वसंत पंचमी को कल मंगलवार को सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की जाएगी। 16 फरवरी को सुबह 03 बजकर 36 मिनट पर पंचमी तिथि लगेगी जो कि अगले दिन यानी 17 फरवरी को सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में पंचमी तिथि 16 फरवरी को पूरे दिन रहेगी।
उज्जैन के पंडित दीपक गुरु ने राजस्थान मीडिया को बताया कि वसंत पंचमी पर विशेष मुहूर्त पे काल सर्प दोष पूजा करें और काल सर्प दोष से मुक्त हो सकते है और वसन्त पंचमी तिथि को नागराज तक्षक जयंती भी है जो की काल सर्प दोष पूजा पूजा के लिय विशेष मुहूर्त है, काल सर्प दोष पूजा के लिए पंडित दीपक गुरु को +91 76977 13477 नंबर पर कॉल करे और पूजा की तिथि बुक करें।