Friday, April 30, 2021

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण अब 31 मई तक

 

जयपुरचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण अब 31 मई तक किया जा सकेगा।

डॉ शर्मा ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण की तिथि  30 अप्रेल 2021 निर्धारित की गई थी लेकिन कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण माननीय मुख्यमंत्री ने पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया है।  

डॉ शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाका शुभारंभ 1 मई 2021 से प्रदेश होने जा रहा है। बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में दिनांक 1 अप्रेल 2021 से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था। आज तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके है। उन्होंने बताया कि जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके है उन्हें 1 मई 2021 से लाभ मिलेगा एवं जो परिवार 31 मई 2021 तक इसमें जुड़ेंगे उन्हे पंजीकरण की दिनांक से लाभ देय होगा।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों के लिए केंद्र सरकार और राजस्थान के 25 सांसद जिम्मेदार- मंत्री खाचरियावास

टूटती सांसों को बचाने के लिए भाजपा के सांसद दिल्ली जाकर ऑक्सीजन की करें प्रदेश के लिए व्यवस्था- खाचरियावास

जयपुर-  परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में जो हालात बिगड़ रहे हैं और मरीजों की लगातार मौत हो रही है वह ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार और केंद्र के राजस्थान के 25 सांसद जिम्मेदार है।

 खाचरियावास ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश का ऑक्सीजन मैनेजमेंट, ऑक्सीजन प्लांट अपने कब्जे में ले लिया पिछली बार कोरोना के संकट के समय में केंद्र ऑक्सीजन मैनेजमेंट नहीं कर रहा था तब ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार नहीं मचा। अब पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि केंद्र की राजस्थान के प्रति भेदभाव पूर्ण तरीके से दी जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई है। 

खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश को यह बताएं किस राज्य को कितनी ऑक्सीजन किस मापदंड पर दी गई? राजस्थान को दूसरे राज्यों से ज्यादा मरीज होने के बावजूद ऑक्सीजन कम क्यों दी गई? राजस्थान सरकार के तीन मंत्री दिल्ली में 2 दिन तक केंद्र के मंत्रियों के सामने राजस्थान की जनता के लिए हाथ जोड़कर आए फिर भी राजस्थान को उसके हिस्से की पूरी ऑक्सीजन और इंजेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

 खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की सरकार के पास हॉस्पिटल है, रिक्यूटमेंट है, डॉक्टरर्स एंव नर्सिंग स्टाफ है, लोगों को बचाने के लिए हम जी जान लड़ा रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन के हमारे जो राजस्थान के प्लांट है वह भी केंद्र सरकार के नियंत्रण में है केंद्र सरकार ऑक्सीजन का बंटवारा कर रही है हमें हमारे हिस्से की पूरी ऑक्सीजन नहीं मिल रही इसलिए राजस्थान के मरीज तड़प तड़प रहे हैं और लगातार मौतें का क्रम जारी है। ऐसे में मैं भाजपा के 25 सांसदों से कहूंगा कि यदि हेल्थ राज्य का मामला है तो फिर ऑक्सीजन केंद्र ने क्यों अपने नियंत्रण में ले ली।  कृषि भी राज्य का मामला है तो फिर केंद्र सरकार कृषि पर काले कानून क्यों लेकर आई?

 खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की जनता के साथ केंद्र सरकार न्याय नहीं कर रहा है और भेदभाव कर रहा है इसलिए राजस्थान के बीजेपी के नेता और सांसद बयानबाजी छोड़कर दिल्ली में डेरा डालकर हमें हमारे हिस्से की ऑक्सीजन दिलवाए जिससे बीमार लोग ठीक हो सके अन्यथा राजस्थान प्रदेश की जनता भाजपा को कभी भी माफ नहीं करेगी।

एक मई से राजस्थान के नौ शहरों में 35-44 आयुवर्ग के लोगों को ही लगेगी वैक्सीन- चिकित्सा मंत्री

सीरम इंस्टीट्यूट शुरुआत में केवल तीन लाख डोज देने को तैयार


जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि एक मई से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से वैक्सीन की सप्लाई होनी है लेकिन कंपनी ने राजस्थान को केवल तीन लाख संभावित डोज देने की हामी भरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पूरे प्रदेश में 18-45 आयुवर्ग के लिए लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रारंभ नहीं किया जा सकता। 

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

डॉ शर्मा ने कहा कि जो हमें संभावित तीन लाख वैक्सीन की डोज मिलने जा रही हैं, उनका उपयोग प्रदेश के उन शहरों में सर्वप्रथम किया जाएगा, जहां संक्रमण अधिक है। इन शहरों में भी केवल 35-44 आयुवर्ग के लोगों का ही वैक्सीनेशन होगा। इसके बाद जब वैक्सीन की सप्लाई नियमित होगी तब तय आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा। 

7 करोड़ डोज की आवश्यकता

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18-45 वर्ष आयुवर्ग के करीब 3.25 करोड़ लोग है। इसलिए प्रदेश को 7 करोड़ वैक्सीन डोज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं मिलने के कारण फिलहाल सभी का वैकसीनेशन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने के साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

