Saturday, February 6, 2021

जयपुर में कवरेज करने पहुंचे पत्रकार होटल के लिफ्ट में फंसे, एक की तबीयत खराब

 


जयपुर
एमआई रोड पर आकाशवाणी के सामने स्थित होटल आंगन में आज शनिवार दोपहर 3 बजे एक कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों में से पांच पत्रकार होटल के एक लिफ्ट से चौथी मंजिल पर जाने के दौरान लिफ्ट में ही फंस गए। पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह ने बताया की लिफ्ट में फंसे पांचों पत्रकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजकों को कॉल करके सूचित करने और लिफ्ट को जोर-जोर से बजाने के बाद भी लगभग आधे घण्टे तक होटल का कोई भी कर्मचारी लिफ्ट से पत्रकारों को बाहर निकालने लिए नहीं आए। 


इसके बाद लिफ्ट में फंसे पत्रकारों द्वारा पुलिस और अपने परिचितों को कॉल करने के बाद जैसे-तैसे 1 घण्टे की मशक्कत के बाद लिफ्ट में सरिया डालकर पत्रकारों की जान बचाकर बाहर निकाला जा सका। लिफ्ट में फंसे पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय, युवा पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह, शंकर सैनी, रमेश भगत शामिल हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा खबर लिखे जाने तक हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जिनका इलाज जारी है।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...