुर एवं जोधपुर सहित कई जिलों में अभियान की गति धीमी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और देशभर में लाखों हैल्थकेयर वर्कर्स को लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द हासिल करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूचियों सहित सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के भी निर्देश दिए। 

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और रविवार को केवल 95 पॉजिटिव केसेज आए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पॉजिटिविटी दर मात्र 5.44 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। साथ ही, रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत पहुंच गई है और वर्तमान में पूरे प्रदेश में केवल 2260 व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए भी सभी तैयारियां की जा रही हैं और इसके लिए अगले सप्ताह ‘ड्राई रन’ भी किया जाएगा।  

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगभग अपने अन्तिम समय में है। स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के कोविड अस्पताल में बीते एक सप्ताह में एक भी मृत्यु नहीं हुई है। अस्पताल में केवल 5 प्रतिशत बेड पर ही मरीज हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान भी सफलतापूर्वक चल रहा है और प्रदेश में वैक्सीन का साइड-इफेक्ट भी नहीं देखा गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में नॉन-कोविड स्वास्थ्य सेवाएं भी गति पकड़ रही हैं। 

प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार ने कोरोना प्रबंधन के विषय में केन्द्र सरकार से प्राप्त नए दिशा-निर्देशों तथा प्रदेश में संक्रमण पर नियंत्रण के लिए आगामी कार्ययोजना पर प्रस्तुतीकरण दिया।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, शासन सचिव स्वायत्त शासन भवानी सिंह देथा, सूचना जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहेे।

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को इस तरह रोजगार देगी समाधान संस्था

जयपुर - समाधान संस्था की प्रबंध निदेशक श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने कहा कि हमारी संस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। 

श्रीमती त्रिवेदी ने जयपुर में हुई एक  प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया की सरकार की मंशा है कि राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो, इसी क्रम में हमारी संस्था एक योजना लेकर आई है, जिसमें गांव के बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रथम चरण में सेनेटरी पैड और सहकारिता विभाग के मसालों का काम दिया जायेगा। मसालों में मिर्ची, हल्दी, धनिया, गरम मसाला और अमचूर होंगे। इस के लिये समाधान संस्था और सहकारिता विभाग उपहार के मध्य एमओयू हो चुका है। एमओयू के तहत उपहार हमारी संस्था को थोक भाव में मसाले उपलब्ध करवायेगा।  इस कार्य के लिये इच्छुक बेरोजगार समाधान संस्था से फेंचाईजी लेकर कम से कम पूंजी में अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है।

त्रिवेदी ने बताया कि समाधान संस्था की इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और ग्रामीण क्षेत्र से रोजगार के लिये युवाओं का शहर की तरफ पलायन पर भी अंकुश लगेगा।   फेंचाईजी के लिए समाधान संस्था के नम्बर 9461119863 और मेल आईडी samadhandaftar@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

उन्होने बताया कि हमारी संस्था राजस्थान सरकार से रिकोनाईज्ड है और हमारा उद्देश्य बेरोजगार लोगो को रोजगार के प्लेटफॉम उपलब्ध कराना है। हम इस कार्य के लिए कृत संकल्पित है।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...