7 लाख इंजेक्शन प्रतिदिन लगाने का तंत्र विकसित

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 7 लाख इंजेक्शन प्रतिदिन लगाने का तंत्र विकसित किया जा चुका है, जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग ने 5 लाख 80 हजार वैक्सीन एक दिन में लगाए थे। उन्होंने कहा कि 45 से अधिक उम्र के लोग करीब 2 करोड़ 9 लाख हैं। इनमें से भी कई लोगों को दूसरा डोज लगाना बाकी है। 

15 हजार रेमडेसिविर प्रतिदिन की जरुरत

डॉ शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण प्रदेश को एक मई से 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रतिदिन चाहिए। जबकि केन्द्र सरकार की ओर से जो आवंटन किया जा रहा है वह बेहद कम है। उन्होंने कहा अप्रेल माह में राजस्थान को 67 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया गया था लेकिन प्रदेश को केवल 40 हजार इंजेक्शन की उपलब्ध हो सके।

बैड्स की कमी नहीं

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों या कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त संख्या में बैड्स उपलब्ध हैं लेकिन आक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन केन्द्र सरकार के हाथ में होने के कारण चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन की कमी और रेमडेसिविर के कम आवंटन सबंधी विषयों पर ही प्रदेश के मंत्री समूह ने हाल ही में दिल्ली जाकर सबंधित केन्द्रीय मंत्रियों को अवगत कराया था।

Thursday, April 29, 2021

करौली जिला कलक्टर ने कोविड-19 की द्वितीय डोज लगवाई

 कोविड-19 वैक्सीनेशन द्वितीय डोज अवश्य लगवाऐं- जिला कलक्टर

करौली। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सामान्य चिकित्सालय करौली में कोविड-19 की द्वितीय डोज लगवाई साथ ही उन्होंने जिले के सभी निवासियों से अपील की,  कि जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवा ली है वो लोग 6 से 8 हफ्ते बाद द्वितीय डोज वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अवश्य लगवायें क्योंकि यह वैक्सीन दोनों डोज लगने के बाद ही ज्यादा प्रभावी होती है तथा ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा का भी बहुत कम दिखाई देता है साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचना है तो हमें वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड-19 गाईडलाईन का भी पूर्णतयः पालन करना होगा।



Tuesday, April 27, 2021

सरपंच पति की गोली मारकर की हत्या, मुकदमा हुआ दर्ज


हिण्डौन सिटी से वरिष्ठ पत्रकार विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट

 सूरौठ थाना क्षेत्र के चिनायटा गांव में सोमवार देर रात को  सरपंच के पति पप्पू सिंह उर्फ पुष्पेंद्र डागुर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेेेज मामला आया है।

 इधर इस घटना की सूचना पर करौली एडिशनल एसपी प्रकाश चन्द,डीएसपी किशोरीलाल,सूरौठ थाना अधिकारी बालकृष्ण चोधरी मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे जहां गांव के एक विद्यालय के पीछे खेत मे खून से लथपथ पड़ा हुआ शव देखा।पुलिस मंगलवार सुबह शव लेकर हिण्डौन के राजकीय अस्पताल पहुंची और मोर्चरी में शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाया।

परिजनों व पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे फायरिंग की आवाज आई थी जिसके बाद स्थानीय लोगोंं ने मृतक के घर से दूर एक खेत मेंं शव पड़े होने की सूचना दी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान पप्पू सिंह डागुर के रूप में हुई। पोस्टमार्टम कार्यवाही के दौरान सूरौठ थाना प्रभारी बालकृष्ण, सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद भी मौजूद रहे। 

थानाधिकारी का यह कहना है👆

एफसीएल टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए। एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक के पिता रघुवीर सिंह द्वारा पुलिस को नामजद प्राथमिकी दी गई है जिसमे उसके सबसे करीबी दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद सभी बदमाश मृतक की बोलेरो गाड़ी,सोने की चैन,मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गए।मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र पप्पू सिंह उर्फ पुष्पेंद्र डागुर  सोमवार को शाम करीब 6 बजे कुछ लोगो के साथ सोमली गांव में एक शादी में शामिल होने गया था।इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें उसकी हत्या की जानकारी मिली है।मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि मृतक के शरीर में पांच गोलिया पाई गई है जिसमेंं सिरपर दो व छाती में तीन गोली लगी है।

Sunday, April 25, 2021

सूरौठ में चोरों ने 10 लाख के जेवरात एवं 65 हजार रुपए की नगदी की पार

पति पत्नी अपने पुत्र से मिलने गए थे जयपुर, पीछे से घर में चोरी की हुई वारदात,थाने में मुकदमा हुआ दर्ज

