Friday, March 26, 2021

प्रेस प्रीमियर लीग-2021के फाइनल मुकाबलें में फर्स्ट इण्डिया ब्लू विजेता, दैनिक भास्कर उपविजेता

 कार्तिकेय मैन ऑफ द सीरीज, गर्वित नारंग मैन ऑफ द मैच

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2021के फाइनल मुकाबलें में दैनिक भास्कर को हराकर फर्स्ट इण्डिया ब्लू विजेता बनी। दैनिक भास्कर लीग की उपविजेता टीम बनी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, महात्मा ज्योतिबा फूले विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर निर्मल पंवार ने विजेता टीम फर्स्ट इण्डिया ब्लू एवं उपविजेता दैनिक भास्कर को आरसीए ग्राउण्ड पर ट्राफी एवं दोनों टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को ट्राफी देकर उत्साहित किया। अतिथियों ने इस आयोजन के लि पिंकसिट प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी की सराहना करते हुए संयोजक भारत दीक्षित को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने प्रदेश में पत्रकारों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी एवं पेंशन राशि में वृद्धि करने पर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होनें सरकार से अपेक्षा की हैं कि पत्रकार आवास योजना का शीघ्र निराकरण हो। पत्रकार साथियों का आवास सपना पूरा हो। इस पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सभी सदस्यों एवं खिलाड़ियों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि पत्रकारों की आवास योजना के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ताकर इस योजना को क्रियांवित किया जाएगा।  

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, संयोजक भारत दीक्षित, कोषाध्यक्ष डी.सी. जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मुकेश पारीक, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र राजावत, राहुल भारद्वाज ओमवीर भार्गव ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ईशमधु तलवार, एल.एल.शर्मा, नीरज मेहरा, किशोर शर्मा, राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, आयोजन समिति मदन कलाल, पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल गौतम एवं रघुवीर जांगिड़, कानाराम कड़वा, तकनीकी समिति, कोमेन्टेटर मदन कलाल, एम्पायर, ग्राउण्ड स्टॉफ, मैन ऑफ द सीरिज कार्तिकेय, बेस्ट बैट्स गर्वित नारंग मैन अवार्ड, बेस्ट बॉलर अवार्ड, बेस्ट फिल्डर अवार्ड, प्रत्येक टीम कोच/कप्तान को स्मृति चिन्ह भेंट किया।  

दैनिक भास्कर ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। फर्स्ट इण्डिया ब्लू ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 258 रन कर विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते दैनिक भास्कर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 225/4 रन ही बनाएं। फर्स्ट इण्डिया ब्लू के गर्वित नारंग को मैन ऑफ द मैच दिया। गर्वित नारंग ने 44 गेंदों पर 87 रन एवं सटीक गेंदवाजी करते हुए 2 विकेट लिए।

Wednesday, March 17, 2021

उद्योग केंद्र करौली के महा प्रबंधक ने हस्तशिल्पियों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

 

हिण्डौन सिटी। जिला उद्योग केंद्र करौली के महा प्रबंधक कमलेश कुमार मीणा ने आज लाख चूड़ी कलस्टर विकास कार्यक्रम के तहत बिजली खां का चौक में लाख व्यवसाय से जुड़े मनिहारों के साथ बैठक आयोजित कर राज्य सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं की जानकारी हस्तशिल्पियों को दी।इस अवसर पर उनके साथ उद्योग केंद्र के उद्योग प्रसार अधिकारी अमृत मीणा , मनीषा मीणा भी उपास्थित थे। रीको उद्योग मंडल के प्रवक्ता एम इक़बाल बबलू भी इस मौके पर मौजूद रहे।।                

