Saturday, April 17, 2021

जिला उद्योग महाप्रबंधक ने रीको उद्यमियों के साथ किया वर्चुअल संवाद, उद्योगों के लिए बताई ये गाईडलाईन


           महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीणा

 करौली। रीको औद्योगिक क्षेत्रों सहित सभी उद्योगों के लिए सरकार ने गाईड लाईन जारी कर दी है।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए गृह विभाग राजस्थान सरकार द्वारा  14 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

रीको उद्योग मंडल मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बबलू ने राजस्थान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की उद्योगों से संबंधित दिशा निर्देशों को लेकर जिला महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीणा ने उद्यमियों के साथ वर्चुअल एवं दूरभाष पर संपर्क कर विस्तार से बताया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू एवं वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी वे फैक्ट्रियां जिनमें निरंतर उत्पादन हो रहा हो चालू रहेंगी। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस सेवाएं चालू रहेंगी। आवश्यक वस्तुओं एवं एक्सपोर्ट संबंधी विनिर्माण इकाइयां उत्पादन में रहेंगी । चिकित्सा उपकरणों एवं दवाइयों के उत्पादन में लगी इकाईयों का  संचालन होता रहेगा। वे उत्पादन इकाइयां या सेवाएं जिनमें रात्रिकालीन  शिफ्ट चालू है।  उनका संचालन होता रहेगा । जिन निर्माण इकाइयों में श्रमिकों के लिए परिसर में ही रहने की उपयुक्त व्यवस्था है वहां पर कोविड-19 व्यवहार के साथ कार्य करने की अनुमति होगी ।महाप्रबंधक ने अवगत कराया कि सभी उद्यमियों को फैक्ट्री संचालन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन एवं एडवाइजरी का पूर्णता पालन करना होगा।सोशल डिस्टेंसिंग रखना आवश्यक है । 

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

फैक्ट्रियों के सभी श्रमिक एवं प्रबंधन मास्क लगाकर रहेंगे । परिसर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा , साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की जाएगी । अपने श्रमिकों को सभी पाबंद करेंगे की कोविड-19 नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे फैक्ट्री परिसर में पान पीक गुटखा खाकर थूकना  मना होगा । अनाधिकृत व्यक्तियों को फैक्ट्री परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए । लोडिंग और अनलोडिंग वाहनों को  आवागमन के समय  सैनिटाइजेशन किया जाएगा।फैक्ट्रियों के परिसर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाए । कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित फैक्ट्री परिसर को सीज किया जाएगा साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।सभी उद्यमियों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए फैक्ट्री संचालन का भरोसा दिलाया।

 उद्योग मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार सिंघल, महामंत्री विनोद शर्मा, करौली उद्योग मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता,महामंत्री कृष्णकांत महेंद्र  गोपाल शर्मा, विष्णु जिंदल, हिण्डौन स्लेट के श्याम गुप्ता,  , महेश गुप्ता, महेश धाकड़, रीको प्रवक्ता प्रवक्ता एम.इकबाल बबलू ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं पूर्ण भरोसा दिलाया कि कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए फैक्ट्रियों का संचालन किया जाएगा।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...