दिल्ली - मीडिया जगत से एक बुरी खबर है, रिपब्लिक भारत के उभरते हुए तेजतर्रार एंकर विकास का निधन गुरुवार की शाम हुआ है
सूत्रों का कहना है उन्हें बहुत पहले कोरोना हुआ था अभी हाल फिलहाल में टायफाइड हुआ था
विकास ‘रिपब्लिक भारत’ चैनल में बतौर एंकर चैनल से जुड़े थे, विकास शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है और वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे