Saturday, February 27, 2021

जीवन में अहंकार न आने पाये ऐसा प्रयत्न शील रहना चाहिए- भूषण बृजेन्द्र शास्त्री

 

हिंडौन सिटी - मोहननगर एस डी ओ कोर्ट के सामने हिंडौन सिटी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छटवे दिवस पर चित्रकूट से आये कथावाचक भागवत भूषण बृजेन्द्र शास्त्री ने कंस वध की कथा सुनाकर लोगों को प्रेरणा दी कि जीवन में अहंकार न आने पाये ऐसा प्रयत्न शील रहना चाहिए ।भले हि भय से प्रभु स्मरण करें पर सर्वदा ईश्वर के श्री चरणों में चित्त को एकाग्र करें। आगे रुक्मिणी श्री कृष्ण के मंगल विवाहोत्सव की कथा सुनाकर जीवन  में सदा युगल रूप का स्मरण करने की प्रेरणा दी। कथा सुनकर  हजारों की संख्या में प्रभु भक्त भाव विभोर हो गए।

भगवान श्री कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई

श्रीमद्भागवत कथा में हजारों की संख्या में भक्तजनों ने मौजूद रहकर कथा सुनी।भागवत कथा 28 फरवरी रविवार तक चलेगी। इस अवसर पर कथा में मुकेश गुप्ता एवम भागवत प्रवक्ता के साथ आए हरिनारायण शास्त्री, नित्यकिशोर शास्त्री, गजेंद्र पाण्डेय, हरिशंकर शास्त्री, सत्यनारायण शास्त्री,महेश गोयल एडवोकेट आदि का विशेष सहयोग रहा। 

 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...