सूरौठ से प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट- 

 कस्बे में हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित एक मकान से चोर करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरातों, 65 हजार रुपए की नगदी एवं महत्वपूर्ण कागजातों को चुरा ले गए। मकान मालिक 2 दिन पहले ही अपने मकान का ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ जयपुर में रहने वाले अपने पुत्र से मिलने गया था। रविवार को सुबह जब पड़ोसियों ने मकान के गेट के ताले टूटे  हुए देखे तो चोरी की वारदात का पता लगा। पड़ोस के लोगों की सूचना पर मकान मालिक जयपुर से सूरौठ पहुंचा। चोरी की सूचना मिलने पर  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात की पड़ताल की। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से सूरौठ थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है जिसमें पुलिस जांच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

कस्बे में हिंडौन बयाना मार्ग पर जांगिड़ धर्मशाला के सामने निवास करने वाले अध्यापक रामस्वरूप महावर ने बताया कि उसका पुत्र प्रशांत महावर जयपुर में रहता है। 23 अप्रैल को अध्यापक रामस्वरूप महावर सूरौठ में स्थित मकान का ताला लगाकर अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ अपने बेटे प्रशांत महावर से मिलने जयपुर गए थे। पीछे से चोर उसके घर में प्रवेश कर गए तथा कमरों एवं अलमारियों का ताला तोड़कर सोने की सीता रानी, झुमकी, नेकलेस, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरातों, 65 हजार रुपए की नगदी एवं महत्वपूर्ण कागजातों को चुरा ले गए। रामस्वरूप महावर ने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह उन्हें पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। कस्बे में चोरी की वारदात बढ़ने से लोगों में रोष व्याप्त है।



Saturday, April 24, 2021

कोेरोना में रेमडेसिविर इंजेक्शन कितना कारगर, जानें विशेषज्ञों की जुबानी

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच ऑक्सीजन के बाद यदि किसी चीज की सबसे ज्यादा मांग है तो वह है रेमडिसिविर इंजेक्शन। क्या हर संक्रमित मरीज को रेमडिसिविर इंजेक्शन लगवाना जरूरी है? क्या रेमडिसिविर के बिना कोई कोरोना संक्रमित मरीज सही नहीं हो सकता? क्या रेमडिसिविर इंजेक्शन ही कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचा सकता है? ऐसे कई सवाल हैं, जो कोरोना संक्रमित और उनके परिजनों को इन दिनों परेशान कर रहे हैं।

_कुछ ऐसे ही सवालों का जवाब जानने के लिए हमने बात की कुछ विशेषज्ञों से और उनसे जाने कोरोना के दौरान रेमडिसिविर इंजेक्शन की जरूरत के बारे में। विशेषज्ञों का मानना है कि हर कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडिसिविर इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं है। आप भी जानें रेमडिसिविर इंजेक्शन की जरूरत के बारे में स्वयं उनकी जुबानी

रेमडेसिविर कोरोना की अवधि को कम करता है, जीवन रक्षक दवा नहीं

डॉ. सुधीर भंडारी, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर

पहले सप्ताह में कोविड कम्वेलेशेन्ट प्लाज्मा वायरल लॉड कम करने में काफी मदद करता है। अतः रेमडेसिविर कोविड मैनेजमेन्ट का एक हिस्सा है, जिसकी उपयोगिता पहले 7 दिन में सबसे अधिक है एवं आवश्यकता होने पर इसे 10 दिन तक उपयोग में लिया जा सकता है।

रेमडेसिविर कोरोना बीमारी की अवधि को कम करता है, पर यह जीवन रक्षक दवाई नहीं है एवं मौत की दर को घटा नहीं सकता। यह एक एंटी वायरल ड्रग है और संक्रमण के शुरुआती दिनों में कारगर साबित होता है। संक्रमण अधिक फैलने पर लंग्स खराब होने की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। कोरोना के हर मरीज को इस इंजेक्शन की आवश्यकता नहीं लगती है। सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं लगाना होता है वे घर पर डी आइसोलेशन और सही देखरेख से ठीक हो सकते हैं, लेकिन वे मरीज जिनमें गंभीर लक्षणों के साथ-साथ ऑक्सीजन लेवल की कमी पाई जाती है उन्हें यह इंजेक्शन देना जरूरी होता है। 

यदि पहले सप्ताह में ऑक्सीजन लेवल कम (90 से 91) होने के साथ-साथ 6 मिनट चलने (6 मिनट वॉक टेस्ट) से सेचुरेशन 4 से 5 प्रतिशत घटता है, तेज बुखार होता है, लंग्स में सीटी स्कोर 8 से अधिक हो, साइटोकाइन मारकर्स बढ़े हुए हों, लिम्फोसाइट व पोलीमोर्फ का अनुपात 3.5 से अधिक हो, इओसिनोफिल 0 प्रतिशत हो, जो कि हाई वायरल इंफेक्शन इंडीकेट करती है, तो रेमडेसिविर देना चाहिए अन्यथा यह जीवन रक्षक दवाई नहीं है।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

