Wednesday, February 10, 2021

सरकारी चिकित्सकों के आवास पर निजी मेडिकल आदि संचालन के विरोध में किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

 हिंडौन में सरकारी चिकित्सकों के आवास पर निजी मेडिकल आदि संचालन होने का है आरोप, सौपा ज्ञापन 

हिंडौन सिटी - राजकीय सामान्य चिकित्सालय हिंडौन सिटी के सरकारी चिकित्सकों द्वारा कथित रुप से सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने अपने घरों पर मेडिकल लैब,  हॉस्पिटल आदि मेडिकल संस्थाएं संचालित करने के आरोप से जुडा मामला सामने आया है और आज इस मामले में कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आला अधिकारीयों को ज्ञापन दिया है,   ज्ञापन में बताया है की इस तरह संचालन सरकार के नियम के खिलाफ हैं तथा आवासीय परिसर होते हुए भी व्यवसायिक मेडिकल संस्थाएं खोल रखी हैं जिसके कारण सरकार के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है तथा सरकार की निशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना को भी डॉक्टरों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है,  हिंडौन शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियो की एक बैठक आज विवेकानंद पार्क मोहन नगर में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया  समाज सेवी कृष्णा सौमली के नेतृत्व मे सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक में निर्णय लिया कि जब तक सरकारी डॉक्टरों के आवास में संचालित हॉस्पिटल, मेडिकल आदि मेडिकल संस्थाएं बंद नहीं कर दी जाती तब तक सभी समाज सेवी एवं सामाजिक संगठनों  द्वारा आंदोलन जारी रहेगा तथा प्रशासन को 5 दिन का समय भी दिया गया है कार्यवाही करने के लिए 5 दिन बाद अगर प्रशासन इन पर कार्रवाई नहीं करता है तो सभी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना एवं भूख हड़ताल करेंगे,  इस दौरान समाजसेवी कृष्णा सौमली, गजेंद्र सोलंकी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामवीर तिघरिया,महाराजा सूरजमल  फाउंडेशन के गुड्डू चौधरी, मोरध्वज पहलवान युवा जाट 24 अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन के नाहर सिंह डागुर, समाजसेवी संदीप बेनीवाल, थान सिंह धाकड़, शिशुपाल सिंह, रविंद्र रारहा, हिटलर सिंह, रघु सराय, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमेर छतरीपुरा, मणिरत्न सोलंकी, विजय डागुर, महावीर चौधरी, आलोक देशवाल, विक्की चौधरी, सेट कई कार्यकर्ता मौजूद थे

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...