Monday, February 1, 2021

कोविड-19 टीकाकरण में करौली जिला दूसरे स्थान पर

78.60 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्मिक हूये टीकाकृत, सघन मॉनीटरिंग ने दिलाई सफलता, फ्रंट लाईन वर्कर के टीकाकरण की बनाई जा रही है कार्य योजना

करौलीवैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए संचालित कोविड-19 टीकाकरण में करौली प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रहा है, जिले में 78.60 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्मिक अभियान दौरान टीकाकृत हुऐ हैं। 

मुख्य चिकित्सा एंव स्थास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर सिदार्थ सिहाग के मार्गदर्शन में 16 जनवरी से 29 जनवरी तक कोविड-19 टीकाकरण 91 वैक्सीन सत्रों का संचालन हुआ, जिसमें सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड 8092 लाभार्थीयों में से 6360 को टीकाकृत किया गया।  उन्होंने बताया कि वैक्सीकरण साईट पर प्रभारियों द्वारा सघन मॉनीटरिंग की गई एवं लाभार्थीयों के निरंतर सपर्क बनाये रखा एवं उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रभारियों ने अपने-अपने ब्लॉक पर अधिकाधिक टीकाकरण की सू़क्ष्म कार्य योजना बनाई गई, प्रदेशभर में महाअभियान के तहत द्वितीय स्थान प्राप्त करने मे आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय की फील्ड बिजिट व मॉनीटरिंग तथा डीएनओ रूपसिंह धाकड व उनकी टीम द्वारा कोविन एप मे स्थास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन ने सफलता हासिल हुई है। 

वैक्सीनेशन साईट प्रभारियों रहा योगदान

डॉ. मीना ने बताया कि पखवाडे भर चले वैैक्सीनेशन में 91 सत्रों पर टीकाकरण हुआ, जिसमें अधिकाधिक लाभार्थीयों को टीकाकृत करने में साईट प्रभारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वैक्सीनेशन का नहीं दिखा प्रतिकूल प्रभाव

उन्होंने बताया कि अभी तक हुये टीकाकृत स्वास्थ्य कर्मियों में किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है।

विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 

टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित

आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है, आगामी दिनों में फ्रंट लाईन वर्कर के टीकाकरण की कार्य योजना बनाई जा रही है।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...