Monday, March 8, 2021

सूरौठ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

 सूरौठ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को  कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक शाखा परिसर में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में परि चर्चा की गई। 

कार्यक्रम में हिंडौन पंचायत समिति की पूर्व प्रधान शकुंतला मीना भुकरावली, सूरौठ सरपंच पिंकेश शर्मा, महिला उत्थान समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा सूरौठ, कुमारी भावना मीना सहित काफी महिलाओं ने  लोकतंत्र एवं सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भूमिका के संबंध में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक जगमोहन मीणा ने संगोष्ठी में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, असिस्टेंट शाखा प्रबंधक राम अवतार शर्मा, नंदलाल गुप्ता, रामचरण कैसियर, एसोसिएट रघुनाथ मीणा, विक्रम मीणा पप्पू हरिजन सहित काफी लोग उपस्थिति रहें।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...