मनीराम पार्क के पास लघु उद्योग, हस्तशिल्प शॉपिंग सेल मेले का नगर परिषद के सभापति वृजेश जाटव ने किया उदघाटन
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर और पूर्व उपसभापति नफीस अहमद रहे विशिष्ट अतिथि
हिण्डौन सिटी। नगर परिषद के सभापति वृजेश जाटव ने कहा कि संस्कृति को बढावा देने के साथ शहर के विकास में मेलों का आयोजन बडा सहायक है। ऐसे आयोजनों से मनोरंजन के साथ रोजगार के अवसरों को बढावा मिलता है। सभापति वृजेश जाटव गुरूवार को यहां मनीराम पार्क के पास आयोजित लघु उद्योग, हस्तशिल्प शॉपिंग सेल मेले का उदघाटन कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड़वोकेट विजेन्द्र गुर्जर, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस मेल में हर दिन काफी संख्या में महिला-पुरूष और बच्चे शामिल हो रहे हैं।
नगर परिषद के सभापति वृजेश जाटव एवं अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलवित कर एवं भोग लगाकर विधिवत मेले का उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मेले के मुख्य प्रबंधक अमरनाथ शुक्ला, पत्रकार दीनदयाल सारस्वत, पुनीत भारद्वाज, जयप्रकाश शुक्ला, योगेश धाकड़, कृष्ण मुरारी राजौरा आदि ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभापति वृजेश जाटव ने कहा कि कोरोना बीमारी के बाद मनोरंजन एवं चहल-पहल के लिए मेले के आयोजन की बडी आवश्यकता महशूस की जा रही थी। ऐसे में यह मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन व दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की खरीद के लिए एक बडा स्थान साबित होगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे। उपस्थित लोगों को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की प्राचीन पहचान है। इससे आमजन को सैर सपाटे के साथ उचित दामों पर मनपसंद वस्तुओं की खरीद का मौका मिलता है। नगर परिषद के पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने कहा कि मेले का आयोजन शहर में सदभाव बनाए रखने के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए भी उचित स्थान है। मेले के माध्यम से शहर को नई पहचान मिलती है। इस दौरान एड़वोकेट अमृत खटाना, एडवोकेट मदनमोहन शर्मा, एडवोकेट अशोक नीमनका, एडवोकेट शैलेन्द्र जैन, एडवोकेट रघुवीर जाटव, एडवोकेट अशोक बैंसला आदि भी उपस्थित थे, जिनका भी मेला आयोजकों ने स्वागत सत्कार किया।
विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड की प्राइम लोकेशन पर चोखी ढाणी के पास jda एप्रूव्ड नई टाउनशिप में प्लॉट खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें
मेले में शॉपिंग का भरपूर अवसर
मेले के मुख्य प्रबंधक अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि मेले में आमजन के लिए शॉपिंग का भरपूर अवसर है। मेले में मुंबई और लुधियाना के रेडिमेड कपडे, पानीपत की रजाइयां, कंबल, हेण्डीक्रॉफ्ट ज्वैलरी, बीकानेरी नमकीन, भुजिया, पापड, जयपुरी चूरन, सुपारिया, सहारनपुर के फर्नीचर, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, बच्चों के खिलौने, आयुर्वेदिक दवाइयां, लेडिज-जेंटस फुटवियर, किचन वेयर आदि शॉपिंग के सामान उपलब्ध हैं।