Thursday, February 25, 2021

टोल नाकों पर पत्रकारों से अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला, हिण्डौन में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

हिण्डौन सिटीशहर के पत्रकारों ने गुरुवार को जर्नलिस्ट एसोशिएशन ऑफ राजस्थान के नेतृत्व में तहसीलदार महेंद्र मीना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर टोल नाकों पर पत्रकारों से जबरन अवैध टोल वसूली करने व अभद्र व्यवहार की शिकायत की है।

संगठन के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आरएसआरडीसी के अधीन अधिकांश टोल नाकों पर कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से कई पत्रकार आहत हुए है।वाहनों से आवागमन के दौरान टोल कर्मी पत्रकारों से जबरन अवैध टोल वसूली करते है और पत्रकारों द्वारा पहचान पत्र व आईडी दिखाने के बाद भी टोल वसूली करते है।

उन्होंने बताया कि जिले के अंतर्गत आने वाले टोल नाकों के अतिरिक्त महवा मार्ग स्थित गाजीपुर के टोल नाका पर भी कार्यरत कर्मचारी मनमर्जी करते है।कई बार पत्रकारों से झगड़ा व मारपीट करने पर उतारू हो जाते है।क्षेत्र के पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्टेट हाइवे के टोल नाकों पर पत्रकारों को टोल फ्री करने व अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए संसाधनों को बढाने की भी मांग की है।इस अवसर पर संघठन से जुडे पत्रकार पुनीत भारद्वाज,अशोक अरोड़ा,विशाल चतुर्वेदी,चंदू शर्मा,मनोज तिवाडी सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...