दूसरे सप्ताह में स्टीरॉइड्स (जो कि जीवन रक्षक दवाई का कार्य करती है), खून पतला करने की दवाईयां एवं एंटीबायोटिक्स का अधिक उपयोग होता है। अगर मरीज को साइटोकाइन स्टॉर्म है जिसमें कि स्रू6 व ब्त्च् नामक कैमिकल बढ़ जाते हैं, तो उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज दी जा सकती है। अतः रेमडेसिविर का रोल पहले सप्ताह में वायरल लोड कम करने में है, एसिम्प्टोमेटिक व माइल्ड डिजीज में इसको इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है और 10 दिन बाद भी इसकी कोई महत्ता नहीं है। जो मरीज वेन्टीलेटर पर हैं या एक्मो पर हैं, उन्हें रेमडेसिविर की आवश्यकता नहीं होती है। रेमडेसिविर को आवश्यकता होने पर ही प्रोटोकॉल के तहत प्रयोग करना चाहिए। सभी मरीजों को इसकी आवश्यकता नहीं होती है।

रेमडेसिविर दवा एंटी वायरल दवा है, जीवनरक्षक नहीं

डॉ. वीरेन्द्र सिंह, राजस्थान अस्पताल, जयपुर

रेमडेसिविर दवा एंटी वायरल दवा है, जो सिर्फ रोग के पहले सप्ताह में ऑक्सीजन की जरूरत वाले रोगियों में ही बीमारी का समय कम करने में असरदार है। मौत रोकने में यह नाकाम है। ऐसे में सिर्फ कुछ रोगियों को ही यह दवा देनी चाहिए। यदि यह दवा नहीं मिले तो मौत रोकने में यह दवा नाकाम है। इसलिए यदि किसी हालत में दवा नहीं भी मिले तो कोई परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टीरोइड और खून पतला करने वाली दवा इस रोग में जीवन रक्षक हैं जो अधिकांश चिकित्सक इस्तेमाल कर रहे हैं। चिकित्सकों को कान्फीडेन्स के साथ कहना चाहिए कि रेमडेसिविर दवा उपलब्ध न होने से रोगी की मौत होने की रिस्क नहीं बढ़ती है।

वेंटीलेटर पर आए रोगियों को रेमडेसिविर का लाभ नहीं

-डॉ. आर. एस. खेदड़, इटरनल हॉस्पीटल, जयपुर

रेमडेसिविर का प्रयोग केवल उन्हीं कोविड रोगियों के लिए है, जिनमें बीमारी मोडरेट एवं गम्भीर है तथा लक्षण शुरू होने के बाद दस दिन के अन्दर रोगी भर्ती होने के लिए अस्पताल आता है। जिनकी उम्र 12 वर्ष से अधिक है और जिनका वजन 40 किलोग्राम से अधिक है ऐसे रोगी को किडनी एवं लीवर की बीमारी (जो गाइडलाइन के मूल्यांक अनुसार) नहीं हो। इकमो पद्धति एवं वेन्टीलेटर पर रोगियों को इसका फायदा नहीं होता।

सीटी स्कैन में कोविड के लक्षण नहीं मिलने और सांस लेने में समस्या नहीं होने पर रेमडेसिविर लगाने की नहीं है जरूरत

_डॉ. सुशील कालरा, निदेशक मेडिसिन विभाग, सी.के. बिड़ला हॉस्पिटल, जयपुर

रेमेडीसिविर को जहां जरूरत हो, वहीं काम में लें। बीमारी के लक्षण के एक सप्ताह के बाद रेमेडीसिविर काम में लेने से कोई फायदा नहीं होता। अधिक जौखिक वाले मरीज जैसे बीपी, 60 वर्ष से अधिक वाले मरीज, हृदय रोग के मरीज, किडनी के मरीज, कैन्सर वाले मरीज आदि, जहां वायरस अधिक डेमेज करता है, इन लोगों में अगर सीआरपी लेवल बढ़ा हुआ है और इनके सीटी स्केन में यदि कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो इन लोगों को जल्द ही रेमेडीसिविर लगा देना चाहिए। अगर सीटी स्केन में कोविड के लक्षण नहीं है और मरीज को बुखार, खांसी या सांस लेने में समस्या नहीं है, सीपीआर लेवल भी सामान्य हो तो, ऐसे मरीजों को रेमेडीसिविर लगाने की आवश्यकता नही होती।




पुरुषोत्तम शर्मा ने डीआईपीआर निदेशक का पदभार संभाला

 

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने शनिवार को यहां शासन सचिवालय में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के निदेशक का पदभार संभाल लिया। वह इससे पूर्व नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे।

नवपदस्थापित निदेशक शर्मा ने विभाग के उच्च अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल कर आमजन को जागरूक करने तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। संयुक्त निदेशक अरुण जोशी ने विभागीय गतिविधियों के संबंध में विस्तार से परिचय दिया।

उल्लेखनीय है कि पुरुषोत्तम शर्मा ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है। उन्होंने कार्मिक विभाग में संयुक्त शासन सचिव तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उपायुक्त सहित जयपुर विकास प्राधिकरण, हरीशचंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान एवं विद्युत प्रसारण निगम में महत्वपूर्ण पद सम्भाले हैं। शर्मा जयपुर में अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित गत 24 वर्षों में 22 महत्वपूर्ण पदों पर विभिन्न फील्ड पोस्टिंग पर रहे हैं।

इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक शिवचंद मीणा, मुख्य फोटो अधिकारी अशोक गुरावा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी आशीष जैन, विभागीय कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष  गोपाल पाठक, निजी सचिव गिरीश जैन, अतिरिक्त निजी सचिव रवि पारीक एवं राजस्थान संवाद के वरिष्ठ कार्यकारी कमल किशोर वर्मा एवं सहायक प्रशासनिक राकेश वर्मा उपस्थित थे।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Friday, April 23, 2021

हिण्डौन रीको में कोविड-19 के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया

 

हिण्डौन सिटी। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में आज शुक्रवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र हिंडौन सिटी में करौली उद्योग विभाग एवं रीको के अधिकारियों ने कोविड-19 के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया। सभी उद्यमियों को कोविड-19 अंतर्गत उद्यम संचालन से संबंधित गृह विभाग राजस्थान सरकार के 18 अप्रेल को जारी गाइड लाईन के उद्योग संचालन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया कि सभी उद्योगों का संचालन होता रहेगा साथ ही औद्योगिक इकाइयों को फैक्ट्री संचालन से संबंधित गाइडलाइन का पालन करना होगा । जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी, सभी प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों तथा श्रमिकों को कार्य अवधि के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है । फैक्ट्रियों मैं अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया जाए लोडिंग व अनलोडिंग वाहनों का प्रवेश एवं निकास के समय सैनिटाइजेशन करना होगा।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि करौली जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा एवं  क्षेत्रीय प्रबंधक रीको   महेश चंद मीणा द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी पोस्टर एवं ब्रोशर्स  कोविड-19 बचाव हेतु औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाइयों पर चस्पा किये गए। इस के साथ ही दोनों विभागों के अधिकारियों की टीम ने रीको की कई फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण कर कोरोना गाइड लाइन की पालना के बारे में देखा, जहां उन्हें संतोषजनक व्यवस्थाएं मिलीं।

विज्ञापन 


  इस अवसर पर उद्योग मंडल  के महामंत्री विनोद शर्मा ,संयुक्त मंत्री विजेंद्र गुप्ता , रीको प्रवक्ता एम. इकबाल बबलू,श्याम लाल गुप्ता,मोनू, महेश धाकड़ द्वारा उद्योग संचालन में सरकार की गाइडलाइन का पालन करने हेतु पूर्णता आश्वस्त किया गया।महाप्रबंधक द्वारा सभी उद्यमियों को एवं महाप्रबंधक द्वारा सभी उद्यमियों को एवं श्रमिकों को नोमास्क नो एंट्री का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उद्योग प्रसार अधिकारी मनीषा मीना, गोविंद सहाय मीणा एवं रीको के पवन सिंह उपस्थित रहे ।

Wednesday, April 21, 2021

रीको में कोरोना माहमारी से बचाव हेतु सेनेटाइजर और मास्कों का वितरण

 हिण्डौन सिटी। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार एवं जिला उद्योग केंद्र महा प्रबन्धक कमलेश कुमार मीणा की अभिशंसा पर रीको इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग मण्डल द्वारा क्षेत्र की सभी औद्योगिक इकाईयों को कोरोना माहमारी से बचाव हेतु सेनेटाइजर और मास्कों का वितरण किया गया। उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम. इक़बाल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते औद्योगिक क्षेत्र में कोविड गाईड लाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने जो एहतियात बरतते हुए उद्योगों को चालू रखने की छूट दी गई है, उसका सभी उद्यमी पूरी तरह पालन कर रहे हैं। 

इसी क्रम में आज उद्योग मंडल के संरक्षक विष्णु जिंदल , अध्यक्ष शिवकुमार सिंघल के मार्गदर्शन में महा मंत्री विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष शिवराम गुर्जर, कोषाध्यक्ष पिंटू जगर, मंत्री विजेंद्र गुप्ता प्रवक्ता एम.इक़बाल ने उद्योग मंडल पर सभी उद्यमी को सेनेटाइजर और मास्कों का वितरण करते हुए सभी से कोरोना माहमारी से बचाव करने हेतु मास्कों का कार्य के दौरान प्रयोग करने और उचित समय पर हाथों को सेनेटाइज करने पर जोर दिया।इस अवसर पर दौलत धाकड़,पूरन सोलंकी, प्रवीण मोनू, विष्णु भाँखरी, सुरेश खंडेलवाल,अंसार समेत कई उद्यमी मौजूद थे।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

Saturday, April 17, 2021

जिला उद्योग महाप्रबंधक ने रीको उद्यमियों के साथ किया वर्चुअल संवाद, उद्योगों के लिए बताई ये गाईडलाईन


           महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीणा

 करौली। रीको औद्योगिक क्षेत्रों सहित सभी उद्योगों के लिए सरकार ने गाईड लाईन जारी कर दी है।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए गृह विभाग राजस्थान सरकार द्वारा  14 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

