Sunday, April 25, 2021

सूरौठ में चोरों ने 10 लाख के जेवरात एवं 65 हजार रुपए की नगदी की पार

पति पत्नी अपने पुत्र से मिलने गए थे जयपुर, पीछे से घर में चोरी की हुई वारदात,थाने में मुकदमा हुआ दर्ज

सूरौठ से प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट- 

 कस्बे में हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित एक मकान से चोर करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरातों, 65 हजार रुपए की नगदी एवं महत्वपूर्ण कागजातों को चुरा ले गए। मकान मालिक 2 दिन पहले ही अपने मकान का ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ जयपुर में रहने वाले अपने पुत्र से मिलने गया था। रविवार को सुबह जब पड़ोसियों ने मकान के गेट के ताले टूटे  हुए देखे तो चोरी की वारदात का पता लगा। पड़ोस के लोगों की सूचना पर मकान मालिक जयपुर से सूरौठ पहुंचा। चोरी की सूचना मिलने पर  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात की पड़ताल की। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से सूरौठ थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है जिसमें पुलिस जांच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

कस्बे में हिंडौन बयाना मार्ग पर जांगिड़ धर्मशाला के सामने निवास करने वाले अध्यापक रामस्वरूप महावर ने बताया कि उसका पुत्र प्रशांत महावर जयपुर में रहता है। 23 अप्रैल को अध्यापक रामस्वरूप महावर सूरौठ में स्थित मकान का ताला लगाकर अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ अपने बेटे प्रशांत महावर से मिलने जयपुर गए थे। पीछे से चोर उसके घर में प्रवेश कर गए तथा कमरों एवं अलमारियों का ताला तोड़कर सोने की सीता रानी, झुमकी, नेकलेस, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरातों, 65 हजार रुपए की नगदी एवं महत्वपूर्ण कागजातों को चुरा ले गए। रामस्वरूप महावर ने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह उन्हें पड़ोस के लोगों ने जानकारी दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। कस्बे में चोरी की वारदात बढ़ने से लोगों में रोष व्याप्त है।



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...