Monday, February 15, 2021

विधिक जागरूकता शिविर में कानूनों को दी जानकारी


हिण्डौनसिटी-   स्थानीय वर्धमान नगर स्थित रतनदेवी टी टी कॉलेज व लहचोड़ा स्थित मदर टेरेसा टी टी कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
 इन कॉलेजों में मुख्य वक्ता हिंडौन सिटी कोर्ट के महेश गोयल एडवोकेट ने प्रशिक्षणार्थियों को जन उपयोगी कानूनों की जानकारी प्रदान की। विधिक जागरूकता  शिविर में एडवोकेट महेश गोयल ने लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, निशुल्क विधिक सहायता , मध्यस्थता , परिवाद, जन हित याचिका आदि कानूनों को बताया। इस अवसर पर रतनदेवी टी टी कॉलेज के निदेशक घनश्याम चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ यजुवेंद्र बंसल, आचार्य संजय शर्मा, बृजलता चोधरी, दिवाकर , नितेश कुमार एवम  इसी तरह मदर टेरेसा टी टी कॉलेज में प्राचार्य डॉ रविन्द्र सिंह राजावत, आचार्य प्रभाकर शर्मा, अरविंद सिंह, मनोज जैन, प्रेमप्रकाश, दरब सिंह, नरेन्द्र शर्मा, प्रकाश कुमार, हनुमान दास , सरोज कुमारी आदि उपस्थित रहे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...