                  महा प्रबंधक मीणा ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की कलस्टर विकास कार्यक्रम के हस्तशिल्पियों को लाख चूड़ी कार्य के लिए कच्चा माल बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को  भेजा जाएगा। इस बैंक में लाख के चूड़े निर्माण में काम आने वाले सभी कच्चे माल की उपलब्धता रहेगी।इसमें हस्तशिल्पियों की समिति गठित कर एसपीवी के माध्यम से इसका संचालन किया जाएगा।करौली के पिछड़ा जिला होने के कारण इस बैंक की कुल लागत का दस प्रतिशत हस्तशिल्पियों का योगदान रहेगा तो बाकी की 90 प्रतिशत राशि का अनुदान राज्य सरकार प्रदान करेगी।इस योजना के तहत एक करोड़ रुपये तक की कीमत का कच्चा माल बैंक स्थापित किया जा सकेगा।इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। साथ ही हस्तशिल्पियों के लाख चूड़ा उत्पादकों को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट,इत्यादि से जोड़ा जाएगा।

लोकप्रिय न्यूज वेबसाइट 'राजस्थान मीडिया' पर सप्ताह, मासिक, वार्षिक अवधि के लिए अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए शीघ्र संपर्क करें। Call and Whatsapp - 9214339633

           जिला उद्योग अधिकारी अमृतलाल मीणा ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में व्याज अनुदान युक्त ऋण, आर्टीजन परिचय पत्र,रीको में रियायती भूखंड आवंटन की जानकारी दी। इस अवसर पर कारी नईम अहमद,हाजी फारुख, मोहसिन, गुडडू, अब्दुल वाहिद, रईस,फैजान, जुबेर खान,शौकीन खान नसरू भाई सहित अनेकों लाख चूड़ा व्यवसायी उपस्थित रहे।


Saturday, March 13, 2021

ग्लूकोमा का इलाज ना होने पर सदैव के लिए रोशनी जा सकती है : डॉ प्रवीण कांत शर्मा

 सक्षम ने मनाया विश्‍व ग्लूकोमा सप्ताह दिया नेत्र सुरक्षा का संदेश, नेत्रदान महादान: सुनील सिंघल

हिंडौन सिटी- सक्षम संस्था द्वारा 12 मार्च विश्व ग्लूकोमा दिवस के अवसर पर एक सेमीनार का आयोजन देव दृष्टि आई हास्पिटल पर  किया गया, सक्षम प्रांत सचिव सुनील सिंघल ने कहा कि नेत्रदान संकल्प जागरूकता से अंधत्व मुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है और बताया कि पूरी दुनिया में 7 मार्च से 13 मार्च तक  विश्‍व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। ग्लूकोमा सप्ताह का इस वर्ष का विषय यह दर्शाता है की आंखों के नियमित परीक्षण के साथ, लोग अपने आस-पास का सौंदर्य, आकर्षण एवं रोमांच से भरपूर दुनिया को देखना जारी रख सकते हैं। 

नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कांत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की ग्लूकोमा या काला मोतियाबिंद एक नेत्र रोग है, इसका समय पर इलाज ना होने पर सदैव के लिए रोशनी जा सकती है। आंखों की अन्य बीमारियों में खोई हुई रोशनी इलाज से वापस भी लाई जा सकती है, लेकिन काला मोतिया में आंखों की रोशनी का आना मुश्किल होता है। सामान्‍य तौर पर 35 वर्ष से अधिक आयु के लोगो में यह बीमारी ज्‍यादा पाई जाती है। अगर शुरू में ही इसकी पहचान हो जाए तो ग्लूकोमा से होने वाले अंधेपन से मरीजों को बचाया जा सकता है।ये सुन्दर दुनिया देखनी है अगर तो अपनी दृष्टि बचाओ और समय रहते आंखों की जांच करवाओ।  सक्षम जिला सचिव दिनेश राज गुप्ता व कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कुंभ हरिद्वार में 12 मार्च से 27 अप्रैल तक सक्षम द्वारा आयोजित किये जा रहे नेत्रकुम्भ में अपनी सेवाएं देने का सभी से आह्वान किया, कार्यक्रम में भी डॉ नरेंद्र गुप्ता, पवन बंसल, वेद प्रकाश सिंघल, रविन्द्र अग्रवाल, राहुल कुमार उपस्थित रहें