रीको उद्योग मंडल मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बबलू ने राजस्थान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की उद्योगों से संबंधित दिशा निर्देशों को लेकर जिला महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीणा ने उद्यमियों के साथ वर्चुअल एवं दूरभाष पर संपर्क कर विस्तार से बताया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू एवं वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी वे फैक्ट्रियां जिनमें निरंतर उत्पादन हो रहा हो चालू रहेंगी। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस सेवाएं चालू रहेंगी। आवश्यक वस्तुओं एवं एक्सपोर्ट संबंधी विनिर्माण इकाइयां उत्पादन में रहेंगी । चिकित्सा उपकरणों एवं दवाइयों के उत्पादन में लगी इकाईयों का  संचालन होता रहेगा। वे उत्पादन इकाइयां या सेवाएं जिनमें रात्रिकालीन  शिफ्ट चालू है।  उनका संचालन होता रहेगा । जिन निर्माण इकाइयों में श्रमिकों के लिए परिसर में ही रहने की उपयुक्त व्यवस्था है वहां पर कोविड-19 व्यवहार के साथ कार्य करने की अनुमति होगी ।महाप्रबंधक ने अवगत कराया कि सभी उद्यमियों को फैक्ट्री संचालन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन एवं एडवाइजरी का पूर्णता पालन करना होगा।सोशल डिस्टेंसिंग रखना आवश्यक है । 

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

फैक्ट्रियों के सभी श्रमिक एवं प्रबंधन मास्क लगाकर रहेंगे । परिसर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा , साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की जाएगी । अपने श्रमिकों को सभी पाबंद करेंगे की कोविड-19 नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे फैक्ट्री परिसर में पान पीक गुटखा खाकर थूकना  मना होगा । अनाधिकृत व्यक्तियों को फैक्ट्री परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए । लोडिंग और अनलोडिंग वाहनों को  आवागमन के समय  सैनिटाइजेशन किया जाएगा।फैक्ट्रियों के परिसर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाए । कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित फैक्ट्री परिसर को सीज किया जाएगा साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।सभी उद्यमियों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए फैक्ट्री संचालन का भरोसा दिलाया।

 उद्योग मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार सिंघल, महामंत्री विनोद शर्मा, करौली उद्योग मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता,महामंत्री कृष्णकांत महेंद्र  गोपाल शर्मा, विष्णु जिंदल, हिण्डौन स्लेट के श्याम गुप्ता,  , महेश गुप्ता, महेश धाकड़, रीको प्रवक्ता प्रवक्ता एम.इकबाल बबलू ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं पूर्ण भरोसा दिलाया कि कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए फैक्ट्रियों का संचालन किया जाएगा।

लैब टेक्निशियन के 439 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी

गत वर्ष 12 जून को लैब टेक्निशियन हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी थी

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर कोरोना को दृष्टिगत रखकर त्वरित कार्यवाही करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्निशियन के 439 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 12 जून को लैब टेक्निशियन हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी थी। इनमें से 439 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान कर दी गयी है।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

Thursday, April 15, 2021

प्रद्युम्न सिंह ने राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण


जयपुर। राज्य के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने गुरूवार को वित्त भवन में पदभार ग्रहण कर लिया। सिंह अधिसूचना जारी होने की तारीख से डेढ़ वर्ष तक की अवधि के लिए कार्य करेंगे।

तीनों उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे- मंत्री खाचरियावास

 जयपुरपरिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तीनों सीटों पर भारी मतों से जीतेंगे।

खाचरियावास ने कहा कि सहाड़ा राजसमंद और सुजानगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष के सुशासन, कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं, कोरोना मैनेजमेंट में किया गयाबेहतरीन काम जनता के बीच में चर्चा का विषय है। लोग कांग्रेस पार्टी का दिल खोल कर समर्थन कर रहे हैं।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

 खाचरियावास ने कहा कि महाराणा प्रताप के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया उसका लोगों में भारी विरोध है। लोग महाराणा प्रताप को अपना आदर्श मानते हैं। भारत गौरव महाराणा प्रताप को लेकर कटारिया और सतीश पूनिया का व्यवहार पूरी तरह अशोभनीय रहा है इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

 खाचरियावास ने यह भी कहा कि लोगों में पेट्रोल-डीजल-गैस की मूल्य वृद्धि और केंद्र सरकार की वादाखिलाफी का भी भारी विरोध है। लोग भाजपा को हराकर किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी और केंद्र सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सुजानगढ़-सहाड़ा और राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पिंकसिटी प्रेस क्लब के 83 सदस्यों का हुआ कैशलेस बीमा

17 परिवारों का बना जनआधार कार्ड, क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने दी जानकारी

