करौली। विगत चार वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने अपने बेटे रोहन भास्कर का जन्मदिन रक्तदान करके अलग ही तरीके से मनाया। भास्कर ने बताया कि करौली निवासी शबाना का हीमोग्लोबिन मात्र 2 ग्राम ही रह गया था। वह करौली के सामान्य चिकित्सालय जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। इसकी जानकारी रिजवान खान ने टीम के ग्रुप पर भेजी जिसे देखकर पहले से बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान की घोषणा कर चुके मदन मोहन भास्कर ने देखा और टीम के संचालक को साथ लेकर मोटरसाइकिल से 40 किलोमीटर दूर करौली ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान करके शबाना की जान बचाई। आजकल युवा वर्ग फिजूलखर्च करके अपने कार्यक्रम करते है। रक्तदान करके युवा वर्ग की सोच को बदलने की कोशिश की है।इससे लोगों मेंरक्तदान के प्रति जागरूकता आयेगी। इसी प्रकार नादौती निवासी चन्नी देवी को महुँ निवासी विष्णु कुमार सोलंकी ने रक्तदान करके मरीज की जान बचाई।
मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन,रक्तदाता मदन मोहन भास्कर व विष्णु कुमार सोलंकी का आभार व्यक्त किया।
संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि मदन मोहन भास्कर पिछले कई वर्षों से जाति,धर्म,समुदाय,बिना किसी स्वार्थ,लोभ,प्रलोभन आदि से कोसों दूर रहकर निस्वार्थ भाव से दिन रात सेवा कर रहे है। बुधवार को इनके बेटे का जन्मदिन था इसी के उपलक्ष्य में उन्होंने टीम से रक्तदान करने की चर्चा की सभी ने इस मुहीम की सराहना की। रिजवान खान ने कहा कि मदन मोहन भास्कर ने जीवन ज्योति फांउण्डेशन में मीडिया प्रभारी के पद पर रहते हुए रक्तदान के प्रति जागरूकता में अहम भूमिका निभा रहे है ।
इस मौके पर ब्लड़ बैंक कर्मचारी रूप सिंह गुर्जर, साजिद खान, टीम संचालक ओमप्रकाश डागुर,रिजवान खान,शेरसिंह बैंसला,अनिल सोलंकी,वकील अब्बासी,राजवीर राजस्थान पुलिस आदि सदस्य उपस्थित रहे।