Tuesday, February 9, 2021

राजस्थान बनेगा देश का शीर्ष पर्यटन केंद्र- मुख्य सचिव

पर्यटन को मजबूती देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि “पधारो म्हारे देश“ का नारा देने वाले राजस्थान में पर्यटकों को आकृषित करने के मामले में देश का शीर्ष राज्य बनने की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में पर्यटन क्षेत्र को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पर्यटन क्षेत्र में विकास के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोरोना काल में उपजी नई परिस्थितियों और पर्यटन बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का प्रजेंटेशन दिया गया। 

बैठक में पर्यटन क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने होटल क्षेत्र द्वारा महसूस की जा रही परेशानियों पर भी अधिकारियों से चर्चा की। बिजली दरों, नियमन शुल्कों , नवीनीकरण शुल्कों पर रियायतों के संबंध में भी चर्चा की। मुख्य सचिव ने राजस्थान में नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने, मार्केटिंग पर और ज्यादा ध्यान देने सहित विभिन्न आइडियाज भी सामने रखे। आर्य ने कहा कि राजस्थान ने कोरोना महामारी से निपटने के सार्थक और सारगर्भित प्रयास किए हैं, जिनकी सराहना पूरे विश्व में हुई है। राज्य को शीर्ष पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए इस गुडविल का उपयोग भी किया जा सकता है।


बैठक में वित्त, नगरीय विकास, पर्यटन, और ऊर्जा विभागों के प्रमुख शासन सचिवों के साथ ही स्वायत्त शासन और परिवहन विभाग के शासन सचिवों ने भी हिस्सा लिया।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...