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों एवं पत्रकारों के लिए सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी (उपनिदेशक) रितेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए शिविर का आयोजित किया गया।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि प्रेस क्लब सदस्य एवं पत्रकारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रूपए का कैशलैस मेडिक्लेम मिल सके इसके लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में  पहले दिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से 83 पत्रकार परिवार का रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं 17 सदस्यांे का जन आधार कार्ड बना। इस दौरान तीन काउण्टर पर रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर शुक्रवार को भी जारी रहेगा। इस अवसर पर सूचना एवं प्रोद्यौगिकी संचार विभाग के (एसीपी) उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने शिविर  का अवलोकन किया। कोरोना गाइड लाइन की पालना में शिविर आयोजित किया गया।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड हेतु एनरोलमेन्ट की स्लिप आवष्यक है। जिन सदस्यों के पास जन आधार कार्ड नहीं है, उन्हें पहले जनआधार कार्ड एनरोलमेन्ट करवाना होगा। जन आधार कार्ड एनरोलमेन्ट की स्लिप से भी चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। जन आधार कार्ड एनरोलमेन्ट हेतु परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, महिला मुखिया की बैंक पासबुक अवश्य लानी होगी। जिसका जन आधार कार्ड नही बना हुआ है, उनका जन आधार कार्ड भी बनाया जाएगा।इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यवी गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, ओमवीर भार्गव सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

Wednesday, April 14, 2021

पिंकसिटी प्रेस क्लब में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए शिविर का आयोजन कल

 जयपुरपिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के लिए गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 को प्रातः 10:30 बजे शाम 5:00 बजे तक  मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड हेतु एनरोलमेंट की स्लिप आवश्यक है।

क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा व महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने राजस्थान मीडिया को बताया कि जिन सदस्यों के पास जन आधार कार्ड नहीं है , उन्हें पहले जनआधार कार्ड  एनरोलमेंट करवाना होगा। जन आधार कार्ड एनरोलमेंट की स्लिप से भी चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन हो सकता है।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

जन आधार कार्ड एनरोलमेंट हेतु परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, महिला मुखिया की बैंक पासबुक अवश्य लाए,जिनका जन आधार कार्ड नहीं बना उनका मौके पर ही जन आधार कार्ड बनवाया जाएगा।

Monday, April 12, 2021

सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा का हुआ सम्मान

 

जयपुर। महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती पर कल आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्थान की जयपुर जिला इकाई के महासचिव कैलाश चन्द सैनी की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा को सामाजिक सरोकारों और आम जनता की आवाज सरकार के समक्ष उठने के लिये सम्मानित किया गया।

व्यापारी पर हमलाकर लूटपाट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिण्डौन डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

व्यापारी पर हमलाकर लूटपाट करने का है मामला

हिंडौन सिटीक्यारदा के पास हिण्डौन के व्यापारी सुनील गोयल पुत्र राधेश्याम गोयल पर जानलेवा हमला कर नगदी की लूटपाट करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने  पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल से मिलकर पुलिस अधीक्षक करौली के नाम ज्ञापन सौंपा

समाजसेवी ओपी मंगल ने बताया कि इस वारदात से पहले भी पिछले दिनों फ्रंटियर डिस्ट्रिब्यूटर्स से टोडाभीम में, कमल एंड कंपनी से तालचिडी के पास नकदी लूट एवं एक शिक्षिका से मंडावरा रोड पर पर्स की छीनाझपटी की वारदात करने वाले अपराधियों को भी अभी तक नहीं पकड़ा गया है पुलिस प्रशासन को इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तारी करना चाहिए जिससे व्यापारियों व आमजन को भयमुक्त वातावरण मिल सके, आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास व अपराधियों में डर का भाव पैदा हो सके।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

इस अवसर पर समर्थ इंडिया प्रांतीय संयोजक सुनील सिंघल, लायंस क्लब के सदस्य लायन मनीष सिंघल, पत्थर व्यवसायी बजरंग गोयल भी उपस्थित रहे। उपाधीक्षक पुलिस किशोरीलाल ने आश्वस्त किया कि पुलिस ने  अपराधियों को पकडने के प्रयास तेज कर दिये ह़ैं और अपराधी बहुत जल्दी पकड में आ जायेंगे।

Sunday, April 11, 2021

सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्थान की जयपुर जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

 जयपुर। बनीपार्क स्थित श्री राम वाटिका राम मंदिर में सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्थान की जयपुर जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह एवं नव निर्वाचित सैनी समाज के पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू लाल सैनी ने की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने बाल विवाह एवं अन्य कुरीतियों को समाप्त कर समाज को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि RAS राहुल सैनी ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले के संघर्ष एवं आदर्शो को अपनाने के लिये समाज को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सैनी ने किया।



Saturday, April 10, 2021

नए न्यायिक अधिकारियों का हुआ सम्मान

 हिंडौन सिटी-  अभिभाषक संघ हिंडौन कार्यालय में नव पदस्थापित अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रमांक दो दिनेश कुमार व न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार का अभिभाषक संघ हिंडौन की ओर से अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा माला पहनाकर व साफा बांध कर सम्मान किया गया  

