Wednesday, March 17, 2021

उद्योग केंद्र करौली के महा प्रबंधक ने हस्तशिल्पियों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

 

हिण्डौन सिटी। जिला उद्योग केंद्र करौली के महा प्रबंधक कमलेश कुमार मीणा ने आज लाख चूड़ी कलस्टर विकास कार्यक्रम के तहत बिजली खां का चौक में लाख व्यवसाय से जुड़े मनिहारों के साथ बैठक आयोजित कर राज्य सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं की जानकारी हस्तशिल्पियों को दी।इस अवसर पर उनके साथ उद्योग केंद्र के उद्योग प्रसार अधिकारी अमृत मीणा , मनीषा मीणा भी उपास्थित थे। रीको उद्योग मंडल के प्रवक्ता एम इक़बाल बबलू भी इस मौके पर मौजूद रहे।।                

                  महा प्रबंधक मीणा ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की कलस्टर विकास कार्यक्रम के हस्तशिल्पियों को लाख चूड़ी कार्य के लिए कच्चा माल बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को  भेजा जाएगा। इस बैंक में लाख के चूड़े निर्माण में काम आने वाले सभी कच्चे माल की उपलब्धता रहेगी।इसमें हस्तशिल्पियों की समिति गठित कर एसपीवी के माध्यम से इसका संचालन किया जाएगा।करौली के पिछड़ा जिला होने के कारण इस बैंक की कुल लागत का दस प्रतिशत हस्तशिल्पियों का योगदान रहेगा तो बाकी की 90 प्रतिशत राशि का अनुदान राज्य सरकार प्रदान करेगी।इस योजना के तहत एक करोड़ रुपये तक की कीमत का कच्चा माल बैंक स्थापित किया जा सकेगा।इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। साथ ही हस्तशिल्पियों के लाख चूड़ा उत्पादकों को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट,इत्यादि से जोड़ा जाएगा।

लोकप्रिय न्यूज वेबसाइट 'राजस्थान मीडिया' पर सप्ताह, मासिक, वार्षिक अवधि के लिए अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए शीघ्र संपर्क करें। Call and Whatsapp - 9214339633

           जिला उद्योग अधिकारी अमृतलाल मीणा ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में व्याज अनुदान युक्त ऋण, आर्टीजन परिचय पत्र,रीको में रियायती भूखंड आवंटन की जानकारी दी। इस अवसर पर कारी नईम अहमद,हाजी फारुख, मोहसिन, गुडडू, अब्दुल वाहिद, रईस,फैजान, जुबेर खान,शौकीन खान नसरू भाई सहित अनेकों लाख चूड़ा व्यवसायी उपस्थित रहे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...