Wednesday, March 10, 2021

मदन मोहन भास्कर ने रक्तदान करके मनाया अपने बेटे रोहन भास्कर का जन्मदिन

 

करौली। विगत चार वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने अपने बेटे रोहन भास्कर का जन्मदिन  रक्तदान करके अलग ही तरीके से मनाया। भास्कर ने बताया कि करौली निवासी शबाना का हीमोग्लोबिन मात्र 2 ग्राम ही रह गया था। वह करौली के सामान्य चिकित्सालय जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। इसकी जानकारी रिजवान खान ने टीम के ग्रुप पर भेजी जिसे देखकर पहले से बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान की घोषणा कर चुके मदन मोहन भास्कर ने देखा और टीम के संचालक को साथ लेकर मोटरसाइकिल से 40 किलोमीटर दूर करौली ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान करके शबाना की जान बचाई। आजकल युवा वर्ग फिजूलखर्च करके अपने कार्यक्रम करते है। रक्तदान करके युवा वर्ग की सोच को बदलने की कोशिश की है।इससे लोगों मेंरक्तदान के प्रति जागरूकता आयेगी। इसी प्रकार नादौती निवासी चन्नी देवी को महुँ निवासी विष्णु कुमार सोलंकी ने रक्तदान करके मरीज की जान बचाई।

 मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन,रक्तदाता मदन मोहन भास्कर व विष्णु कुमार सोलंकी का आभार व्यक्त किया। 

संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि मदन मोहन भास्कर पिछले कई वर्षों से जाति,धर्म,समुदाय,बिना किसी स्वार्थ,लोभ,प्रलोभन आदि से कोसों दूर रहकर निस्वार्थ भाव से दिन रात सेवा कर रहे है। बुधवार को इनके बेटे का  जन्मदिन था इसी के उपलक्ष्य में उन्होंने टीम से रक्तदान करने की चर्चा की सभी ने इस मुहीम की सराहना की। रिजवान खान ने कहा कि मदन मोहन भास्कर ने जीवन ज्योति फांउण्डेशन में मीडिया प्रभारी के पद पर रहते हुए रक्तदान के प्रति जागरूकता में अहम भूमिका निभा रहे है ।

इस मौके पर ब्लड़ बैंक कर्मचारी रूप सिंह गुर्जर, साजिद खान, टीम संचालक ओमप्रकाश डागुर,रिजवान खान,शेरसिंह बैंसला,अनिल सोलंकी,वकील अब्बासी,राजवीर राजस्थान पुलिस आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Tuesday, March 9, 2021

वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

 

जयपुर। सूरजपोल गेट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दवाबखाना में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुजर्र एवं विशिष्ट अतिथि उप-महापौर असलम फारुखी थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद पारस जैन ने की विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी शिक्षकों एवं पूर्व छात्र विजय शर्मा , जीनत , मनीषा गोठवाल को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया स्थानीय पार्षद पारस जैन ने अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की

Monday, March 8, 2021

सूरौठ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

 सूरौठ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को  कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक शाखा परिसर में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में परि चर्चा की गई। 

कार्यक्रम में हिंडौन पंचायत समिति की पूर्व प्रधान शकुंतला मीना भुकरावली, सूरौठ सरपंच पिंकेश शर्मा, महिला उत्थान समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा सूरौठ, कुमारी भावना मीना सहित काफी महिलाओं ने  लोकतंत्र एवं सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भूमिका के संबंध में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक जगमोहन मीणा ने संगोष्ठी में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, असिस्टेंट शाखा प्रबंधक राम अवतार शर्मा, नंदलाल गुप्ता, रामचरण कैसियर, एसोसिएट रघुनाथ मीणा, विक्रम मीणा पप्पू हरिजन सहित काफी लोग उपस्थिति रहें।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...