प्रवक्ता बार एसोसिएशन हिंडौन महेश गोयल एडवोकेट ने राजस्थान मीडिया को बताया कि इस अवसर पर न्यायाधीश दिनेश कुमार, मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार, व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह द्वारा उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह में अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश क्रमांक एक सीताराम व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैला फौजदार , व अभिभाषक संघ के सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।


विज्ञापन - जयपुर में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला खरीदने के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर संपर्क करें 



Friday, April 9, 2021

राजस्थान में अब दुपहिया वाहन की खरीद पर मिलेगा निःशुल्क हेलमेट

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की पहल

 प्रदेश के सभी वाहन डीलर्स को दिये जा रहे है निर्देश

मंत्री ने कहा, सड़क सुरक्षा के लिए राज्य सरकार है प्रतिबद्ध

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दुपहिया वाहन खरीदने वालों को खुशखबरी दी है। राजस्थान में अब दुपहिया वाहन क्रेताओं को निःशुल्क एक हेलमेट मिलेगा। इसके लिए मंत्री खाचरियावास ने जनहित के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब विभाग द्वारा प्रदेश के सभी वाहन डीलर्स को निर्देश जारी किये जा रहे है।

 खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क दुर्घटनाओं, उनमें घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि निम्न आय वर्ग, युवाओं, विद्यार्थियों आदि की सुरक्षा की दृष्टि से जनहित में दुपहिया यान की बिक्री के साथ एक हेलमेट उपलब्ध कराये जाने के लिए सभी डीलर्स को निर्देशित किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि समस्त डीलर्स को एक अप्रेल 2020 से यह निर्देश प्रदान किये जाने थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के आने के कारण डीलर्स को हेलमेट उपलब्ध करवाये जाने के लिए निर्देश प्रदान नहीं किए जा सके थे।

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए बजट 2021-22 की घोषणा में समर्पित सड़क सुरक्षा कोष में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। वहीं, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले भले मददगारों को 5000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। वाहन चालकों को भी यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए।

Thursday, April 8, 2021

इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित

 मतीष पारीक अध्यक्ष और गोविन्द गोपाल बने महासचिव

                  मतीष पारीक अध्यक्ष

जयपुर
। इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) के संस्थापक एवं संयोजक नरेंद्र एम. चतुर्वेदी की सहमति और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय की अनुशंषा पर इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मतीष पारीक ने आईएमए की राजस्थान प्रदेश की नई कार्यकारिणी गठित की है। आईएमए की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित होने पर संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेशाध्यक्ष ने प्रशंसा व्यक्त की है। साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आशा जताई है कि संगठन के विस्तार और इसके उद्देश्यों के क्रियान्वयन में सभी लोग मिलकर अपना सक्रिय योगदान देंगे। 

               गोविन्द गोपाल बने महासचिव

नवगठित कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव के पद पर गोविन्द गोपाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर राव घीसू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर सोनिया जैन, सुरेन्द्र सिंह नाथावत, अनिल शर्मा व प्रवीण कुमार अहलुवालिया, प्रदेश सचिव के पद पर कमलेश सिंह व रितेश विश्वकर्मा एवं प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर असमा नाज को नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही दौलत पारीक, उदयजीत सिंह, इकबाल खान, दिनेश कुमावत, राजेन्द्र सिंह भाटी, नीरज कड़ेला, जितेंद्र शर्मा, छगन तिवाड़ी, नील अनन्त, विजय सिंह सिसोदिया, आलोक श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह, महावीर सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह व अनिल कुमार शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

Tuesday, April 6, 2021

हिण्डौन रीको उद्योग मंडल भवन पर कोरोना टीका करण केम्प का आयोजन

  

हिण्डौन सिटी। रीको उद्योग मंडल भवन पर आज क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा ने क्षेत्र के उद्यमियों एवं कर्मचारियों के लिए कोरोना टीका करण केम्प का आयोजन किया। राज्य सरकार के आदेशों की पालना में उप जिला कलेक्टर सुरेश यादव के दिशा निर्देश में आयोजित हुए इस टीका करण शिविर में रीको क्षेत्र के 34 उद्यमियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा ने स्वयं टीका लगवा कर सभी उद्यमियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।

चिकित्सा विभाग की तरफ से प्रशांत कुमार पंडा मेल नर्स, एवं  एएनएम संगीता धाकड़ ने उद्योग मंडल पर इन सभी लोगों को वेक्सीन लगाई।


इस अवसर पर रीको क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा सहित उद्योग मंडल के संरक्षक गोपाल शर्मा, अध्यक्ष शिवकुमार सिंघल, एम इक़बाल बबलू ,दौलत धाकड़, ओमी मोरडा, विनोद शर्मा, जगदीश खंडेलवाल, केशव प्रधान शिवराम गुर्जर सहित अनेकों उद्यमी मौजूद थे। रीको में आयोजित इस शिविर में टीका करण के लिए विशेष उत्साह देखा गया।लोगों ने यहां अपने परिजनों को भी बुलवा कर कोरोना से बचाव के टीके लगवाए।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...